महंगी हो गई एमजी की ये नई एसयूवी, लाॅन्च के एक साल के भीतर दो बार बढ़ी कीमत; जानें क्या है नई कीमत

एमजी मोटर ने लॉन्च के केवल एक साल के भीतर ही एस्टर एसयूवी (MG Astor SUV) की कीमत में दो बार इजाफा कर दिया है। कंपनी ने एस्टर की कीमत में 10,000 रुपये का इजाफा किया है जो कि वेरिएंट के अनुसार किया गया है। बता दें कि एमजी एस्टर अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी है जो एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों से लैस है।

महंगी हो गई एमजी की ये नई एसयूवी, लाॅन्च के एक साल के भीतर दो बार बढ़ी कीमत; जानें क्या है नई कीमत

एमजी एस्टर को आधिकारिक तौर पर भारत में 11 अक्टूबर, 2021 को लॉन्च किया गया था। इसे 9.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया था। हालांकि, अब इसकी कीमत 10.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो कि एंट्री लेवल स्टाइल 1.5-लीटर मैनुअल गियरबॉक्स के लिए है। वहीं टॉप ट्रिम सैवी 1.3-लीटर टर्बो ऑटोमैटिक की कीमत 18.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। अगर ऑन-रोड कीमत की बात करें तो, दिल्ली-एनसीआर में एस्टर 21 लाख रुपये की ऑन-रोड कीमत पर उपलब्ध होगी।

महंगी हो गई एमजी की ये नई एसयूवी, लाॅन्च के एक साल के भीतर दो बार बढ़ी कीमत; जानें क्या है नई कीमत

इस साल जून में कंपनी ने एस्टर की कीमत में वेरिएंट के अनुसार 30,000 रुपये से 40,000 रुपये तक की वृद्धि की थी। एमजी एस्टर 5 ट्रिम में 11 वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। इस एसयूवी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। पहला इंजन 110 बीएचपी की पॉवर के साथ 144 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, जबकि दूसरा इंजन 140 बीएचपी की पॉवर के साथ 220 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजन के साथ, 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध कराया गया है।

महंगी हो गई एमजी की ये नई एसयूवी, लाॅन्च के एक साल के भीतर दो बार बढ़ी कीमत; जानें क्या है नई कीमत

एमजी एस्टर फीचर्स के मामले में अपने सेगमेंट की सबसे आधुनिक एसयूवी है। यह अलग-अलग वेरिएंट में 80 कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है। यह एसयूवी ऑटोनोमस लेवल-2 तकनीक की भी पेशकश करती है, जो अभी तक भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में मौजूद किसी भी दूसरी कार में उपलब्ध नहीं है। यह एक एडवांस ऑटोमैटिक (स्वचालित) तकनीक है जो ड्राइव करते समय कार को अपने आप नियंत्रित करती है।

महंगी हो गई एमजी की ये नई एसयूवी, लाॅन्च के एक साल के भीतर दो बार बढ़ी कीमत; जानें क्या है नई कीमत

इस एसयूवी में एक पर्सनल एआई असिस्टेंट (Personal AI Assistant) भी दिया गया है जो एक छोटा रोबोट है जिसे केबिन के अंदर डैशबोर्ड पर लगाया गया है। इस रोबोट में एक छोटा स्क्रीन दिया गया है जो रोबोट के एक्सप्रेशन को दर्शाता है।

महंगी हो गई एमजी की ये नई एसयूवी, लाॅन्च के एक साल के भीतर दो बार बढ़ी कीमत; जानें क्या है नई कीमत

यह आवाज के जरिए ड्राइवर को पहचानता है और वॉइस कमांड पर काम करता है। यह एआई सिस्टम वॉयस कमांड के आधार पर दुनियाभर की जानकारियां और खबरें उपलब्ध कराता है, साथ में कार के अंदर बैठे लोगों का मनोरंजन भी करता है।

महंगी हो गई एमजी की ये नई एसयूवी, लाॅन्च के एक साल के भीतर दो बार बढ़ी कीमत; जानें क्या है नई कीमत

सेफ्टी फीचर्स में भी एमजी एस्टर कहीं से भी पीछे नहीं है। एस्टर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), एचएचसी (हिल होल्ड कंट्रोल), एचडीसी (हिल डिसेंट कंट्रोल), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महंगी हो गई एमजी की ये नई एसयूवी, लाॅन्च के एक साल के भीतर दो बार बढ़ी कीमत; जानें क्या है नई कीमत

इसके अलावा एसयूवी में ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, सिक्योरिटी अलार्म, रियर डिफॉगर, हीटेड ओआरवीएम और अल्ट्रा-हाई स्टील केज बॉडी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg astor price hiked upto rs 50000 new list details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X