Mercedes Maybach S-Class भारत में 3 मार्च को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स व इंजन

Mercedes Maybach S-Class को भारतीय बाजार में 3 मार्च को लॉन्च किया जाना है। यह कंपनी की दूसरी जीएलएस मॉडल होने वाली है, इसे वर्तमान में ग्लोबल बाजार में बेचा जा रहा था। कंपनी इसे वी8 व वी12 इंजन विकल्प में उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही इस मेबैक में ढेर सारे फीचर्स व इंजन के साथ लाया जाना है, कंपनी की यह भारतीय बाजार में फ्लैगशिप मॉडल होने वाली है।

Mercedes Maybach S-Class भारत में 3 मार्च को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स व इंजन

इसके एस 680 4मेटिक में वी12 इंजन लगाया गया है जो आल व्हील ड्राइव के साथ आता है। यह इंजन 612 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है जिस वजह से सिर्फ 4.5 सेकंड में 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है तथा 250 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर लेता है। वहीं एस 580 में वी8 आठ सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 503 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है।

Mercedes Maybach S-Class भारत में 3 मार्च को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स व इंजन

इस इंजन की मदद से यह कार 4.4 सेकंड में 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है, वहीं यह 250 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। मेबैक एस-क्लास में अलग तरह का लुक व क्रोम फ्लैप और सिग्नेचर ग्रिल दिया गया है। इसमें सी पिलर में क्वाटर लाइट दिया गया है और इसपर मेबैक ब्रांड का लोगो दिया गया है। इसके इंटीरियर पर इलेक्ट्रिक तरीके से चलने वाली दरवाजें दिया गया है।

Mercedes Maybach S-Class भारत में 3 मार्च को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स व इंजन

इसके साथ ही इसमें रिक्लाइंग चेयर, मसाज फंक्शन के साथ, पीछे में लेग रेस्ट व फोल्डिंग टैबलेट, इलेक्ट्रिक सीट बेल्ट रिमाइंडर आदि दिया गया है। इसका डैशबोर्ड, सेंट्रल कंसोल व आर्मरेस्ट एक ही यूनिट में जुड़ा हुआ है और फ्लोटिंग इफेक्ट दिया गया है। इसमें कुल पांच डिस्प्ले दिया गया है, इसमें 12 इंच ओएलईडी सेंटर डिस्प्ले, 12।3 इंच 3डी ड्राइवर डिस्प्ले भी शामिल है।

पिछले साल लायी गयी है मेबैक जीएलएस600

पिछले साल लायी गयी है मेबैक जीएलएस600

इस लग्जरी एसयूवी में 4.0 लीटर वी8 इंजन लगाया गया है जो 542 बीएचपी का पॉवर व 730 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है, इसमें 9जी ट्रौनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। यह ईक्यू बूस्ट स्टार्टर जनरेटर से जुड़ा हुआ है जो सिर्फ कुछ ही समय के लिए अतिरिक्त 21 बीएचपी व 249 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है।

Mercedes Maybach S-Class भारत में 3 मार्च को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स व इंजन

नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके बड़े व बोल्ड डिजाईन की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए भारी क्रोम इन्सर्ट का उपयोग किया गया है, इसमें मेबैक रेडिएटर ग्रिल, 22 इंच व 23 इंच के स्पोक अलॉय व्हील, डी पिलर पर मेबैक ब्रांड लोगो दिया गया है। आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 5,207 मिमी, चौड़ाई 1,956 मिमी तथा 3,135 मिमी का व्हीलबेस रखा गया है।

Mercedes Maybach S-Class भारत में 3 मार्च को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स व इंजन

इसे 4 व 5 सीटर केबिन विकल्प में लाया गया है. इसके 4-सीटर वर्जन में फिक्स्ड सेंटर कंसोल के साथ आती है जिसमें शैम्पेन स्टोर करने के लिए रेफ्रिजरेटर दिया गया है. 4 सीटर व 5 सीटर दोनों ही वर्जन में पीछे रिक्लाइनिंग सीट्स मिलती है। इसमें 12.3 इंच का एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बर्मिस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, एलईडी ऑप्टिकल फाइबर एम्बिंट लाइटिंग, नप्पा लेदर का डैशबोर्ड में उपयोग किया गया है।

Mercedes Maybach S-Class भारत में 3 मार्च को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स व इंजन

साथ ही पैनारोमिक स्लाइडिंग सनरूफ, मसाज सीट, फोल्डिंग टेबल व रेफ्रिजरेटर दिया गया है। नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 ई-एक्टिव बॉडी कंट्रोल सस्पेंसन सिस्टम का उपयोग करती है, आपके कम्फर्ट को बेहतर करने के लिए इसमें कैमरा दिया गया है जो रोड को स्कैन करती है और उस हिसाब से सस्पेंसन एडजस्ट करती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Mercedes Maybach S-Class पूर्ण रूप से लग्जरी भरी होने वाली है और कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख की जानकारी दे दी है। कंपनी की पहली मेबैक को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी अब ऐसे में देखना होगा इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes maybach s class india launch 3rd march details
Story first published: Monday, February 14, 2022, 14:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X