Mercedes Benz EQXX: ये इलेक्ट्रिक कार है सबका बाप! रेंज जानकर चकरा जाएगा सर, भारत में हुई पेश

Mercedes Benz Vision EQXX: मर्सिडीज-बेंज ने आखिरकार भारत में अपनी सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Mercedes Benz Vision EQXX (मर्सिडीज-बेंज विजन ईक्यूएक्सएक्स) इलेक्ट्रिक कार की जिसकी रेंज 1,000 किलोमीटर से भी अधिक है और लॉन्चिंग के बाद ये देश की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी।

दरअसल, कंपनी ने एक ग्लोबल प्रीमियर के दौरान इस कार को भारत में पेश किया है। जिसका मतलब है कि आने वाले समय में ये कार भारत में भी लॉन्च हो सकती है।

1

Mercedes Benz Vision EQXX कंपनी की फ्यूचर तकनीक पर आधारित है। इसमें भविष्य से प्रेरित डिजाइन लैंग्वेज और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह पूरी तरह से एयरोडायनामिक है जिसके वजह से इसकी बैटरी एफिशिएंसी 95% है। यानी इसमें केवल 5% ऊर्जा का क्षरण होता है।

1200 किलोमीटर की रेंज

मर्सिडीज ने इस इलेक्ट्रिक कार में 100 kW की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है। इससे इस कार को फुल चार्ज पर 1,200 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं, कार में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 245 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है।

Mercedes Benz EQXX

बैटरी की अधिक क्षमता होने के बावजूद इसका आकर छोटा है। यह अपने क्षमता के अन्य बैटरी से आकर में लगभग आधी है। इस वजह से कार की बैटरी 100 किलोवॉट प्रति किलो की सबसे अधिक एनर्जी डेंसिटी प्रदान करती है।

कार में लगे हैं सोलर पैनल

इस कर की एक और खासियत है कि ये चलते-चलते भी चार्ज हो सकती है। कार की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं जिससे ड्राइविंग के दौरान भी यह धूप से चार्ज होती रहती है। केवल सोलर चार्जिंग की मदद से इसे 25 किलोमीटर की रेंज मिलती है। Vision EQXX 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में केवल 8.7 kWh बिजली की खपत करती है।

3

140 किमी/घंटा की टॉप स्पीड

एक टेस्ट के दौरान Vision EQXX की टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा रिकॉर्ड की गई है। EQXX का वजन 1,750 किलोग्राम है जो एक सामान्य चार सीटर सेडान से हल्का है।

मर्सिडीज-बेंज, टेस्ला और नीयो जैसी कंपनियां सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारों की रेस में उतर चुकी हैं। कंपनियों का मानना है कि हाई रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें कम रेंज और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की चिंता को समाप्त करेगी और इन्हें भी पेट्रोल कारों की तरह सामान्य तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes benz vision eqxx unveiled in india range battery features
Story first published: Tuesday, December 13, 2022, 15:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X