Mercedes-Benz शुरू करने वाली है एक नया ब्रांड, इसके तहत बनेंगी अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव कार्स

Mercedes-Benz ने Mythos नाम से एक नया सब-ब्रांड लॉन्च करने की घोषणा की है। नया Mythos उप-ब्रांड "Mercedes-Benz के सबसे समर्पित उत्साही और संग्राहकों" के लिए कम मात्रा में विशेष वाहनों का उत्पादन करेगा। नए उप-ब्रांड की शुरूआत साल 2019 और साल 2026 के बीच Mercedes-Benz की टॉप-एंड वाहन बिक्री को 60% तक बढ़ाने में मदद करने के लिए है।

Mercedes-Benz शुरू करने वाली है एक नया ब्रांड, इसके तहत बनेंगी अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव कार्स

नई Mythos Series को Mercedes-Maybach लाइन-अप के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। नई Mythos Series का पहला उत्पाद Mercedes-AMG SL पर आधारित ओपन-रूफ स्पीडस्टर मॉडल होने वाला है। नया Mythos स्पीडस्टर एस्टन मार्टिन, फेरारी और मैकलारेन के समान उत्पादों को टक्कर देगा।

Mercedes-Benz शुरू करने वाली है एक नया ब्रांड, इसके तहत बनेंगी अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव कार्स

Mercedes-Benz ने कहा कि वह महंगे मॉडल के उत्पादन को प्राथमिकता देगी और इस दशक के मध्य तक 14 प्रतिशत के ऑपरेटिंग मार्जिन का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी अपने कुल निवेश का 75 प्रतिशत इन उच्च-मार्जिन वाले लक्जरी वाहनों के विकास की ओर भी लगाएगी।

Mercedes-Benz शुरू करने वाली है एक नया ब्रांड, इसके तहत बनेंगी अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव कार्स

Mercedes-Benz ने यह भी कहा कि आगे जाकर, यह तीन अलग-अलग श्रेणियों पर ध्यान केंद्रित करेगी। इन श्रेणियों में से पहली AMG, Maybach, सबसे महंगी EQ-बैज ईवी और S-Class, GLS और G-Class के सभी डेरिवेटिव से युक्त टॉप-एंड लक्जरी मॉडल है।

Mercedes-Benz शुरू करने वाली है एक नया ब्रांड, इसके तहत बनेंगी अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव कार्स

दूसरी कैटेगरी कोर लग्जरी है, जिसमें C-Class और E-Class मॉडल और उनके डेरिवेटिव शामिल हैं। वहीं तीसरी कैटेगरी की बात करें तो इस कैटेगरी में कंपनी कुल चार मॉडल करने वाली है। हालांकि मौजूदा समय में इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इस कैटेगरी में किस प्रकार के मॉडल होंगे।

Mercedes-Benz शुरू करने वाली है एक नया ब्रांड, इसके तहत बनेंगी अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव कार्स

बता दें कि Mercedes Benz ने इसी माह भारतीय बाजार में अपनी 2022 Mercedes Benz C-Class को लॉन्च किया है। कंपनी ने 2022 Mercedes C-Class को 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है और भारत में इस लक्जरी सेडान को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनमें C 200, C 200d और C 300d शामिल हैं।

Mercedes-Benz शुरू करने वाली है एक नया ब्रांड, इसके तहत बनेंगी अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव कार्स

जहां कंपनी ने इसके C 200 वेरिएंट को 55 लाख रुपये की कीमत पर उतारा है, जो सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आता है, वहीं दूसरी ओर C 200d और C 300d को कंपनी ने 56 लाख रुपये और 61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है और ये दोनों वेरिएंट डीजल इंजन के साथ आते हैं।

Mercedes-Benz शुरू करने वाली है एक नया ब्रांड, इसके तहत बनेंगी अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव कार्स

2022 Mercedes C-Class की लंबाई 4,751 मिमी, चौड़ाई 1,820 मिमी और ऊंचाई 1,438 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,865 मिमी का रखा गया है। 2022 Mercedes C-Class की डिजाइन इंस्परेशन कंपनी की बड़ी S-Class Limousine से ली गई है, जिसे इसके चाहने वालों द्वारा 'बेबी एस-क्लास' के तौर पर पुकारा जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes benz starting new sub brand mythos for ultra exclusive cars details
Story first published: Friday, May 20, 2022, 17:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X