Just In
- 40 min ago
महिंद्रा स्कार्पियो-एन का इंतजार अब हुआ खत्म, आज से ले सकते है देश भर में टेस्ट ड्राइव
- 1 hr ago
अब कम रेंज की झंझट होगी खत्म, आ रही है लंबी रेंज वाली Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
- 2 hrs ago
Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला
- 2 hrs ago
जून बिक्री 2022: इलेक्ट्रिक कारों में नेक्सन ईवी ने मारी बाजी, जानें सबसे अधिक बिकने वाली कारें
Don't Miss!
- News
शिवसेना का बागियों को तंज, 'बीजेपी खुद गिरा देगी सरकार, होंगे मध्यावधि चुनाव'
- Movies
अक्षय कुमार ने राजनीति में शामिल होने की अपनी योजनाओं के बारे में कहा, 'फिल्में बनाकर ही खुश हूं'
- Technology
ये हैं टॉप 5 बेस्ट वायरलेस ईयरफोन जिनकी कीमत हैं 1499 रुपए से भी कम
- Education
Bihar STET Syllabus Eligibility बिहार एसटीईटी परीक्षा पैटर्न बदला, देखें नया सिलेबस
- Lifestyle
July Festivals Calendar 2022: जुलाई में पड़ने वाले व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट देखें यहां
- Finance
Rakesh Jhunjhunwala Birthday : 5 हजार रु को बना दिया 39500 करोड़ रु, ऐसा रहा सफर
- Travel
बिहार स्थित अद्भुत वॉटरफॉल, जरूर करें सैर
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
मर्सिडीज-बेंज ने साल की पहली तिमाही में दर्ज की जबरदस्त बिक्री, सेडान कारों की मांग सबसे ज्यादा
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में अब तक की सबसे बेहतर तिमाही बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने जनवरी से मार्च 2022 तक 4,022 यूनिट कारों की डिलीवरी के साथ इस तिमाही में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज कराई। कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में 4,000 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी, जो कि कंपनी की सबसे अधिक बिक्री थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में उसकी सेडान और एसयूवी कारों की सबसे अधिक मांग है।

इस साल की पहली तिमाही में मर्सिडीज-बेंज की E-Class सेडान कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल थी, वहीं एसयूवी मॉडलों में GLC और GLE को ग्राहकों ने सबसे अधिक पसंद किया। वहीं इस दौरान कंपनी की प्रीमियम AMG और सुपर लग्जरी मॉडलों की मांग 35 फीसदी तक बढ़ गई।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा कि कंपनी अगली तिमाही (अप्रैल-जून) में भी अपनी लग्जरी और प्रीमियम कारों की पेशकश जारी रखेगी। भारतीय बाजार के इतिहास में सबसे अधिक सेल्स को दर्ज करने के साथ कंपनी अब पहले से अधिक आत्मविश्वास के साथ काम कर रही है और उम्मीद है कि अगली तिमाही में बिक्री का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

मर्सिडीज-बेंज इस महीने से अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। लग्जरी कार निर्माता ने पहले की बताया था कि वह अप्रैल 2022 से अपनी कारों में कीमत में 3 फीसदी की वृद्धि कर सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि नए साल की शुरुआत के बाद से कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में दूसरी बार इजाफा किया है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक होगा। मर्सिडीज-बेंज ने मूल्य वृद्धि का कारण इनपुट लागत में लगातार हो रही बढ़ोतरी को बताया है। कंपनी ने कहा है कि कीमत वृद्धि का ग्रहकों पर मामूली असर होगा।

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में 3 मार्च को अपनी फ्लैगशिप सेडान, मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास लिमोजिन (Mercedes Maybach S-Class Limousine) को लॉन्च किया था। यह भारत में दो ट्रिम्स S680 4Matic और S580 4Matic में पेश की गई है, जिसकी कीमत क्रमशः 3.2 करोड़ रुपये और 2.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय गई है। Maybach S-Class मर्सिडीज की रेगुलर S-Class सेडान से ज्यादा प्रीमियम है और उससे ऊपर के लग्जरी सेगमेंट में पेश की गई है।

Maybach S-Class S680 4Matic को सीबीयू (CBU) रूट के माध्यम से भारत लाया जा रहा है, जबकि S580 4Matic का उत्पादन कंपनी अपने चाकन (पुणे) स्थित प्लांट में कर रही है। कंपनी ने लॉन्च के पहले बुकिंग शुरू कर दी थी और 2023 तक के लिए इसकी सभी यूनिट्स पूरी तरह बिक चुकी हैं।