Just In
- 11 hrs ago
टोयोटा ने बढ़ा दी हईराइडर एसयूवी की कीमतें, बाजार में चल रही है भारी डिमांड
- 12 hrs ago
चालान का पेमेंट करने की मची होड़, वेबसाइट ही हो गई क्रैश; जानें मामला
- 1 day ago
टाटा की कारों को अपना बनाने का शानदार मौका, मिल रहा गजब का डिस्काउंट
- 1 day ago
मारुति ने जापानी राजदूत को गिफ्ट में दी ये लेटेस्ट कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 28 किलोमीटर
Don't Miss!
- News
Varanasi पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- यूपी में दलित पिछड़ों का रहना मुश्किल
- Finance
अजब-गजब : 18वें बर्थडे पर पहली बार खरीदा लॉटरी टिकट और जीत लिए 3 अरब रु
- Movies
कंगना का बड़ा आरोप- स्टार कपल कर रहा है मेरी जासूसी, कुछ हुआ तो इनकी नन्ही सी बेटी को...
- Technology
OnePlus Pad में होगा मैग्नेटिक कीबोर्ड,जाने कीमत और लॉन्च डेट
- Lifestyle
पीरियड्स और एनीमिया के लिए फायदेमंद है सुक्कू कॉफी, जानिए इसके अन्य हेल्थ बेनिफिट्स
- Education
विदेश में वारगेम में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिल पायलट बनीं अवनि चतुर्वेदी
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
मर्सिडीज-बेंज 2 दिसंबर को भारत में जीएलबी और ईक्यूबी एसयूवी करेगी लॉन्च, बुकिंग इतने रुपये से शुरू
मर्सिडीज-बेंज दिसंबर में भारत में दो नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बताया है कि वह मर्सिडीज-बेंज जीएलबी (Mercedes-Benz GLB) और इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूबी (ईक्यूबी) को 2 दिसंबर देश में लॉन्च करेगी। जीएलबी कंपनी की कारों के लाइन-अप में जीएलए एक कॉम्पैक्ट लग्जरी सात-सीटर एसयूवी है। वहीं ईक्यूबी, लग्जरी ईवी सेगमेंट में पहली सात-सीटर एसयूवी होगी। ईक्यूबी कंपनी के इलेक्ट्रिक लाइन-अप में ईक्यूसी के बाद सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार भी होगी।

इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। दोनों मर्सिडीज-बेंज जीएलबी और एसयूवी ईक्यूबी की बुकिंग कीमत 1.5 लाख रुपये है। इच्छुक ग्राहक इन दोनों ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

बता दें की ईक्यूबी भारत में मर्सिडीज-बेंज की तीसरी पेशकश होगी। इसके पहले कंपनी ने ईक्यूबी एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ और ईक्यूएस 580 4मैटिक लॉन्च कर चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि ईक्यूबी शुरुआत में पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आने की उम्मीद है, लेकिन मांग को देखते हुए इसे स्थानीय रूप से असेंबल करके तैयार किया जा सकता है।

वैश्विक स्तर पर, ईक्यूबी इलेक्ट्रिक एसयूवी के कई वैरिएंट हैं। ईक्यूबी 250 सबसे अधिक सुलभ है जो 188 बीएचपी और 385 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करता है। ईक्यूबी 300 4मैटिक 225 बीएचपी की पावर और 390 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं टॉप-स्पेक ईक्यूबी 350 4मैटिक कार 288 बीएचपी और 520 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करती है। बैटरी विकल्पों में 330 किमी (WLTP साइकिल) रेंज के साथ 66.5 किलोवाट यूनिट शामिल है। जो एक बार चार्ज करने पर 391 किमी (WLTP साइकिल) रेंज देती है।

मर्सिडीज-बेंज जीएलबी की बात करें तो, ब्रांड की सात-सीटर लग्जरी एसयूवी युवाओं के लिए बहुत अच्छी है। इसमें पीछे की तरह एक अलग से सीट रो मिलती है। मॉडल को ऐसा डिजाइन गया है कि यह बेबी जीएलएस की तरह देती है और यह कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरी सात-सीटर एसयूवी भी होगी। जीएलबी मेक्सिको में मर्सिडीज के फीचर्स से सीबीयू के रूप में भी पहुंचेगा, इसलिए इसकी कीमतें थोड़ी सी प्रीमियम हो सकती हैं।

जीएलसी के 2,873 मिमी व्हीलबेस की तुलना में, जीएलबी 2,829 मिमी पर थोड़ा छोटा हो जाता है। केबिन डुअल स्क्रीन, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, लेदर स्टीयरिंग व्हील और बहुत कुछ के साथ जीएलए से बहुत से बहुत सी चीजें ली गई है। तीनों रो के साथ, GLB भी लगभग 150 लीटर की अच्छी बूट क्षमता के साथ आता है। पीछे की सीटों को फोल्ड करने से स्पेस बढ़कर 570 लीटर हो जाता है, जो जीएलसी से 20 लीटर ज्यादा है।

मर्सिडीज-बेंज जीएलबी में अधिक पावर मिलने की संभावना है, इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 220डी वैरिएंट पर 188 बीएचपी और 400 एनएम पीक टॉर्क के साथ 2.0-लीटर डीजल होगा। जीएलबी 200 पेट्रोल में 161 बीएचपी और 250न्यूटन मीटर पीक टॉर्क के साथ 2.0-लीटर मोटर भी मिलेगा, जबकि 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।