मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 600 किमी

जर्मनी की कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज भारत में एक और नई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की अगली इलेक्ट्रिक कार EQS इलेक्ट्रिक सेडान है जिसे भारत में 24 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। मर्सिडीज-बेंज EQS कंपनी की नई एस-क्लास सेडान के आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह भारत में मर्सिडीज-बेंज EQC के बाद कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 600 किमी

मर्सिडीज-बेंज ने पहले एक बयान में कहा था कि भारत में 2025-26 तक कुल बिक्री का 15-20 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिक वाहनों से आएगा। मर्सिडीज-बेंज EQS का लॉन्च कंपनी की इसी रणनीति का हिस्सा है। EQS के लॉन्च के साथ कंपनी भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 600 किमी

बता दें कि भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज का मुकाबला ऑडी, बीएमडब्लू, वोल्वो और पॉर्श जैसी कंपनियों की कारों से है। भारत में EQS के लॉन्च के साथ कंपनी का पहला लक्ष्य इस कार की बिक्री को बढ़ाना होगा। यह कार कंपनी के पुणे स्थित संयंत्र में स्थानीय तौर पर असेम्बल की जाएगी।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 600 किमी

शुरूआती तौर पर, यह कार सीबीयू (CBU) रूट के माध्यम से भारत में लाई जाएगी, जिसके बाद स्थानीय तौर पर असेम्बल होने वाली EQS 580 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी EQS को दो वेरिएंट - EQS 450+ और EQS 580 4मैटिक में बेचने वाली है। दोनों वेरिएंट की कीमत, पॉवर और रेंज अलग-अलग होने वाले हैं।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 600 किमी

मिलेगी 600 किलोमीटर की रेंज

ईक्यूएस (EQS) कंपनी ने दूसरी लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक कार है जिसकी रेंज 600 किलोमीटर होने वाली है। दोनों वेरिएंट में 108.7 किलोवाट ऑवर की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। EQS 450+ बेस वैरिएंट है, इसमें में पिछले एक्सेल में इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। यह कार 324 बीएचपी पॉवर और 550 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 600 किमी

EQS 580 4मैटिक टॉप वैरिएंट है और इसे 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। इस मॉडल के दोनों एक्सेल पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। यह मॉडल 509 बीएचपी पॉवर और 828 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है। यह कार केवल 4.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 600 किमी

EQS का है यूनिक डिजाइन

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस को एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है जिससे इसपर हवा का दबाव कम होता है और इसे अधिक रेंज मिलती है। मर्सिडीज ने इस एसयूवी में नए एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन का इस्तेमाल किया है। यह हाइपरस्क्रीन तीन अलग-अलग स्क्रीन को जोड़कर एक विशाल स्क्रीन बनाता। यह स्क्रीन डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला है। एमबीयूएक्स स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटरटेनमेंट सिस्टम दोनों के रूप में काम करता है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 600 किमी

बेहद कम समय में होती है चार्ज

चार्जिंग की बात करें, तो यह एसयूवी फास्ट चार्जर की मदद से केवल 35 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस की बिक्री सबसे पहले यूरोपीय और अमेरिकी बाजार में शुरू होगी। इसके बाद ईक्यूई, ईक्यूएस और ईक्यूई के क्रॉसओवर मॉडलों को लाया जाएगा। इन सभी इलेक्ट्रिक कारों को मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है, जिनमें व्हीलबेस और बैटरीपैक भी एक जैसे होंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes benz eqs to launch on 24th august details
Story first published: Thursday, July 21, 2022, 16:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X