Mercedes EQS SUV को 19 अप्रैल को किया जाएगा पेश, इंटीरियर की जानकारी आई सामने

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के चलते लग्जरी कार निर्माता कंपनियां भी इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं और इसी के चलते कंपनियां बाजार में नए मॉडलों को उतार रही है। Mercedes-Benz भी इन्हीं लग्जरी कार निर्माताओं में से एक है। आज से करीब एक साल पहले Mercedes-Benz ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान Mercedes EQS EV को पेश किया था।

Mercedes EQS SUV को 19 अप्रैल को किया जाएगा पेश, इंटीरियर की जानकारी आई सामने

अब Mercedes-Benz ने अपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान के समकक्ष इलेक्ट्रिक SUV Mercedes EQS SUV के इंटीरियर का खुलासा किया है। ताजा जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक SUV को आगामी 19 अप्रैल को पेश किया जाएगा, जो 2022 बीजिंग मोटर शो के उद्घाटन से सिर्फ दो दिन पहले होगा।

Mercedes EQS SUV को 19 अप्रैल को किया जाएगा पेश, इंटीरियर की जानकारी आई सामने

Mercedes EQS SUV कंपनी की EQS सेडान के साथ अपने EVA2 प्लेटफॉर्म को साझा करती है। ऐसे में इस एसयूवी की व्यावहारिकता के साथ-साथ सेडान की लग्जरी भी देखने को मिलती है। आगामी EQS SUV में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल दूसरी पंक्ति का इस्तेमाल किया जाएगा।

Mercedes EQS SUV को 19 अप्रैल को किया जाएगा पेश, इंटीरियर की जानकारी आई सामने

इसके अलावा इसमें तीसरी पंक्ति की सीटिंग को एक विकल्प के तौर पर दिया जाएगा। इस SUV में सेडान की तकनीक भी शामिल की गई है। इसमें 56-इंच MBUX हाइपरस्क्रीन जिसमें एक स्क्रीन के रूप में पूरे डैशबोर्ड को शामिल किया गया है और डिजिटलाइजेशन पर अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है।

Mercedes EQS SUV को 19 अप्रैल को किया जाएगा पेश, इंटीरियर की जानकारी आई सामने

इस कार में अगले यात्रियों के लिए 12.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें पैसेंजर इंटरनेट का इस्तेमाल कर ब्राउजिंग कर सकते हैं। इसके अलावा कार के अंदर एक कैमरा दिया जाएगा, जोकि यह पता लगा सकता है कि ड्राइवर स्क्रीन को देख रहा है या नहीं और उसके अनुसार इसे धीमा कर देता है।

Mercedes EQS SUV को 19 अप्रैल को किया जाएगा पेश, इंटीरियर की जानकारी आई सामने

हमेशा की तरह Mercedes-Benz ने केबिन के अंदर लेदर और वुड का भरपूर इस्तेमाल किया है, जिससे इसके अंदर एक शानदार एहसास मिलता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार के अंदर सात अलग-अलग रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग प्रदान की है और पीछे की सीट के मनोरंजन पैकेज का विकल्प भी दिया है।

Mercedes EQS SUV को 19 अप्रैल को किया जाएगा पेश, इंटीरियर की जानकारी आई सामने

Mercedes-Benz EQS SUV के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने फिलहाल इसका पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। हालांकि फिर भी बता दें कि इस SUV का निर्माण कंपनी द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका के अलबामा में टस्कलोसा में किया जाएगा, जिसमें बैटरी की आपूर्ति इस क्षेत्र में अपने संयंत्र द्वारा की जाएगी।

Mercedes EQS SUV को 19 अप्रैल को किया जाएगा पेश, इंटीरियर की जानकारी आई सामने

सवाल यह उठता है कि क्या इस इलेक्ट्रिक SUV को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। तो हम आपको बता दें कि Mercedes-Benz ने हाल ही में S-Class Maybach को लॉन्च किया था और घोषणा की है कि वह भारत में प्रमुख EQS सेडान का निर्माण करेगी। हालांकि फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है कि EQS SUV को भारत में बनाया जाएगा या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes benz eqs suv set to be unveiled on 19 april interior revealed details
Story first published: Thursday, March 17, 2022, 10:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X