भारत में बनाएगी जाएगी मर्सिडीज-बेंज की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, एक बार के चार्ज पर चलेगी 600Km

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) जल्द ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान (Electric Sedan) को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने खुलासा किया है कि वह इस साल भारत में ईक्यूएस (Mercedes-Benz EQS) को लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन पुणे के चाकन प्लांट में शुरू करने वाली है। हालांकि, यह भारत में नाॅक्ड डाउन यूनिट (CKD) के रूप में लाई जाएगी और इसे स्थानीय तौर पर असेम्बल किया जाएगा। भारत में ईक्यूएस कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी और इसकी बिक्री इस साल की अंतिम तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

भारत में बनाएगी जाएगी मर्सिडीज-बेंज की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, एक बार के चार्ज पर चलेगी 600Km

दो वेरिएंट में होगी पेश

ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान को दो ट्रिम - EQS 450+ और EQS 580 4MATIC में उपलब्ध किया जाएगा। EQS 450+ बेस वैरिएंट है जिसमें रियर एक्सल पर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है और यह 328 बीएचपी की पॉवर और 568 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

भारत में बनाएगी जाएगी मर्सिडीज-बेंज की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, एक बार के चार्ज पर चलेगी 600Km

EQS 580 4MATIC एक ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) टॉप रेंज ट्रिम है जिसमें फ्रंट और रियर एक्सल दोनों पर इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यह कुल 516 बीएचपी की पॉवर और 855 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इलेक्ट्रिक कार केवल 4.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

भारत में बनाएगी जाएगी मर्सिडीज-बेंज की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, एक बार के चार्ज पर चलेगी 600Km

मिलेगी 600 किलोमीटर की रेंज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईक्यूएस (EQS) कंपनी ने दूसरी लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक कार है जिसकी रेंज लगभग 600 किलोमीटर तक होगी। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस को एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है जिससे इसपर हवा का दबाव कम होता है और इसे अधिक रेंज मिलती है।

भारत में बनाएगी जाएगी मर्सिडीज-बेंज की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, एक बार के चार्ज पर चलेगी 600Km

मर्सिडीज ने इस एसयूवी में नए एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन का इस्तेमाल किया है। यह हाइपरस्क्रीन तीन अलग-अलग स्क्रीन को जोड़कर एक विशाल स्क्रीन बनाता। यह स्क्रीन डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला है। एमबीयूएक्स स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटरटेनमेंट सिस्टम दोनों के रूप में काम करता है।

भारत में बनाएगी जाएगी मर्सिडीज-बेंज की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, एक बार के चार्ज पर चलेगी 600Km

बेहद कम समय में होती है चार्ज

चार्जिंग की बात करें तो ईक्यूएस में दी गई 107.8 kWh के लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करने के लिए दो तरह के चार्जर दिए गए हैं। पहला 11 kW का स्टैंडर्ड चार्जर है और दूसरा 22 kW का फास्ट चार्जर है जिसे कंपनी विकल्प के रूप में उपलब्ध करेगी। फास्ट चार्जर की मदद से यह कार केवल 35 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। साधारण 240 वोल्ट वॉल सॉकेट से इसे चार्ज होने में पूरे 11 घंटे लगते हैं।

भारत में बनाएगी जाएगी मर्सिडीज-बेंज की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, एक बार के चार्ज पर चलेगी 600Km

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस की बिक्री सबसे पहले यूरोपीय और अमेरिकी बाजार में शुरू होगी। इसके बाद ईक्यूई, ईक्यूएस और ईक्यूई के क्रॉसओवर मॉडलों को भारत लाया जाएगा। इन सभी इलेक्ट्रिक कारों को मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है, जिनमें व्हीलबेस और बैटरी पैक भी एक जैसे होंगे।

भारत में बनाएगी जाएगी मर्सिडीज-बेंज की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, एक बार के चार्ज पर चलेगी 600Km

इस साल लॉन्च करेगी 6 इलेक्ट्रिक मॉडल

आपको बता दें कि मर्सिडीज-बेंज ने पहले ही ईक्यू (EQ) रेंज के 6 अलग-अलग इलेक्ट्रिक मॉडलों को 2022 के अंत तक उतारने की घोषणा की थी। कंपनी ईक्यू ब्रांड के तहत ईक्यूए, ईक्यूबी, ईक्यूई और ईक्यूएस फ्लैगशिप सेडान को लाएगी। यही नहीं, कंपनी 2025 तक 25 नए प्लग-इन हाइब्रिड मॉडलों को भी लाने वाली है। कंपनी इन कारों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के हिसाब से लॉन्च करेगी।

भारत में बनाएगी जाएगी मर्सिडीज-बेंज की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, एक बार के चार्ज पर चलेगी 600Km

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस कंपनी के एस-क्लास सेडान का इलेक्ट्रिक वर्जन है और इसे ईक्यू सीरीज में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस का निर्माण जर्मनी के स्प्रिंगफील्ड के प्लांट में किया जाएगा और इसे 2022 के मध्य में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes benz eqs production to start soon in india details
Story first published: Friday, May 6, 2022, 16:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X