मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई के इंटीरियर का हुआ खुलासा, अक्टूबर में होगी लाॅन्च

जर्मन लग्जरी कार निर्माता, मर्सिडीज ने इस साल अक्टूबर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने वाली पांच सीटों वाली अपनी आगामी ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mercedes Benz EQE) के अंदरूनी हिस्सों का खुलासा किया है। इस कार के इंटीरियर में मर्सिडीज-बेंज की एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन दी गई है। इसे एक ग्लास पैनल पर तीन बड़े डिस्प्ले को मिलाकर तैयार किया गया है। इसमें अन्य ईक्यू मॉडल की तरह, बैकलिट इंटीरियर लाइटिंग भी देखने को मिलती है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई के इंटीरियर का हुआ खुलासा, अक्टूबर में होगी लाॅन्च

मर्सिडीज बेंज ईक्यूई सेडान के बहुउद्देश्यीय संस्करण को सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास हेडरूम, लेगरूम और एल्बो रूम के रूप में जाना जाता है। जहां तक ​​इसके केबिन डिजाइन का सवाल है, मर्सिडीज ने पारंपरिक और आधुनिक तत्वों के अच्छे मिश्रण के साथ एक अवांट-गार्डे आर्किटेक्चरल थीम पेश की है। डिस्प्ले के दोनों ओर टरबाइन डिजाइन के ऐसी वेंट्स दिए गए हैं जो सेंट्रल कंसोल के ऊपर भी हैं।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई के इंटीरियर का हुआ खुलासा, अक्टूबर में होगी लाॅन्च

मर्सिडीज-बेंज अपनी ईक्यूई एसयूवी के लिए विभिन्न रंग संयोजन पेश कर रही है, जिसमें वार्म, आधुनिक बालो ब्राउन के साथ टेक्नोइड-दिखने वाले नेवा ग्रे और बिस्के ब्लू/ब्लैक शामिल हैं।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई के इंटीरियर का हुआ खुलासा, अक्टूबर में होगी लाॅन्च

इसके अतिरिक्त, कार निर्माता ने यह भी पुष्टि की है कि "लकड़ी की गर्मी और असली एल्यूमीनियम की तकनीकी ठंडक" के साथ नया हाइब्रिड ट्रिम एसयूवी के केबिन के अंदर प्रदर्शित किया जाएगा।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई के इंटीरियर का हुआ खुलासा, अक्टूबर में होगी लाॅन्च

मर्सिडीज ने ईक्यूई एसयूवी के पावरट्रेन के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के मुताबिक, आगामी एसयूवी को सेडान संस्करण में मिलने वाला पॉवरट्रेन दिया जा सकता है। इसमें 90kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता होता है। इसमें रियर एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की संभावना है, जो एंट्री लेवल मॉडल पर 284 बीएचपी की पॉवर जनरेट करेगा।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई के इंटीरियर का हुआ खुलासा, अक्टूबर में होगी लाॅन्च

इंटीरियर के अलावा, EQE एसयूवी के पिछले हिस्से के स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि यह पूरी तरह से संलग्न ग्रिल और एलईडी लाइट बार के माध्यम से जुड़े हुए हेडलैम्प्स के साथ आएगा।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई के इंटीरियर का हुआ खुलासा, अक्टूबर में होगी लाॅन्च

फिलहाल, मर्सिडीज-बेंज भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EQS को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे भारत में 24 अगस्त को लॉन्च करेगी। मर्सिडीज-बेंज EQS कंपनी की नई एस-क्लास सेडान के आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह भारत में मर्सिडीज-बेंज EQC के बाद कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई के इंटीरियर का हुआ खुलासा, अक्टूबर में होगी लाॅन्च

मर्सिडीज-बेंज ने पहले एक बयान में कहा था कि भारत में 2025-26 तक कुल बिक्री का 15-20 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिक वाहनों से आएगा। मर्सिडीज-बेंज EQS का लॉन्च कंपनी की इसी रणनीति का हिस्सा है। EQS के लॉन्च के साथ कंपनी भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

बता दें कि भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज का मुकाबला ऑडी, बीएमडब्लू, वोल्वो और पॉर्श जैसी कंपनियों की कारों से है। भारत में EQS के लॉन्च के साथ कंपनी का पहला लक्ष्य इस कार की बिक्री को बढ़ाना होगा। यह कार कंपनी के पुणे स्थित संयंत्र में स्थानीय तौर पर असेम्बल की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes benz eqe interior revealed features details
Story first published: Wednesday, August 17, 2022, 17:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X