मर्सिडीज-बेंज ने नई सी-क्लास सेडान का उत्पादन किया शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास सेडान (2022 Mercedes-Benz C-Class) को बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने आगामी सी-क्लास का उत्पादन पुणे स्थित चाकन प्लांट में 27 अप्रैल से शुरू कर दिया है। वहीं, कंपनी 30 अप्रैल, 2022 तक कुछ विशेष ग्राहकों के लिए नए सेडान की बुकिंग ले रही है। शेष ग्राहकों के लिए बुकिंग 1 मई 2022 से शुरू होगी। नई सी-क्लास की बुकिंग के लिए ऑनलाइन या डीलरशिप के माध्यम से 50,000 रुपये की राशि चुकानी होगी।

मर्सिडीज-बेंज ने नई सी-क्लास सेडान का उत्पादन किया शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

10 मई को होगी लॉन्च

नई जनरेशन की बहुप्रतीक्षित मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 10 मई 2022 को भारत में लॉन्च की जाएगी और अपने फ्रैंचाइज पार्टनर नेटवर्क के साथ मर्सिडीज-बेंज इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। नई जनरेशन की सी-क्लास सेडान में उन्नत तकनीक का उपयोग किया गया है। इसका इंटीरियर नए तरह से डिजाइन किया गया है जो कि फ्लैगशिप एस-क्लास सेडान से काफी मिलता है।

मर्सिडीज-बेंज ने नई सी-क्लास सेडान का उत्पादन किया शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

मिलेंगे एस-क्लास सेडान के फीचर्स

मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास को छोटी एस-क्लास के नाम से जाना जाता है। यह डिजाइन के मामले में फ्लैगशिप सी-क्लास W223 से मिलता है और साइज के मामले में अपने पुराने मॉडल से बड़ा है। इसकी लम्बाई 4,793 मिमी, चौड़ाई 2,033 मिमी, ऊंचाई 1,446 मिमी और 2,865 मिमी का व्हीलबेस मिलता है।

मर्सिडीज-बेंज ने नई सी-क्लास सेडान का उत्पादन किया शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

इंटीरियर की बात करें तो, इस सेडान में अवंत-ग्रेड केबिन दिया गया है। इसमें स्प्लिट डिस्प्ले सेटअप लगाया गया है, जिसमें 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 11.9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा, इसमें स्टीयरिंग व्हील पर टच-कैपेसिटिव स्विच, अनक्लटर सेंटर कंसोल, नए एयर-कॉन वेंट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीट्स समेत अन्य सुविधाएं दी गई हैं।

मर्सिडीज-बेंज ने नई सी-क्लास सेडान का उत्पादन किया शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

बता दें कि कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सी-क्लास सेडान को चार सिलेंडर ऑप्शन C200, C300, C220d, C300d के साथ हाइब्रिड इंजन ऑप्शन C300e में बेचा जा रहा है। ये सभी इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। हालांकि, भारतीय बाजार में कंपनी नई सेडान को केवल पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में ही उपलब्ध करेगी।

मर्सिडीज-बेंज ने नई सी-क्लास सेडान का उत्पादन किया शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

कंपनी ने दर्ज की जबरदस्त बिक्री

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में अब तक की सबसे बेहतर तिमाही (जनवरी-मार्च) बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने जनवरी से मार्च 2022 तक 4,022 यूनिट कारों की डिलीवरी के साथ इस तिमाही में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज कराई है। कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में 4,000 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी, जो कि कंपनी की सबसे अधिक बिक्री थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में उसकी सेडान और एसयूवी कारों की सबसे अधिक मांग है।

मर्सिडीज-बेंज ने नई सी-क्लास सेडान का उत्पादन किया शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

इस साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में मर्सिडीज-बेंज की E-Class सेडान कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल थी, वहीं एसयूवी मॉडलों में GLC और GLE को ग्राहकों ने सबसे अधिक पसंद किया। वहीं इस दौरान कंपनी की प्रीमियम AMG और सुपर लग्जरी मॉडलों की मांग 35 फीसदी तक बढ़ गई।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes benz c class production starts launch soon details
Story first published: Wednesday, April 27, 2022, 17:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X