मारुति स्विफ्ट सीएनजी बनाम हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी: जाने कौन सी है बेहतर

मारुति स्विफ्ट सीएनजी बनाम हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी | हाल ही में मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट को सीएनजी अवतार में लाया है जिसकी कीमत 7.77 लाख रुपये रखी गयी है, इसे दो वैरिएंट के विकल्प में लाया गया है। ऐसे में स्विफ्ट सीएनजी अपने प्रतिस्पर्धी हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी के मुकाबले कहां टिकती है? हम आपके लिए दोनों सीएनजी मॉडल की तुलना लेकर आये हैं। आइये जानें

कीमत

कीमत

मारुति स्विफ्ट सीएनजी को दो वैरिएंट - वीएक्सआई व जेडएक्सआई में लाया गया है और इनकी कीमत क्रमशः 7.77 लाख रुपये व 8.45 लाख रुपये रखी गयी है। वहीं हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी की कीमत 7.16 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट के लिए 8.45 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में इसकी शुरूआती कीमत स्विफ्ट से थोड़ी कम है।

इंजन

इंजन

स्विफ्ट सीएनजी में कंपनी ने एडवांस 1.2 लीटर के-सीरीज, डडुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6,000 आरपीएम पर 77.49 पॉवर और 98.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं कंपनी का दावा है कि स्विफ्ट सीएनजी 30.90 किमी/किग्रा का माइलेज प्रदान करता है।

मारुति स्विफ्ट सीएनजी बनाम हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी: जाने कौन सी है बेहतर

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6000 आरपीएम पर 68 बीएचपी का पॉवर व 4000 आरपीएम पर 95 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। हुंडई का कहना है कि ग्रैंड10 नियोस सीएनजी 28 किमी/किग्रा का माइलेज प्रदान करता है।

फीचर्स

फीचर्स

स्विफ्ट के नए मॉडलों में कंपनी एलईडी प्रोजेक्टर लैंप और एलईडी स्टॉप लाइट दे रही है। इसमें अलॉय व्हील्स भी दिए गये है। स्विफ्ट सीएनजी में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड, 4.2 इंच का रंगीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री दिया गया है। मारुति स्विफ्ट सीएनजी में ड्यूल टोन और सिंगल टोन इंटीरियर का विकल्प मिलता है।

मारुति स्विफ्ट सीएनजी बनाम हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी: जाने कौन सी है बेहतर

वहीं हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस में प्रोजेक्टर हेडलाइट, क्रोम डोर हैंडल्स, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, लेदर वाली स्टीयरिंग व्हील, कूल्ड ग्लव बॉक्स, दूसरी पंक्ति पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट आदि दिया गया है। इसके साथ पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ स्मार्ट की, वायरलेस चार्जिंग, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले दिया गया है।

सेफ्टी

सेफ्टी

मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट के साथ ईएसपी, और पार्किंग सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। आई10 नियोस सीएनजी में सेफ्टी के लिए इम्मोबिलाइजर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, कई एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ड्राईवर व पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

सीएनजी मॉडल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में सभी बड़ी कंपनियां मौजूदा मॉडल्स को सीएनजी मॉडल ला रही है। बात करें इस तुलना की तो कीमत, फीचर्स के लिहाज से हुंडई आई10 बाजी मार जाती है लेकिन टॉप वैरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं तो दोनों बराबर लगती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti swift cng vs hyundai grand i10 nios cng comparison price features engine details
Story first published: Thursday, August 18, 2022, 10:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X