Just In
- 2 hrs ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 3 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 5 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 7 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
Asia Cup 2022: सुपर-4 में भारत ने की जीत से शुरुआत, जापान को 2-1 से हराया
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
नई अपडेटेड Maruti XL6 Facelift अप्रैल के अंत में हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव
स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India साल 2022 में एक और नया मॉडल पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साल 2022 में कंपनी नई अपडेटेड Maruti Suzuki Wagon R बजट हैचबैक को उतारने वाली है, जिसके बाद कंपनी अपने अगले महत्वपूर्ण उत्पाद को बाजार में उतारेगी। यह नई और अपडेटेड Maruti Suzuki XL6 होने वाली है।

इस अपडेटेड कार को अगले कुछ हफ्तों में बाजार में उतारा जा सकता है। जानकारी सामने आई है कि नई-फ्रेश Maruti Suzuki XL6 को हाल ही में एक डीलर स्टॉकयार्ड में देखा गया था, जिसे कंपनी ने सिल्वर फिनिश के साथ फिनिश किया है और इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स लगाए हैं।

इसके अलावा Maruti Suzuki XL6 के फ्रंट ग्रिल में भी थोड़ा सा संशोधन किया गया है, जो कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई 2022 Maruti Suzuki Baleno के अनुरूप हो सकता है। मौजूदा समय में Maruti XL6 ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी फॉग लैंप, क्रूज नियंत्रण और ऑटो-फोल्डिंग ORVMs के साथ आती है।

इसके अलावा इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंजन की बात करें तो Maruti Suzuki XL6 में 1.5-लीटर K15 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है। भारतीय बाजार में Maruti Suzuki XL6 Facelift लॉन्च होने के बाद MPV सेगमेंट में लेटेस्ट लॉन्च की गई, Kia Carens से मुकाबला करने वाली है।

बता दें कि आज ही Maruti Suzuki ने अपनी मार्च 2022 की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी मार्च 2022 की बिक्री बीते साल मार्च माह के मुकाबले गिर गई है। आंकड़ों की माने तो Maruti Suzuki ने मार्च 2022 में 1,33,861 यूनिट कारों की बिक्री की है।

जबकि बीते साल मार्च माह में कंपनी ने कुल 1,46,203 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। इस साल मार्च माह में कंपनी की बिक्री में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर पूरे वित्त वर्ष 2022 में हुई बिक्री की बात करें तो Maruti Suzuki की घरेलू बिक्री 13,31,558 यूनिट कारों की थी।

जबकि वित्त वर्ष 2021 में Maruti Suzuki ने घरेलू बाजार में 12,93,840 यूनिट्स की बिक्री थी। इस वित्त वर्ष कंपनी की बिक्री में 3 प्रतिशत की मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वित्त वर्ष 2022 में वाहनों के उत्पादन पर कुछ प्रभाव पड़ा है।