इस Maruti Brezza को 6 लाख रुपये लगाकर बनाया Range Rover Evoque, जानें क्या हुए बदलाव

Maruti Suzuki India की कॉम्पैक्ट-SUV Maruti Brezza भारतीय बाजार में बिकने वाली बेहतरीन कॉम्पैक्ट-SUVs में से एक है। अब तक हम आपको कई मॉडिफाइड Maruti Brezza के बारे में जानकारी दे चुके हैं। लेकिन यहां हम एक और मॉडिफाइड Maruti Brezza के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे मॉडिफाई करके Range Rover Evoque में बदला गया है।

इस Maruti Brezza को 6 लाख रुपये लगाकर बनाया Range Rover Evoque, जानें क्या हुए बदलाव

आपको बता दें कि जहां Maruti Vitara Brezza को लगभग 10 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है, जोकि इसके मिड-स्पेक वेरिएंट की है। लेकिन इसके बाद इस Maruti Vitara Brezza को Evoque-प्रेरित मॉडल में तब्दील करने के लिए करीब 6,00,000 रुपये खर्च किए हैं।

इस Maruti Brezza को 6 लाख रुपये लगाकर बनाया Range Rover Evoque, जानें क्या हुए बदलाव

तस्वीरों में देखकर यह साफ समझा जा सकता है कि इसमें किए अपग्रेड विशुद्ध रूप से केवल कॉस्मेटिक ही हैं और इस कॉम्पैक्ट-SUV के फ्रेम, इंजन और अन्य आंतरिक कम्पोनेंट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बदलावों की बात करें तो इसकी Brezza-विशिष्ट फ्रंट ग्रिल को हटा दिया गया है।

इस Maruti Brezza को 6 लाख रुपये लगाकर बनाया Range Rover Evoque, जानें क्या हुए बदलाव

इसकी जगह पर एक Range Rover Evoque-प्रेरित ब्लैक ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे मूल प्रोफ़ाइल मेकओवर में कोई कसर बाकी नहीं रहती है। इस कार में Evoque के जैसे ही हेडलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है और यहां तक ​​कि बम्पर भी अब समान डेटाइम रनिंग लाइट्स का इस्तेमाल करता है।

इस Maruti Brezza को 6 लाख रुपये लगाकर बनाया Range Rover Evoque, जानें क्या हुए बदलाव

Maruti Suzuki Vitara Brezza में स्ट्रेट-कट फेंडर है, जबकि यह विशिष्ट उदाहरण Evoque से प्रेरित घुमावदार फेंडर कट और बोनट डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नए अलॉय व्हील और रेड कलर के कैलिपर्स के साथ एक परिचित Brezza लुक को दर्शाता है।

इस Maruti Brezza को 6 लाख रुपये लगाकर बनाया Range Rover Evoque, जानें क्या हुए बदलाव

इसके अलावा इस Brezza की टेललाइट्स, फ्लैट बूट डोर और स्पोर्टी स्पॉइलर को भी Evoque के समान ही रखा गया है। इसके बूट एरिया को भी एक नया लुक दिया गया है। इस Brezza की छत और पिलर्स को ब्लैक कलर में रखा गया है, जबकि बम्पर के निचले आधे हिस्से पर सिल्वर स्किड प्लेट सपोर्टी लुक देता है, जिसमें ड्यूल एग्जॉस्ट ओपनिंग है।

इस Maruti Brezza को 6 लाख रुपये लगाकर बनाया Range Rover Evoque, जानें क्या हुए बदलाव

ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें किए गए मॉडिफिकेशन केवल एक्सटीरियर तक ही सीमित नहीं हैं, क्योंकि इसके इंटीरियर में अब सिल्वर डोर हैंडल, एयर वेंट और स्टीयरिंग व्हील इंसर्ट का इस्तेमाल किया गया है। इन इंसर्ट के अलावा कार के डैशबोर्ड, डोर कवर और सीटों पर रेड शेड का इस्तेमाल किया गया है।

इस Maruti Brezza को 6 लाख रुपये लगाकर बनाया Range Rover Evoque, जानें क्या हुए बदलाव

इस Maruti Brezza के इंटीरियर में Range Rover Evoque की झलक देखने को मिलती है, लेकिन इसके कम्पोनेंट्स वही रखे गए हैं, जो Maruti Vitara Brezza के स्टॉक मॉडल पर उपलब्ध हैं। इस कार में 1.3 लीटर, चार सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 90 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर अधिकतम टॉर्क का उत्पादन करता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car modifications
English summary
Maruti suzuki vitara brezza modified into range rover evoque details
Story first published: Monday, March 14, 2022, 12:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X