मारुति सुजुकी अगले दो माह में लॉन्च करेगी तीन नई कारें, देखें लिस्ट में कौन से मॉडल्स हैं शामिल

मारुति सुजुकी भारत में एक के बाद एक धमाका कर रही है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही नई जनरेशन मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को लॉन्च किया और अब मारुति ने हाल ही में अपनी आगामी ग्रैंड विटारा एसयूवी का खुलासा कर दिया है, जिसे सितंबर 2022 में बिक्री पर जाने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी ने एसयूवी सेगमेंट में कई नए मॉडल्स की योजना बनाई है।

मारुति सुजुकी अगले दो माह में लॉन्च करेगी तीन नई कारें, देखें लिस्ट में कौन से मॉडल्स हैं शामिल

इन उत्पादों में 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी और मारुति सुजुकी वाईटीबी कॉम्पैक्ट एसयूवी कूपे शामिल हैं। हालांकि इन दोनों मॉडलों को बाजार में साल 2024 तक उतारा जाएगा। इसके अलावा मारुति सुजुकी नेक्स्ट-जेनरेशन ऑल्टो हैचबैक और मारुति सुजुकी ईको वैन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

मारुति सुजुकी अगले दो माह में लॉन्च करेगी तीन नई कारें, देखें लिस्ट में कौन से मॉडल्स हैं शामिल

नई-जनरेशन मारुति सुजकी ऑल्टो को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और अब रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ऑल-न्यू ऑल्टो अगस्त में बाजार में उतारी जाएगी, वहीं नई-जेन मारुति ईको को सितंबर 2022 तक सड़कों पर उतारा जाएगा। तो चलिए आपको जल्द ही आने वाली इन कारों की कुछ डीटेल्स के बारे में।

मारुति सुजुकी अगले दो माह में लॉन्च करेगी तीन नई कारें, देखें लिस्ट में कौन से मॉडल्स हैं शामिल

2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो

नई जनरेशन मारुति सुजुकी ऑल्टो हैचबैक में बड़े बदलाव किए जाएंगे। इस मॉडल में ज्यादा एंगुलर रुख दिया जाएगा, जैसा कि हमने नई मारुति सुजुकी सेलेरियो में देखा है और इस कार को सुजुकी के मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसके साथ ही इसका आकार भी पहले से बड़ा होगा।

मारुति सुजुकी अगले दो माह में लॉन्च करेगी तीन नई कारें, देखें लिस्ट में कौन से मॉडल्स हैं शामिल

मारुति सुजुकी इसमें नया 1.0-लीटर K10C डुअलजेट पेट्रोल इंजन भी पेश कर सकती है, जो 67 बीएचपी की पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसका मौजूदा 796cc इंजन भी ऑफर पर बना रहेगा, लेकिन इसे लोवर वेरिएंट के लिए आरक्षित किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी अगले दो माह में लॉन्च करेगी तीन नई कारें, देखें लिस्ट में कौन से मॉडल्स हैं शामिल

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

ऑल-न्यू ग्रैंड विटारा अपने सेगमेंट में सबसे अधिक ईंधन कुशल एसयूवी होगी। यह देश में इंडो-जापानी ऑटोमेकर की सबसे महंगी और उन्नत एसयूवी भी होगी। इस कार को कुल 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा, जिनमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा+ शामिल हैं।

मारुति सुजुकी अगले दो माह में लॉन्च करेगी तीन नई कारें, देखें लिस्ट में कौन से मॉडल्स हैं शामिल

जेटा+ और अल्फा+ वेरिएंट इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजन विकल्प तक सीमित होंगे, जबकि अन्य वेरिएंट में स्मार्ट हाइब्रिड इंजन मिलेगा। नई 2022 मारुति ग्रैंड विटारा में सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन या टोयोटा के मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर गैसोलीन इंजन हो सकता है।

मारुति सुजुकी अगले दो माह में लॉन्च करेगी तीन नई कारें, देखें लिस्ट में कौन से मॉडल्स हैं शामिल

2022 मारुति सुजुकी ईको

नई-जनरेशन की मारुति सुजुकी ईको में पावर स्टीयरिंग सहित कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मौजूदा मॉडल के समान, नए मॉडल में भी 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, 73 बीएचपी की पावर और 101 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki upcoming cars in india grand vitara alto eeco details
Story first published: Thursday, July 21, 2022, 15:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X