Toyota-Maruti की नई SUV के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जाने कितनी होने वाली है पॉवर

कार निर्माता कंपनी Toyota दुनिया भर में इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और हाइड्रोजन पावरट्रेन में एक अग्रणी कंपनी है। जहां कंपनी Toyota Hilux पिकअप ट्रक और अपकमिंग Innova Crysta जैसी कारों को लॉन्च करने के लिए तैयार बैठी है, वहीं दूसरी ओर अब कंपनी भारतीय बाजार में EV और हाइब्रिड कारों के क्षेत्र में भी कदम रखने की तैयारी कर रही है।

Toyota-Maruti की नई SUV के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जाने कितनी होने वाली है पॉवर

यह Toyota Kirloskar के हाल ही में भारत में ईवी और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कम्पोनेंट्स के उत्पादन में कई मिलियन डॉलर के प्रयासों में परिलक्षित होता है। इस कदम के साथ Toyota Kirloskar अपने और अन्य OEM के लिए इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट्स का उत्पादन करती है।

Toyota-Maruti की नई SUV के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जाने कितनी होने वाली है पॉवर

काफी समय से जानकारी सामने आ रही है कि Toyota भारतीय बाजार के लिए Maruti Suzuki के साथ सी-सेगमेंट एसयूवी का सह-विकास कर रही है। Toyota Kirloskar की इस एसयूवी का कोडनेम D22 है और इस एसयूवी के Maruti Suzuki के वर्जन का कोडनेम YFG रखा गया है।

Toyota-Maruti की नई SUV के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जाने कितनी होने वाली है पॉवर

बता दें कि इन दोनों ही SUVs के कई टेस्ट म्यूल्स को टेस्टिंग करते हुए देखा जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि Toyota Kirloskar कर्नाटक के बिदादी में अपनी हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में दोनों एसयूवी की मैन्युफैक्चरिंग ड्यूटी संभालेगी। हाइब्रिड पावरट्रेन के लिए आवश्यक सभी इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट्स की आपूर्ति Toyota द्वारा की जाएगी।

Toyota-Maruti की नई SUV के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जाने कितनी होने वाली है पॉवर

अब इसके पावरट्रेन के बारे में जानकारी सामने आ रही है। दोनों नई एसयूवी को दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा। इसमें एक 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा, जबकि दूसरा 1.5 लीटर मजबूत हाइब्रिड के साथ आएगा। पहले इंजन का इस्तेमाल Maruti की नई Ertiga और XL6 में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Toyota-Maruti की नई SUV के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जाने कितनी होने वाली है पॉवर

यह इंजन 103 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। जबकि दूसरा इंजन पहला इंजन पर ही आधारित है, जो सेल्फ चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड तकनीक से जुड़ा है और 116 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। इसके 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड 103 बीएचपी इंजन के साथ 6 एमटी और 6 एटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

Toyota-Maruti की नई SUV के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जाने कितनी होने वाली है पॉवर

वहीं दूसरी ओर 1.5 लीटर मजबूत हाइब्रिड विकल्प केवल टॉप लाइन ईसीवीटी ऑटोमैटिक के साथ पेश किया जाएगा। माइल्ड हाइब्रिड वर्जन का माइलेज आंकड़े Ertiga से थोड़ा ज्यादा हो सकते हैं, जबकि मजबूत हाइब्रिड वर्जन का माइलेज 20+ kmpl हो सकता है।

Toyota-Maruti की नई SUV के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जाने कितनी होने वाली है पॉवर

बता दें कि जापानी कार निर्माता Toyota ने 1 जुलाई को 'महत्वपूर्ण घोषणा' करने की जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह घोषणा किस संदर्भ में की जाएगी लेकिन रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह घोषणा कंपनी की नई कार को लेकर हो सकती है। बात दें कि Toyota पिछले कुछ महीनों से अपनी आगामी एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki toyota hybrid suv engine power details revealed launch soon
Story first published: Wednesday, June 8, 2022, 10:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X