जल्द आने वाले हैं Maruti Ertiga CNG के नए वेरिएंट्स, ग्राहकों को मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

जैसे-जैसे ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही हैं, फैक्ट्री फिटेड CNG कारों की मांग बढ़ गई है। पहले जहां कारों के बेस-स्पेक वेरिएंट के साथ ही CNG विकल्प पेश किया जाता है, वहीं अब ग्राहक हाई-स्पेक ट्रिम्स में भी CNG विकल्प की तलाश कर रहे हैं। खरीदारों के इस वर्ग को पूरा करने के लिए Maruti Suzuki जल्द ही अपनी Ertiga के लिए नए CNG वेरिएंट को पेश करेगी।

जल्द आने वाले हैं Maruti Ertiga CNG के नए वेरिएंट्स, ग्राहकों को मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

अभी तक Maruti Ertiga के VXI और ZXI वेरिएंट के साथ CNG विकल्प उपलब्ध है। Maruti M Tour की बात करें तो फ्लीट ऑपरेटरों के लिए Ertiga का कमर्शियल वर्जन एक CNG वर्जन है। टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट के मुताबिक Maruti Ertiga को दो नए सीएनजी वेरिएंट, VXi (O) और ZXi (O) मिलेंगे।

जल्द आने वाले हैं Maruti Ertiga CNG के नए वेरिएंट्स, ग्राहकों को मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

इसके अलावा Maruti Tour M का एक अतिरिक्त CNG वैरिएंट भी मिलेगा। Maruti Ertiga के नए (O) सीएनजी वेरिएंट उपयोगकर्ताओं को अपनी कार के लिए इच्छित फीचर्स को चुनने के लिए अधिक स्वतंत्रता प्रदान करेंगे। संभव है कि कुछ प्रीमियम फीचर्स नए (O) Ertiga CNG वेरिएंट के विकल्प के तौर पर पेश किए जाएं।

जल्द आने वाले हैं Maruti Ertiga CNG के नए वेरिएंट्स, ग्राहकों को मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

इन फीचर्स में मेटैलिक टीक-वुड फिनिश के साथ लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, की-ऑपरेटेड रिट्रैक्टेबल ओआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल, फॉलो-मी होम फंक्शन के साथ ऑटो हेडलैंप और 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से विकल्पों में फ्रंट सीट साइड एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हो सकते हैं।

जल्द आने वाले हैं Maruti Ertiga CNG के नए वेरिएंट्स, ग्राहकों को मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

अभी तक, इन फीचर्स को चाहने वाले किसी भी व्यक्ति को ZXI+ वैरिएंट चुनना होता है. जिसमें CNG विकल्प नहीं है। लॉन्च होने पर Maruti Ertiga के इन नए वेरिएंट्स को Ertiga CNG VXI+, Ertiga CNG ZXI+ और Tour M+ के नाम से भी जाना जा सकता है।

जल्द आने वाले हैं Maruti Ertiga CNG के नए वेरिएंट्स, ग्राहकों को मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

Maruti Ertiga के नए CNG वेरिएंट में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल मोटर का इस्तेमाल जारी रहेगा। CNG ईंधन पर चलने पर यह इंजन 87 बीएचपी की अधिकतम पावर और 121.5 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। पेट्रोल पर यह इंजन 100 बीएचपी की पावर और 136 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

जल्द आने वाले हैं Maruti Ertiga CNG के नए वेरिएंट्स, ग्राहकों को मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

2022 Maruti Ertiga की बात करें तो कंपनी ने इस एमपीवी को मई 2022 में लॉन्च किया था। 2022 Maruti Ertiga को भारतीय बाजार में 8.35 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। नई जनरेशन Maruti Ertiga को 4 ट्रिम और 11 वैरिएंट्स में लाया गया है।

जल्द आने वाले हैं Maruti Ertiga CNG के नए वेरिएंट्स, ग्राहकों को मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

इसमें तीन ऑटोमैटिक ऑप्शन - VXi, ZXi और ZXi Plus उपलब्ध हैं, जबकि सीएनजी में दो वैरिएंट्स उपलब्ध हैं। मारुति अर्टिगा की शुरूआती कीमत 8.35 लाख रुपये है जो कि LXi वैरिएंट के लिए है। इसकी कीमत टॉप लाइन ZXi AT वैरिएंट के लिए 12.79 लाख रुपये तक जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki to launch ertiga cng new variants soon with extended features details
Story first published: Wednesday, May 25, 2022, 16:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X