Just In
- 1 hr ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 2 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 5 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 6 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
Asia Cup 2022: सुपर-4 में भारत ने की जीत से शुरुआत, जापान को 2-1 से हराया
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Maruti Suzuki Sales February 2022: मारुति की फरवरी में रही शानदार बिक्री, अब तक की सबसे अधिक एक्सपोर्ट
मारुति सुजुकी की फरवरी 2022 की बिक्री की जानकारी आ गयी है, कंपनी ने 164,056 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने फरवरी 2021 में 1,64,469 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,40,035 यूनिट की बिक्री की है जो कि 1,52,983 यूनिट के मुकाबले 8.46% की वृद्धि की है। सबसे बड़ी गिरावट मिनी सेगमेंट में दर्ज की गयी है।

मिनी सेगमेंट में अल्टो व एस-प्रेसो की बिक्री की जाती है और कंपनी ने इसमें 19,691 यूनिट की बिक्री की है जो कि फरवरी 2021 के 23,959 यूनिट के मुकाबले 17.81% की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो व डिजायर की बिक्री करती है, कंपनी ने इसमें 77,795 यूनिट की बिक्री की है जो कि फरवरी 2021 के 80,517 यूनिट के मुकाबले 3.38% की गिरावट दर्ज की गयी है।

कंपनी ने मिड-साइज सेडान सेगमेंट में 1,912 यूनिट की बिक्री की है जो कि फरवरी 2021 के 1,510 यूनिट बेचीं गयी है। वहीं यूवी सेगमेंट में विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस, अर्टिगा की बिक्री करती है, कंपनी ने इसमें 25,360 यूनिट की बिक्री की है जो कि फरवरी 2021 के 26,884 यूनिट के मुकाबले बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है। हालांकि कंपनी ने 24,021 यूनिट एक्सपोर्ट किया है जो कि 11,486 यूनिट के मुकाबले करीब दोगुना है।

कंपनी ला रही इलेक्ट्रिक कार
Maruti Suzuki व Toyota कंपनी की गुजरात स्थित प्लांट में इलेक्ट्रिक कार के निर्माण करने को लेकर बात कर रहे हैं, हालांकि अभी तक इस ओर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। दोनों ही कंपनियां साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करने वाली है, कंपनी ने बताया था कि उनकी पहली कार 2025 तक आने वाली है। ऐसे में यह बड़ा निर्णय होने वाला है।

देश में इलेक्ट्रिक कार का ट्रेंड लगातार बढ़ते जा रहा है और ऐसे में मारुति सुजुकी भी कार लाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में सुजुकी व टोयोटा एक साथ साझेदारी करके इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करने वाली है। कंपनी इसे स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार करने वाली है जो कि टोयोटा कि 40एल इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह इलेक्ट्रिक कार 4.2 मीटर लंबी होने वाली है तथा इसका व्हीलबेस 2.7 मीटर होने वाला है।

यह बड़ी बैटरी पैक के साथ आने वाली है जिस वजह से यह लंबा रेंज प्रदान करने वाली है. खबर है कि इसे दो बैटरी पैक 48kWh व 59kWh के साथ लाया जा सकता है जो कि करीब 400 किमी व 500 किमी का रेंज प्रदान करने वाला है। इसकी छोटी बैटरी पैक 138 बीएचपी का पॉवर व 170 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है. यह आल व्हील ड्राइव सिस्टम वाली कार हो सकती है।

इस साझेदारी के तहत मिड साइज एसयूवी लाने वाली है, कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस एसयूवी को हाइब्रिड तकनीक के साथ लाया जाएगा, साथ ही आधुनिक फीचर्स व तकनीक में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। इस नई मिड साइज एसयूवी को इस साल दिवाली पर लाया जा सकता है, आने वाले महीनों में कंपनी इसकी जानकारी साझा कर सकती है।

देश में मिड साइज एसयूवी का ट्रेंड लगातार तेजी से बढ़ रहा है। हुंडई ने 2015 में क्रेटा को लॉन्च किया था उअर तब से इसपर राज कर रही है और उसके बाद किया ने सेल्टोस लाया, उसके बाद अब स्कोडा, फॉक्सवैगन, रेनॉल्ट, एमजी मोटर व टाटा तथा महिंद्रा जैसे कंपनियां भी इस सेगमेंट में प्रवेश कर चुकी है, लेकिन अभी तक देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की कुछ खास पकड़ नहीं रही है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
मारुति की बिक्री फिर से पटरी पर आ गयी है और कंपनी की बिक्री बेहतर हो गयी है। अब कंपनी ने नई बलेनो को ला दिया है और इसे अच्छी बुकिंग मिल रही है और ऐसे में देखना होगा कंपनी की अगले महीने बिक्री कैसी रहती है।