Maruti Suzuki ने दिसंबर 2021 में बेचीं 1,53,149 यूनिट्स कारें, बीते साल के मुकाबले 4% की गिरावट

साल 2021 का अंत हो चुका है और दिसंबर 2021 के खत्म होने के साथ ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Ltd. ने अपनी बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं। Maruti Suzuki India द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने दिसंबर 2021 में कुल 1,53,149 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। इस साल कंपनी की बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Maruti Suzuki ने दिसंबर 2021 में बेचीं 1,53,149 यूनिट्स कारें, बीते साल के मुकाबले 4% की गिरावट

Maruti Suzuki India ने आज एक बयान जारी किया है कि दिसंबर 2021 में कुल बिक्री में 1,26,031 यूनिट्स की घरेलू बिक्री हुई है, जबकि इसके अलावा 4,838 यूनिट्स की अन्य OEM की बिक्री और 22,280 यूनिट वाहनों का मासिक निर्यात भी किया है।

Maruti Suzuki ने दिसंबर 2021 में बेचीं 1,53,149 यूनिट्स कारें, बीते साल के मुकाबले 4% की गिरावट

बता दें कि Maruti Suzuki द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने साल 2020 के दिसंबर माह में 1,60,226 यूनिट्स की बिक्री की थी। दिसंबर 2021 में Maruti Suzuki की घरेलू बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल दिसंबर माह में कंपनी ने 1,50,288 यूनिट्स बेची हैं।

Maruti Suzuki ने दिसंबर 2021 में बेचीं 1,53,149 यूनिट्स कारें, बीते साल के मुकाबले 4% की गिरावट

Maruti Suzuki India ने कहा कि "महीने के दौरान वाहनों के उत्पादन पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का मामूली प्रभाव पड़ा। उपकरणों की कमी ने मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों के उत्पादन को प्रभावित किया।"

Maruti Suzuki ने दिसंबर 2021 में बेचीं 1,53,149 यूनिट्स कारें, बीते साल के मुकाबले 4% की गिरावट

Maruti Suzuki ने कहा कि "कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव उपाय किए।" Maruti Suzuki Alto और S-Presso सहित Maruti Suzuki की मिनी कारों की बिक्री पिछले साल इसी महीने के दौरान 35 प्रतिशत घटकर 16,320 यूनिट्स बनाम 24,927 यूनिट्स रह गई है।

Maruti Suzuki ने दिसंबर 2021 में बेचीं 1,53,149 यूनिट्स कारें, बीते साल के मुकाबले 4% की गिरावट

इसके अलावा कॉम्पैक्ट सेगमेंट कारें, जिसमें Swift, Celerio, Ignis और Baleno जैसी कारें शामिल हैं। इस साल इन कारों की बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है। बीते साल कंपनी ने इन कारों की 77,641 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि इस दिसंबर इस सेगमेंट की 69,345 कारें बेची गईं हैं।

Maruti Suzuki ने दिसंबर 2021 में बेचीं 1,53,149 यूनिट्स कारें, बीते साल के मुकाबले 4% की गिरावट

इसके अलावा Maruti Suzuki के मिड-साइज सेडान सेगमेंट की बात करें तो दिसंबर 2021 में कंपनी ने इस सेगमेंट में 1,204 यूनिट्स कारों की बिक्री की है, जबकि बीते साल इसी माह में कंपनी ने इस सेगमें की 1,270 यूनिट्स बेची थीं। इस सेगमेंट में कंपनी ने पास Maruti Suzuki Ciaz मौजूद है।

Maruti Suzuki ने दिसंबर 2021 में बेचीं 1,53,149 यूनिट्स कारें, बीते साल के मुकाबले 4% की गिरावट

Maruti Suzuki ने कहा कि यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री, जिसमें Vitara Brezza, S-Cross और Ertiga शामिल हैं, 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। जहां बीते साल दिसंबर माह में इस सेगमेंट की 25,701 यूनिट्स कारों को बेचा गया था, वहीं इस साल इस सेगमेंट की 26,982 यूनिट्स को बेचा गया है।

Maruti Suzuki ने दिसंबर 2021 में बेचीं 1,53,149 यूनिट्स कारें, बीते साल के मुकाबले 4% की गिरावट

पिछले साल इसी महीने के दौरान Maruti Suzuki का निर्यात दो गुना बढ़कर 22,280 यूनिट बनाम 9,938 यूनिट हो गया। इस बीच Maruti Suzuki ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण जनवरी 2022 में कीमतों में वृद्धि करेगी।

Maruti Suzuki ने दिसंबर 2021 में बेचीं 1,53,149 यूनिट्स कारें, बीते साल के मुकाबले 4% की गिरावट

कंपनी ने कहा कि विभिन्न मॉडलों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। कंपनी सितंबर, जुलाई और मार्च 2020 में भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा के साथ विभिन्न मॉडलों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। Maruti Suzuki के शेयर शुक्रवार को NSE पर 7,420.20 रुपये, 1.86 फीसदी ऊपर पर बंद हुए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki sales december 153149 units decline by 4 percent details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X