चिप की कमी से मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई कमी, जानें कितनी हुई प्रभावित

मारुति सुजुकी की बिक्री थोड़ी बेहतर हुई है लेकिन उत्पादन में अभी भी कम चल रही है। मारुति सुजुकी के एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी दी है कि कंपनी ने जून तिमाही में 51,000 यूनिट कम वाहन का उत्पादन किया गया है, कंपनी ने बीते तिमाही में 4,67,931 यूनिट वाहन का उत्पादन किया है। इस वजह से उत्पादन की योजना में समस्या आ रही है।

चिप की कमी से मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई कमी, जानें कितनी हुई प्रभावित

मारुति सुजुकी के सीएफओ अजय सेठ ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की कमी की वजह से हमारा उत्पादन सीमित हो रहा है। इस तिमाही में कंपनी ने 51,000 यूनिट वाहन का उत्पादन नहीं कर पायी है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की सीमित उपलब्धता की वजह से उत्पादन की योजना बनाने में समस्या आ रही है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की सप्लाई स्थिति अभी भी अनिश्चित बनी हुई है।

चिप की कमी से मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई कमी, जानें कितनी हुई प्रभावित

सेठ ने जानकारी दी है कि उपलब्ध सेमीकंडक्टर से कंपनी का सप्लाई चेन, इंजीनयरिंग, प्रोडक्शन व सेल्स टीम उत्पादन को अधिकतम करने की ओर काम कर रही है। बतातें चले कि कंपनी को शानदार बुकिंग मिल रही है और उत्पादन में कमी के चलते अभी कंपनी के पास 3।5 लाख यूनिट आर्डर पेंडिंग है। इसमें करीब 1 लाख नए मॉडल नई ब्रेजा व ग्रैंड विटारा के शामिल है।

चिप की कमी से मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई कमी, जानें कितनी हुई प्रभावित

इसके साथ ही सेठ ने जानकारी दी कि जून तिमाही में सामानों की बढ़ती कीमत की वजह से इनपुट खर्च में भी बढ़त आई है और इस समस्या का सामना भी कंपनी को करना पड़ा है। वहीं कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी आने वाले समय में एसयूवी सेगमेंट को और भी मजबूत करेगी ताकि अन्य सेगमेंट की तरह ही एसयूवी सेगमेंट में प्रभाव जमा सके।

शानदार मिल रही बुकिंग

शानदार मिल रही बुकिंग

मारुति सुजुकी को वर्तमान में 3.5 लाख यूनिट कार डिलीवरी करने है और इसमें नई ब्रेजा के 70,000 यूनिट व ग्रैंड विटारा के 20,000 यूनिट भी शामिल है। इनके अलावा और नए मॉडल व हायर ट्रिम कुल बुकिंग का 50% है। कंपनी के नए मॉडल्स को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है जिस वजह से नए मॉडल्स व सीएनजी वाहनों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

चिप की कमी से मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई कमी, जानें कितनी हुई प्रभावित

इसके साथ ही कंपनी के अधिकारी ने कहा कि मारुति सुजुकी के स्ट्रांग हाइब्रिड को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसे में आगामी एसयूवी में स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक दिया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, इस तकनीक को मौजूदा मॉडल्स में भी लाया जाएगा। वर्तमान में सिर्फ ग्रैंड विटारा में यह तकनीक दी गयी है, इसे जीटा व अल्फा वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

चिप की कमी से मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई कमी, जानें कितनी हुई प्रभावित

इसके साथ ही कंपनी के अधिकारी ने कहा कि मारुति सुजुकी के स्ट्रांग हाइब्रिड को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसे में आगामी एसयूवी में स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक दिया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, इस तकनीक को मौजूदा मॉडल्स में भी लाया जाएगा। वर्तमान में सिर्फ ग्रैंड विटारा में यह तकनीक दी गयी है, इसे जीटा व अल्फा वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी को अच्छी बुकिंग मिल रही है और वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए कंपनी लगातार उत्पादन बढ़ाने की ओर कम कर रही है लेकिन चिप की कमी परेशानी का कारण बन रही है। कंपनी के कई कारों के लिए वेटिंग पीरियड 6 से 8 महीने तक पहुंच गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki production effected by chip shortage details
Story first published: Wednesday, August 3, 2022, 10:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X