Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पिछले महीने ही अपनी नई Maruti Brezza कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया है, जिसके साथ कंपनी अब एक बड़े बाजार हिस्सेदारी पर नजर जमा रही है। अब कंपनी बाजार के एक और लोकप्रिय सेगमेंट मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला

Maruti Suzuki अपनी इस मिड-साइज एसयूवी का खुलासा आगामी 20 जुलाई, 2022 को करने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो Maruti Suzuki इस नई मिड-साइज एसयूवी को 'Maruti Suzuki Vitara' नाम के साथ उतार सकती है और इस नई कार में माइल्ड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजनों का विकल्प मिल सकता है।

Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नई एसयूवी कंपनी की मौजूदा Maruti Brezza के ऊपर स्थित होगी और कॉम्पैक्ट एसयूवी से बड़ी और लंबी होगी। आंतरिक रूप से इसे 'YFG' कोडनेम दिया गया है और एसयूवी Toyota व Maruti Suzuki द्वारा मिलकर डेवलप की जा रही है।

Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला

बताया जा रहा है कि यह कार अगले महीने से कर्नाटक में Toyota के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में उत्पादित की जाएगी। बता दें कि Toyota Urban Cruiser HyRyder के रूप में Toyota की मिड-साइज एसयूवी का खुलासा पहले ही हो चुका है और Maruti की आगामी एसयूवी इसी कार के साथ कई फीचर्स और कम्पोनेंट्स साझा करेगी।

Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला

हालांकि यह उम्मीद जताई जा रही है कि Maruti Suzuki की यह एसयूवी एक अलग एक्सटीरियर स्टाइल और फ्रेश एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी। Maruti Suzuki अपनी इस मिड-साइज एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारेगी।

Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला

इस एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, एप्पल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि Maruti Suzuki की इस एसयूवी को माइल्ड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन में 1.5-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।

Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला

इसी इंजन विकल्प के साथ कंपनी ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप का भी विकल्प प्रदान कर सकती है। इसके अलावा, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम Toyota से लिए गए एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जाएगा। यह एक ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा होगा और इसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki mid size suv set to be unveiled on 20 july details
Story first published: Tuesday, July 5, 2022, 12:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X