Just In
- 12 hrs ago
ट्रेन की टिकट के लिए क्लर्क ने लिए थे 20 रुपये अधिक, 21 साल बाद वकील ने जीती कानूनी लड़ाई
- 13 hrs ago
अगस्त 2022 में कौन है सबसे किफायती सीएनजी कार, हाल ही में लॉन्च हुई है मारुति स्विफ्ट सीएनजी
- 14 hrs ago
बीएमडबल्यू ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार के लिए टोयोटा से मिलाया हाथ, 2025 में आएगी पहली कार
- 16 hrs ago
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने खरीदी नई रोल्स रॉयस कलिनन, गैरेज में हैं और भी लग्जरी कारें
Don't Miss!
- News
कॉमनवेल्थ गेम्स में दर्द के साथ खेली थीं पीवी सिंधु, स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते वर्ल्ड चैंपियनशिप से हुईं बाहर
- Education
NEET UG Result 2022 Date Time Cut Off Download नीट यूजी रिजल्ट कब आएगा जानिए डेट टाइम कट ऑफ पासिंग मार्क्स
- Finance
अर्थव्यवस्था : दो अच्छी तो एक बुरी खबर, जानिए क्या क्या
- Lifestyle
Kajari Teej 2022: अखंड सौभाग्य के वरदान के लिए ऐसे करें कजरी तीज की पूजा
- Technology
JioFiber Independence Day offer का हुआ ऐलान, नए ऑफर्स की आई बाढ़
- Movies
लेखक सलमान खान रुश्दी पर चाकू से हमला- जावेद अख्तर और कंगना रनौत ने कर डाला ऐसा पोस्ट!
- Travel
Sakrebailu Elephant Camp! बच्चों के साथ घूमने का एक आदर्श स्थान है साकरेबायलु कैम्प
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पिछले महीने ही अपनी नई Maruti Brezza कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया है, जिसके साथ कंपनी अब एक बड़े बाजार हिस्सेदारी पर नजर जमा रही है। अब कंपनी बाजार के एक और लोकप्रिय सेगमेंट मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Maruti Suzuki अपनी इस मिड-साइज एसयूवी का खुलासा आगामी 20 जुलाई, 2022 को करने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो Maruti Suzuki इस नई मिड-साइज एसयूवी को 'Maruti Suzuki Vitara' नाम के साथ उतार सकती है और इस नई कार में माइल्ड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजनों का विकल्प मिल सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नई एसयूवी कंपनी की मौजूदा Maruti Brezza के ऊपर स्थित होगी और कॉम्पैक्ट एसयूवी से बड़ी और लंबी होगी। आंतरिक रूप से इसे 'YFG' कोडनेम दिया गया है और एसयूवी Toyota व Maruti Suzuki द्वारा मिलकर डेवलप की जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह कार अगले महीने से कर्नाटक में Toyota के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में उत्पादित की जाएगी। बता दें कि Toyota Urban Cruiser HyRyder के रूप में Toyota की मिड-साइज एसयूवी का खुलासा पहले ही हो चुका है और Maruti की आगामी एसयूवी इसी कार के साथ कई फीचर्स और कम्पोनेंट्स साझा करेगी।

हालांकि यह उम्मीद जताई जा रही है कि Maruti Suzuki की यह एसयूवी एक अलग एक्सटीरियर स्टाइल और फ्रेश एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी। Maruti Suzuki अपनी इस मिड-साइज एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारेगी।

इस एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, एप्पल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि Maruti Suzuki की इस एसयूवी को माइल्ड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन में 1.5-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।

इसी इंजन विकल्प के साथ कंपनी ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप का भी विकल्प प्रदान कर सकती है। इसके अलावा, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम Toyota से लिए गए एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जाएगा। यह एक ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा होगा और इसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम होगा।