Just In
- 6 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 6 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 7 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 7 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
अलौकिक कृष्णवटः कान्हा ने छुपाया था माखन, भगवान के स्पर्श से आज भी कटोरी-चम्मच बनकर उगते हैं पत्ते
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पिछले महीने ही अपनी नई Maruti Brezza कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया है, जिसके साथ कंपनी अब एक बड़े बाजार हिस्सेदारी पर नजर जमा रही है। अब कंपनी बाजार के एक और लोकप्रिय सेगमेंट मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Maruti Suzuki अपनी इस मिड-साइज एसयूवी का खुलासा आगामी 20 जुलाई, 2022 को करने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो Maruti Suzuki इस नई मिड-साइज एसयूवी को 'Maruti Suzuki Vitara' नाम के साथ उतार सकती है और इस नई कार में माइल्ड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजनों का विकल्प मिल सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नई एसयूवी कंपनी की मौजूदा Maruti Brezza के ऊपर स्थित होगी और कॉम्पैक्ट एसयूवी से बड़ी और लंबी होगी। आंतरिक रूप से इसे 'YFG' कोडनेम दिया गया है और एसयूवी Toyota व Maruti Suzuki द्वारा मिलकर डेवलप की जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह कार अगले महीने से कर्नाटक में Toyota के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में उत्पादित की जाएगी। बता दें कि Toyota Urban Cruiser HyRyder के रूप में Toyota की मिड-साइज एसयूवी का खुलासा पहले ही हो चुका है और Maruti की आगामी एसयूवी इसी कार के साथ कई फीचर्स और कम्पोनेंट्स साझा करेगी।

हालांकि यह उम्मीद जताई जा रही है कि Maruti Suzuki की यह एसयूवी एक अलग एक्सटीरियर स्टाइल और फ्रेश एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी। Maruti Suzuki अपनी इस मिड-साइज एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारेगी।

इस एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, एप्पल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि Maruti Suzuki की इस एसयूवी को माइल्ड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन में 1.5-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।

इसी इंजन विकल्प के साथ कंपनी ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप का भी विकल्प प्रदान कर सकती है। इसके अलावा, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम Toyota से लिए गए एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जाएगा। यह एक ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा होगा और इसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम होगा।