मारुति सुजुकी ने फिर बढ़ाई गाड़ियों की कीमत, एक साल में 5 बार बढ़े दाम

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता, मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। कंपनी ने सोमवार (18 अप्रैल) को बताया कि वह अपनी कारों की कीमतों में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि कर रही है। कंपनी ने कीमत में वृद्धि का कारण विभिन्न इनपुट लागतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को बताया है। नई कीमतें 18 अप्रैल 2022 से बुक होने वाली कारों पर लागू हो गई हैं। मारुति ने इस महीने की शुरूआत में कीमतों में बढ़ोतरी करने की खबर दी थी।

मारुति सुजुकी ने फिर बढ़ाई गाड़ियों की कीमत, एक साल में 5 बार बढ़े दाम

एक बयान में कंपनी ने कहा, "पिछले एक साल में, विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए, कंपनी के लिए यह अनिवार्य हो गया है कि उपरोक्त अतिरिक्त लागतों का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर मूल्य वृद्धि के माध्यम से दिया जाए।"

मारुति सुजुकी ने फिर बढ़ाई गाड़ियों की कीमत, एक साल में 5 बार बढ़े दाम

कीमतों में वृद्धि की घोषणा करते ही कार निर्माता के शेयरों में 0.02 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। पिछले साल जनवरी से मारुति अपने वाहनों की कीमतों में पांच बार वृद्धि कर चुकी है। नई वृद्धि के साथ अब मारुति की कारें पिछले पांच तिमाही में 9 प्रतिशत तक महंगी हो गई हैं।

मारुति सुजुकी ने फिर बढ़ाई गाड़ियों की कीमत, एक साल में 5 बार बढ़े दाम

मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता और निर्यातक है। कंपनी की स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर और डिजायर जैसी कुछ मॉडलें भारत की बेस्ट सेलिंग कारें हैं। कार निर्माता ने पिछले साल सेलेरियो को नए अवतार में लॉन्च किया था। जिसके बाद कंपनी ने पिछले सप्ताह अर्टिगा फेसलिफ्ट को 8.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया। अब कंपनी नई एक्सएल6 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

मारुति सुजुकी ने फिर बढ़ाई गाड़ियों की कीमत, एक साल में 5 बार बढ़े दाम

मारुति सुजुकी केवल कारों की बिक्री ही नहीं बल्कि उत्पादन में भी सबसे आगे है। कंपनी ने मार्च 2022 में 1,63,392 वाहनों का उत्पादन किया। इनमें से 1,59,211 यात्री वाहन और 4,181 कमर्शियल वाहन थे। पिछले महीने मारुति ने 1,09,676 यूनिट हैचबैक कारों का उत्पादन किया जबकि सेडान कारों का उत्पादन 3,935 यूनिट हुआ। वहीं यूटिलिटी वाहनों (SUV) का उत्पादन 45,600 यूनिट दर्ज किया गया।

मारुति सुजुकी ने फिर बढ़ाई गाड़ियों की कीमत, एक साल में 5 बार बढ़े दाम

बिक्री की बात करें तो, मारुति सुजुकी ने मार्च 2022 में 8 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 1,33,861 यूनिट यात्री वाहनों की बिक्री की है। बीते साल इसी महीने कंपनी ने कुल 1,46,203 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। वहीं, वित्तीय वर्ष 2021-2022 में हुई बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 13,31,558 यूनिट वाहनों की रही।

मारुति सुजुकी ने फिर बढ़ाई गाड़ियों की कीमत, एक साल में 5 बार बढ़े दाम

जबकि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में 12,93,840 यूनिट्स की बिक्री थी। इस वित्तीय वर्ष कंपनी की बिक्री में 3 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी को वाहनों के उत्पादन में गिरावट का हवाला दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki increased car prices by 1 3 percent details
Story first published: Monday, April 18, 2022, 16:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X