मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: कौन सी कार, आपके लिए होगी सदाबहार, देखें तुलना

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का खुलासा कर दिया है। कंपनी इस कार को माइल्ड हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

Recommended Video

Maruti Suzuki Grand Vitara UNVEILED IN Hindi | हाइब्रिड एसयूवी | परफॉर्मेंस, फीचर्स, आल-व्हील ड्राइव

इस कार का मुकाबला बाजार में मौजूद हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस जैसी कारों से होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि इन कारों में क्या अंतर है।

मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: कौन सी कार, आपके लिए होगी सदाबहार, देखें तुलना

मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: आकार

सबसे पहले बात करते हैं आकार की तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की लंबाई को 4,345 मिमी, चौड़ाई 1,795 मिमी और ऊंचाई 1,645 मिमी रखी गई है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,600 मिमी रखा गया है। यह आकार इसे अन्य दोनों एसयूवी हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस से बड़ा बनाता है, हालांकि व्हीलबेस कम है।

मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: कौन सी कार, आपके लिए होगी सदाबहार, देखें तुलना

हुंडई क्रेटा की लंबाई को 4,300 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी रखी गई है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,610 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी रखा गया है। किया सेल्टॉस की बात करें तो इसकी लंबाई को 4,315 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,645 मिमी रखी गई है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,610 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी रखा गया है।

मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: कौन सी कार, आपके लिए होगी सदाबहार, देखें तुलना

मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: इंजन

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो कि सेल्फ चार्जिंग स्ट्रोंग हाइब्रिड इंजन है। यह 115.56 एचपी का पॉवर व 122 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है,यह इंजन ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 27.97 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसके साथ ईवी, ईको, पॉवर व् नार्मल ड्राइव मोड मिलते हैं।

मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: कौन सी कार, आपके लिए होगी सदाबहार, देखें तुलना

इसका दूसरा इंजन 1.5-लीटर के-सीरिज, पेट्रोल इंजन है जो स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। यह इंजन 103.06 एचपी का पॉवर व 136.8 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, 5-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: कौन सी कार, आपके लिए होगी सदाबहार, देखें तुलना

ग्रैंड विटारा का मैन्युअल 21.11 किमी/लीटर, ऑटोमेटिक 20.58 किमी/लीटर व आलग्रिप मैन्युअल 19.38 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसमें आलग्रिप ऑफ-रोड का भी विकल्प मिलता है जो कि इस एसयूवी की ऑफ-रोड ड्राइविंग क्षमता को बेहतर करता है। इसमें ऑटो, स्पोर्ट, स्नो व लॉक ड्राइव मोड दिया गया है।

मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: कौन सी कार, आपके लिए होगी सदाबहार, देखें तुलना

हुंडई क्रेटा को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। पेट्रोल वैरिएंट में यह 1.5 लीटर, 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल तथा डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर शामिल है. इसके साथ ही क्रेटा को कई वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, इसमें कई गियरबॉक्स विकल्प भी शामिल है।

मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: कौन सी कार, आपके लिए होगी सदाबहार, देखें तुलना

जिनमें से प्रत्येक को 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमेंटिक, एक आईवीटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि हुंडई क्रेटा के ही इंजन विकल्प किया सेल्टॉस के साथ भी मिलते हैं और साथ ही इसका पावर आउटपुट भी समान है। इन दोनों कारों में हाइब्रिड तकनीक नहीं मिलती है।

मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: कौन सी कार, आपके लिए होगी सदाबहार, देखें तुलना

मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: फीचर्स

ग्रैंड विटारा में कलर्ड हेड्स-अप डिस्प्ले, 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वौइस् असिस्ट सिस्टम, वायरलेस कार प्ले व एंड्राइड ऑटो, 360 व्यू कैमरा, एलईडी इंडिकेटर के साथ वायरलेस चार्जर, पैनारोमिक सनरूफ, नया फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नई जनरेशन सुजुकी कनेक्ट तकनीक दी गयी है। यह सुजुकी कनेक्ट ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन, स्मार्टवाच व अलेक्सा स्किल के साथ काम करती है।

मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: कौन सी कार, आपके लिए होगी सदाबहार, देखें तुलना

हुंडई क्रेटा के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कार में 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

मारुति ग्रैंड विटारा vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टॉस: कौन सी कार, आपके लिए होगी सदाबहार, देखें तुलना

किया सेल्टोस में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगया गया है जो एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो तथा युवो कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। एक 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट एयर प्योरिफायर, रियर एसी वेंट, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रानिकली एडजस्टेबल फ्रंट ड्राइवर व पैसेंजर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल तथा कई सारे फीचर्स दिए गए है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki grand vitara vs hyundai creta vs kia seltos comparison details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X