मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने मारी ग्रैंड एंट्री, बनी देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली एसयूवी

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी को पेश कर दिया गया है, कंपनी ने इस एसयूवी को एक नए डिजाईन, ढेर सारे फीचर्स व दो इंजन विकल्प के साथ लाया है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में तीन गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है और ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ देश की सबसे अधिक माइलेज वाली बन गयी है। इसके साथ ही कंपनी ने सेफ्टी व कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखा है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पेश डिजाईन फीचर्स सेफ्टी इंजन माइलेज कलर जानकारी

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है, ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर कंपनी के नेक्सा डीलरशिप या ऑनलाइन तरीके से बुक किया जा सकता है। कंपनी ने अभी ग्रैंड विटारा की कीमत का खुलासा नहीं किया है, इसकी कीमत की घोषणा अगले महीने की जा सकती है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा डिजाईन

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा डिजाईन

इसमें एक नया ग्रिल दिया है जिसे कंपनी नेक्सवेव ग्रिल कह रही है, यह इसे टोयोटा की हाईराइडर से इसे अलग बनाती है। इसे हाई-ग्लॉस ब्लैक रंग में रखा गया है व डार्क क्रोम का उपयोग भी किया गया है। इसके दोनों किनारों पर 3 एलिमेंट वाले एलईडी डीआरएल, इंटिग्रेटेड टर्न लाइट के साथ दिए गये हैं और ऐसे ही 3 एलिमेंट एलईडी टेल लाइट भी दिया गया है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पेश डिजाईन फीचर्स सेफ्टी इंजन माइलेज कलर जानकारी

इसके इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड में डार्क क्रोम व स्मार्ट हाइब्रिड वैरिएंट में रिच क्रोम दिया गया है, जिस वजह से कार को देखकर ही आप इसके वैरिएंट का पता लगा सकते हैं। सामने को बड़ा रखा गया है, साथ ही इसमें मस्क्युलर व्हील आर्चेस, 17-इंच के अलॉय व्हील्स, पीछे एलईडी स्ट्रिप दी गयी है जो इसे आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इंटीरियर व फीचर्स

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इंटीरियर व फीचर्स

इसका इंटीरियर देखनें में प्रीमियम लगता है। कंपनी ने इसके इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड में शैम्पेन गोल्ड एक्सेंट के साथ ब्लैक फौक्स लेदर व स्मार्ट हाइब्रिड वैरिएंट में लुमिनैंट सिल्वर एक्सेंट के साथ बोरडॉक्सफौक्स लेदर का उपयोग किया है। इसके दरवाजें पर फौक्स लेदर व मैचिंग एक्सेंट, इंटीरियर में कई जगह पर ब्लैक फिनिश दिया गया है जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं। सामने ड्राईवर व को-ड्राईवर को वेंटीलेटेड सीट्स मिलती है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पेश डिजाईन फीचर्स सेफ्टी इंजन माइलेज कलर जानकारी

फीचर्स की बात करें तो ग्रैंड विटारा में कलर्ड हेड्स-अप डिस्प्ले, 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वौइस् असिस्ट सिस्टम, वायरलेस कार प्ले व एंड्राइड ऑटो, 360 व्यू कैमरा, एलईडी इंडिकेटर के साथ वायरलेस चार्जर, पैनारोमिक सनरूफ, नया फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नई जनरेशन सुजुकी कनेक्ट तकनीक दी गयी है। यह सुजुकी कनेक्ट ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन, स्मार्टवाच व अलेक्सा स्किल के साथ काम करती है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सेफ्टी

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सेफ्टी

मारुति सुजुकी ने इसे सुजुकी टीईसीटी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें कंपनी ने 6 एयरबैग (फ्रंट, साइड व कर्टन), हिल होल्ड असिस्ट, 3 पॉइंट सीट बेल्ट (सभी सीट), रियर डिस्क ब्रेक के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल्ड डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह कार नेक्सा सेफ्टी शील्ड के तहत सुरक्षित है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इंजन व माइलेज

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इंजन व माइलेज

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो कि सेल्फ चार्जिंग स्ट्रोंग हाइब्रिड इंजन है। यह 115.56 एचपी का पॉवर व 122 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है,यह इंजन ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 27.97 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसके साथ ईवी, ईको, पॉवर व् नार्मल ड्राइव मोड मिलते हैं।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पेश डिजाईन फीचर्स सेफ्टी इंजन माइलेज कलर जानकारी

इसका दूसरा इंजन 1.5-लीटर के-सीरिज, पेट्रोल इंजन है जो स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। यह इंजन 103.06 एचपी का पॉवर व 136.8 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, 5-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। ग्रैंड विटारा का मैन्युअल 21.11 किमी/लीटर, ऑटोमेटिक 20.58 किमी/लीटर व आलग्रिप मैन्युअल 19.38 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

इसमें आलग्रिप ऑफ-रोड का भी विकल्प मिलता है जो कि इस एसयूवी की ऑफ-रोड ड्राइविंग क्षमता को बेहतर करता है। इसमें कई ड्राइव मोड - ऑटो, स्पोर्ट, स्नो व लॉक ड्राइव मोड दिया गया है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक्सेसरीज व रंग विकल्प

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक्सेसरीज व रंग विकल्प

कंपनी ने ग्रैंड विटारा के लिए दो एक्सेसरीज थीम कलेक्शन ENIGMAX व ENIGMAX X लाया है जिसकी मदद से आप इस एसयूवी को और भी बेहतर बना सकते हैं। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 6 मोनोटोन रंग विकल्प व 3 डुअल-टोन रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा आकार

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा आकार

  • लंबाई: 4345 मिमी
  • चौड़ाई: 1645 मिमी
  • ऊंचाई: 1795 मिमी
  • व्हीलबेस: 2600 मिमी
  • ड्राइवस्पार्क के विचार

    ड्राइवस्पार्क के विचार

    मारुति की ग्रैंड विटारा को आखिरकार पेश कर दिया गया है, इस एसयूवी का डिजाईन इसे अलग पहचान देता है। इसका इंटीरियर बेहद प्रीमियम रखा गया है। इंजन व माइलेज के मामलें में कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है और इस क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki grand vitara unveiled design features safety engine mileage color details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X