Maruti Grand Vitara की कीमत Creta और Seltos से हो सकती है कम, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV Maruti Grand Vitara का लॉन्च कगार पर है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी मौजूदा Maruti S-Cross को इस SUV के साथ रिप्लेस करेगी। अब तक कंपनी इस कार के कई टीजर जारी कर चुकी है, जिनसे इसके बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं। इसके अलावा भी इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है।

Maruti Grand Vitara की कीमत Creta और Seltos से हो सकती है कम, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

सबसे पहले कंपनी ने हाल ही में Maruti Brezza को लॉन्च किया था, इसके बाद अब Hyundai Creta की प्रतिद्वंद्वी Grand Vitara और लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर Maruti Jimny को लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी के लाइनअप में Maruti Baleno का एक क्रॉसओवर वर्जन भी शामिल है।

Maruti Grand Vitara की कीमत Creta और Seltos से हो सकती है कम, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

हाल ही में Maruti Suzuki ने इसका एक टीजर जारी किया था, जिससे पता चला था कि इस कार को एक ALLGRIP वेरिएंट भी मिलने वाला है। यह पहली बार है जब हम मौजूदा Maruti लाइनअप में एक ALLGRIP बैज देखा जाएगा। ALLGRIP बैज AWD क्षमता वाली Suzuki कारों के लिए है।

Maruti Grand Vitara की कीमत Creta और Seltos से हो सकती है कम, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

एक और दिलचस्प जानकारी के अनुसार Maruti Grand Vitara SUV की शुरुआती कीमत का खुलासा किया है और यह कीमत कथित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सामने आई है। Maruti Suzuki की Nexa वेबसाइट से मौजूदा समय में इसकी बुकिंग की जा सकती है।

Maruti Grand Vitara की कीमत Creta और Seltos से हो सकती है कम, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

कंपनी की वेबसाइट के सोर्स कोड की जांच करने पर पता चला कि नई Maruti Grand Vitara को 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा जा सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस कार की वास्तविक शुरुआती कीमत यह होती है या नहीं।

Maruti Grand Vitara की कीमत Creta और Seltos से हो सकती है कम, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

इसकी कीमत की आधिकारिक घोषणा इसके लॉन्च इवेंट में की जाएगी, जो अगस्त 2022 में किसी भी समय किया जा सकता है। अगर इसकी सामने आई कीमत वास्तव में यही रहेगी, तो Maruti Grand Vitara एसयूवी की शुरुआती कीमत Hyundai Creta और Kia Seltos से कम होगी।

Maruti Grand Vitara की कीमत Creta और Seltos से हो सकती है कम, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

कंपनी द्वारा हाल ही में जारी Maruti Grand Vitara के नए टीजर से इसके डिजाइन की जानकारी मिलती है, जिसमें इसके एलईडी लाइट, ब्लू कलर, ग्रिल, साइड हिस्से आदि की झलक देखने को मिलती है। Maruti Grand Vitara को पूरी तरह से एक नये लुक के साथ बाजार में उतारा जाएगा।

Maruti Grand Vitara की कीमत Creta और Seltos से हो सकती है कम, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

Maruti Grand Vitara के लुक की बात करें तो सबसे पहले इसके वर्गाकार एलईडी हेडलाइट आपका ध्यान खींचते हैं जो कि बेहद आकर्षक लग रहे हैं। इसके बम्पर को थोड़ा ऊंचा रखा गया है और कई लाइन दिए गये है जो इसे दमदार लुक देता है। इसके बाद मध्य हिस्से में सुजुकी के लोगो को रखा गया है और इसके चारों ओर नये ग्रिल को देखा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki grand vitara price revealed ahead of launch design details
Story first published: Thursday, July 14, 2022, 10:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X