मारुति ग्रैंड विटारा की बुकिंग 75,000 यूनिट्स के पहुंची पार, जानें कितने महीने का है वेटिंग पीरियड

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ग्रैंड विटारा मिड-साइज एसयूवी ने 75,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है और 13,000 से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी हो चुकी है।

गैंड विटारा को इस साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग 11 जुलाई को शुरू की थी। इसके लॉन्च होने से पहले ही 57,000 यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी थी।

ग्रैंड विटारा मिड

ग्रांड विटारा एसयूवी को इस साल जुलाई से अब तक 75,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इसके कुल बुकिंग का लगभग 35% इस समय इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट के लिए किया गया है। जिससे पता चलता है कि इसके हाइब्रिड वर्जन की सबसे ज्यादा मांग है। ग्रैंड विटारा के लिए वेटिंग पीरियड फिलहाल 8-32 हफ्ते है।

बात एसयूवी के बेस और मिड-स्पेक वैरिएंट की करें तो इनमें 8-16 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं टॉप-स्पेक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट का वेटिंग पीरियड 6-8 महीने तक का है। जो शहर और वैरिएंट के हिसाब से अगल-अलग हो सकता है।

ग्रैंड विटारा मिड

बता दें कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को दो इंजन विकल्पों में पेश कर रही है। जिसमें एक 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन है। जबकि दूसरा एक नया 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन है जिसे टोयोटा के साथ विकसित किया गया है।

माइल्ड हाइब्रिड इंजन 100 पीएस का पावर और 135 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनेरट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 21.11 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया गया है।

ग्रैंड विटारा मिड

जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन 115 पीएस का अधिकतम पावर जनरेट करता है और सिर्फ एक ई-सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। मारुति सुजुकी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

एसयूवी के इंटीरियर में आपको काले और भूरे रंग का डुअल-टोन थीम देखने को मिलता है। मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट में शैंपेन गोल्ड एक्सेंट के साथ फॉक्स ब्लैक लेदर सीटें डिजाइन है, जबकि स्मार्ट हाइब्रिड वैरिएंट में सिल्वर एक्सेंट देखने को मिलता है।

ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी का पहली कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। यह वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ भी आती है। अन्य फीचर्स में एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, कीलेस एंट्री, रियर एसी वेंट, इंजन को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए एक पुश बटन और यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

नई ग्रैंड विटारा अब देश में मारुति सुजुकी की फ्लैगशिप एसयूवी है। इसके माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये है, जबकि एसयूवी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा एसयूवी का मुकाबला किआ सेल्टोस, एमजी हेक्टर, हुंडई क्रेटा, , टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, टाटा हैरियर जैसी कारों से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki grand vitara crosses 75000 units bookings
Story first published: Saturday, November 12, 2022, 12:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X