Just In
- 8 hrs ago
हार्ले-डेविडसन ने 120वीं एनिवर्सरी मनाने के लिए पेश 7 लिमिटेड एडिशन किए पेश, देखें
- 23 hrs ago
Maruti Jimny में मिल रहे हैं वो 5 फीचर्स जो Mahindra Thar में नहीं मिलते, जानें कैसा है मुकाबला
- 24 hrs ago
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद कर रहे लोग, टूट गया बिक्री का रिकाॅर्ड, 3 रुपये में चलेगी पूरे दिन
- 1 day ago
Honda Activa Discount: सिर्फ इतने रुपये देने पर आपकी हो जाएगी एक्टिवा, कंपनी ने पेश किया जबरदस्त ऑफर
Don't Miss!
- News
BJP कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ, गुजरात की जीत ने हममें भर दिया नया उत्साह
- Finance
कमाल : टॉप 10 में आई Adani की कंपनी, कराया तगड़ा फायदा
- Movies
आखिर क्यों नीता नीता अंबानी ने ले लिए बेटी ईशा अंबानी की शादी के बेशकीमती गहने? खुद पहनकर निकलीं
- Technology
WhatsApp से अब भेज सकेंगे ओरिजिनल क्वालिटी में फोटो, जल्द पेश होगा फीचर
- Lifestyle
अब एनर्जी नहीं बची! क्या न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा का इस्तीफा ‘बर्नआउट’ का नतीजा, जानें इसकी पहचान
- Education
Netaji Subhash Chandra Bose Best Books: नेता जी सुभाष चंद्र बोस की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें
- Travel
उत्तराखंड के पांच विश्व प्रसिद्ध मंदिर, जहां दर्शन करना भगवान को पाने जितना बराबर है
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
इस कार ने बदली मारुति की किस्मत, सेडान सेगमेंट में टाॅप पर, होंडा सिटी, टिगोर, औरा…सब को पछाड़ा
हैचबैक सेगमेंट में मारुति की कारें मार्केट लीडर हैं। कभी मारुति ऑल्टो तो कभी वैगनआर हैचबैक की बिक्री में टॉप पर रहती हैं। हालांकि मारुति की एक कार और भी है जो अपने सेगमेंट में बिक्री में लगातार नंबर-1 बनी हुई है। हम बात कर रहे हैं मारुति डिजायर की जो सेडान सेगमेंट को लीड कर रही है और कुछ वर्षों से सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनी हुई है। अक्टूबर 2022 में मारुति डिजायर की 12,321 बिकी हैं। वहीं सालाना आधार पर इसकी बिक्री 53% बढ़ी है। अक्टूबर 2022 में डिजायर की 8,077 यूनिट बिकी थीं।

टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति डिजायर छठे स्थान पर है जबकि कोई दूसरी सेडान इसके आसपास भी नहीं है। कॉम्पैक्ट सेडान कैटेगरी में मारुति डिजायर को सिर्फ होंडा अमेज ही टक्कर देती है, लेकिन वह भी बिक्री में डिजायर से काफी पीछे है। पिछले महीने होंडा अमेज की केवल 5,443 यूनिट्स बिकीं। अक्टूबर 2021 में अमेज की 3,009 यूनिट्स बिकी थी। इसे सालाना आधार पर 81% की ग्रोथ मिली है।

टॉप-25 कारों की बिक्री में नजर डालें तो होंडा सिटी, टाटा टिगोर और हुंडई औरा जैसी सेडान इस सूची से बाहर रहीं। इससे यह भी साफ होता है कि अब लोग सेडान कारों को ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं। जबकि मारुति डिजायर का जलवा अब भी बरकरार है।

सीएनजी मॉडल भी बिक्री की वजह
मारुति की खास बात यह है कि कंपनी अपनी कारों की विस्तृत रेंज को सीएनजी मॉडल में भी उपलब्ध करती है। पेट्रोल के बढ़ती कीमतों के चलते अब लोग सीएनजी कारों की तरफ जा रहे हैं। ऐसे में मारुति को इससे अच्छा फायदा हो रहा है। मारुति डिजायर सेडान को सीएनजी में भी उपलब्ध करती है। सीएनजी में यह 31.12 किमी/किलोग्राम की माइलेज ऑफर करती है, जो पेट्रोल के मुकाबले लगभग दोगुना है।

मारुति डिजायर में 1.2 लीटर K12C डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो 76 बीएचपी ली पॉवर और 98.5 एनएम टार्क पैदा करता है। सीएनजी मोड में इसकी पॉवर थोड़ी कम हो जाती है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

फीचर्स की बात करें तो मारुति डिजायर में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और मिररलिंक का सपोर्ट मिलता है। इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें लेदर कवर वाला स्टीरिंग व्हील, रियर ऐसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टिबल ओआरवीएम और 15-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी डिजायर काफी अपडेट हो चुकी है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ एबीडी, ब्रेक असिस्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सीएनजी में यह कार दो वैरिएंट- VXi सीएनजी और ZXi सीएनजी में आती है। डिजायर VXi सीएनजी की कीमत 8.23 लाख रुपये एक्स-शोरूम है जबकि ZXi सीएनजी की कीमत 8.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। पेट्रोल मॉडल में मारुति डिजायर की कीमत 6.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।