Maruti Suzuki की सब कारें हो गईं हैं मंहगी, कंपनी ने बढ़ा दिए हैं दाम, जानें कितना

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने भी वित्त वर्ष 2021-22 के खत्म होते ही अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। कंपनी की यह कीमत बढ़ोत्तरी 18 अप्रैल 2022 से लागू कर दी गई है। खास बात यह है कि बढ़ी हुई कीमतें Maruti Suzuki के Arena रेंज से लेकर NEXA रेंज तक लागू की गई हैं।

Maruti Suzuki की सब कारें हो गईं हैं मंहगी, कंपनी ने बढ़ा दिए हैं दाम, जानें कितना

जहां Maruti Suzuki की Arena रेंज में Maruti Alto, Wagon R, S-Presso, Celerio, Swift, Dzire, Vitara Brezza, Eeco और Maruti Ertiga शामिल हैं, वहीं इसकी NEXA रेंज में Maruti Ignis, Baleno, Ciaz, XL6 और Maruti S-Cross जैसी प्रीमियम कारें शामिल हैं।

Maruti Suzuki की सब कारें हो गईं हैं मंहगी, कंपनी ने बढ़ा दिए हैं दाम, जानें कितना

जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki ने अपनी कारों की कीमत में 1.3 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है। अन्य ब्रांडों की तरह, Maruti Suzuki ने भी कीमतों में वृद्धि के लिए बढ़ती लागत को जिम्मेदार ठहराया है। तो चलिए आपको बताते हैं कंपनी ने अपने किस मॉडल की कीमत में कितना इजाफा किया है।

Maruti Suzuki की सब कारें हो गईं हैं मंहगी, कंपनी ने बढ़ा दिए हैं दाम, जानें कितना

Maruti Suzuki के Arena लाइन-अप के दो मॉडलों की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी देखी गई है। इनमें Maruti Suzuki Alto और Maruti Suzuki S-Presso शामिल हैं। इन दोंनों कारों की कीमत में कंपनी ने क्रमशः 5,304 रुपये और 5,193 रुपये का इजाफा किया है।

Maruti Suzuki की सब कारें हो गईं हैं मंहगी, कंपनी ने बढ़ा दिए हैं दाम, जानें कितना

वहीं दूसरी ओर Arena रेंज के तहत बेची जाने वाली Maruti Suzuki Vitara Brezza में सबसे अधिक बढ़ोतरी 10,192 रुपये की गई है। Maruti Suzuki Arena रेंज की सबसे लोकप्रिय हैचबैक Maruti Wagon-R की कीमत में कंपनी ने 7,117 रुपये का इजाफा किया है।

Maruti Suzuki की सब कारें हो गईं हैं मंहगी, कंपनी ने बढ़ा दिए हैं दाम, जानें कितना

इसके अलावा इस रेंज में मौजूद एकलौती कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Suzuki Dzire की कीमत में 8,112 रुपये की इजाफा किया गया है और अब इसकी कीमत 6.24 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी द्वारा की गई इस कीमत बढ़ोत्तरी का हाल ही में लॉन्च की गई Arena रेंज की 2022 Maruti Ertiga पर कोई असर नहीं पड़ा है।

Maruti Suzuki की सब कारें हो गईं हैं मंहगी, कंपनी ने बढ़ा दिए हैं दाम, जानें कितना
Maruti Model New Price Old Price Difference
Alto ₹4,08,000 ₹4,02,696 ₹5,304
S-Presso ₹3,99,500 ₹3,94,307 ₹5,193
Swift ₹5,91,900 ₹5,84,205 ₹7,695
Wagonr ₹5,47,500 ₹5,40,383 ₹7,117
Eeco ₹4,63,200 ₹4,57,178 ₹6,022
Celerio ₹5,25,000 ₹5,18,175 ₹6,825
Dzire ₹6,24,000 ₹6,15,888 ₹8,112
Vitara Brezza ₹7,84,000 ₹7,73,808 ₹10,192
Ciaz ₹8,99,500 ₹8,87,807 ₹11,693
Ignis ₹5,35,000 ₹5,28,045 ₹6,955
S-Cross ₹8,95,000 ₹8,83,365 ₹11,635
Baleno ₹6,49,000 ₹6,40,563 ₹8,437
Maruti Suzuki की सब कारें हो गईं हैं मंहगी, कंपनी ने बढ़ा दिए हैं दाम, जानें कितना

इसके अलावा Maruti Suzuki India की नेक्सा रेंज की बात करें तो कंपनी इस डीलरशिप के तहत अपनी प्रीमियम कारें बेचती है। इसके तहत बेची जानें वाली Maruti Ignis की कीमत में सबसे कम 6,955 की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं Maruti Ciaz मिड-साइज सेडान की कीमत में सबसे ज्यादा 11,693 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

Maruti Suzuki की सब कारें हो गईं हैं मंहगी, कंपनी ने बढ़ा दिए हैं दाम, जानें कितना

आपको बता दें कि Maruti Suzuki अपने Nexa डीलरशिप के तहत बेची जाने वाली Maruti XL6 की नई-जनरेशन को आज बाजार में उतारने वाली है। इस MPV को एक नई कीमत के साथ बाजार में उतारा जाएगा। बाजार में Maruti XL6, Kia Carens, Mahindra Marazzo और Innova Crysta के लोवर वेरिएंट्स को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki cars india price hike for alto wagon r dzire ignis baleno details
Story first published: Thursday, April 21, 2022, 11:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X