Just In
- 1 hr ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 2 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 5 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 6 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
मिशन 2024 के रोडमैप में फिट होने वालों को ही मिलेगा राज्यसभा का टिकट, जातीय संतुलन साधने का भी टास्क
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Maruti Suzuki की कारों की कीमत में हुआ 30,000 रुपये तक का इजाफा, जानें नई कीमत
Maruti Suzuki ने अपने कारों की कीमत में वृद्धि कर दी है, कंपनी ने अपने कारों की कीमत में 8000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की वृद्धि की है। सबसे कम टूर एस की कीमत में व सबसे अधिक वैगन आर की कीमत में वृद्धि की गयी है। कंपनी ने कीमत वृद्धि की घोषणा पहले ही की थी, हर साल की शुरुआत में वाहनों की कीमत वृद्धि की जाती है और इस साल भी की गयी है।

जैसे कि हमनें बताया मारुति टूर एस, जो कि एक कैब वैरिएंट है, इसकी कीमत में 8000 रुपये की वृद्धि की गयी है। इसके बाद डिजायर रही है जिसकी कीमत में 10,000 रुपये की वृद्धि की गयी है और इतनी ही कीमत कंपनी के एक मात्र कमर्शियल वाहन सुपर कैरी की कीमत में भी की गयी है। कंपनी ने अल्टो व एस-प्रेसो की कीमत में 12,500 रुपये की वृद्धि की गयी है।

मारुति सुजुकी ने ब्रेजा एसयूवी की कीमत में 14,000 रुपये की वृद्धि की है। इसके बाद इग्निस, सियाज व स्विफ्ट की कीमत में 15,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। नई लॉन्च की गयी सेलेरियो व एक्सएल6 की कीमत 16,000 रुपये बढ़ाई गयी है तथा बलेनो, अर्टिगा व एस-क्रॉस जैसे लोकप्रिय मॉडल की कीमत में 21,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। कंपनी ने ईको की कीमत में 27,000 रुपये की वृद्धि की है।

सबसे अधिक कीमत वृद्धि वैगन आर की देखनें को मिली है, इसकी कीमत 30,000 रुपये बढ़ाए गये हैं। मारुति सुजुकी ने अपने मॉडलों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है ताकि लागत में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से दूर किया जा सके। विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 0.1 प्रतिशत से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।

कंपनी के अनुसार, पिछले एक वर्ष में स्टील, एल्यूमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और आवश्यक वस्तुओं की लागत में वृद्धि के कारण कंपनी को कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पिछले महीन एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा था कि कंपनी की सामग्री लागत, जो ओईएम की लागत संरचना का लगभग 75-80 प्रतिशत है, वह बढ़ गई है।

Maruti Suzuki का प्रोडक्शन पिछले कुछ महीनों में कम रहा है, हालांकि कंपनी अनुमान लगा रही है कि इस तिमाही में प्रोडक्शन बेहतर होने वाली है। उत्पादन के लिहाज से कंपनी ने बीते वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही बेहतर रहा है, मारुति सुजुकी ने 492,000 यूनिट वाहन का उत्पादन किया था। कंपनी ने अपने वेंडर्स को बताया दिया है कि वह इस तिमाही में 470,000 यूनिट के वाहन उत्पादन के लिए तैयार रहे।

चिप आपूर्ति थोड़ी बेहतर हो रही है जिस वजह से कंपनी की बिक्री बेहतर होने वाली है। ऐसे में कंपनी अनुमानित 470,000-490,000 वाहनों के उत्पादन का आंकड़ा प्राप्त कर लेती है ऐसे में यह इस दशक की सबसे बड़ी वार्षिक बढ़त हो सकती है। कंपनी की पिछले दो वित्तीय वर्ष में बिक्री कम रही है, ऐसे में इस साल बिक्री बेहतर हो सकती है। इसके पहले कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2011 में 23.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी।

पिछले वित्तीय वर्ष के चौथे तिमाही में कंपनी ने 492,000 यूनिट का उत्पादन किया था। खबर है कि कंपनी 280,000 की पेंडिंग बुकिंग पर बैठी हुई है, जिस वजह से अधिकतर वाहन पर 3-6 महीने की वेटिंग पीरियड चल रही है। कंपनी को त्योहारी सीजन में शानदार तरीके से बुकिंग मिल रही है और वहीं उत्पादन कम हो रहा है जिस वजह से लगातार वेटिंग पीरियड बढ़ रहा है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
पिछले साल कंपनी ने तीन बार अपने वाहनों की कीमत वृद्धि की थी और अब साल के पहले महीने में ही बड़ा झटका ग्राहकों को मिल गया है। अब देखना होगा कि कंपनी की बिक्री फिर से प्रभावित होती है या फिर इस साल प्रदर्शन अच्छा रहता है।