Just In
- 17 min ago
रेनॉल्ट ने लाॅन्च की बीएस-6 अपडेट कारें, कितना धुंआ निकाल रही रियल में टाइम जान पाएंगे
- 2 hrs ago
जॉन अब्राहम के पास है इन खतरनाक सुपर बाइक्स का गैराज, कलेक्शन देख रहीसी हो तो ऐसी
- 15 hrs ago
टाटा मोटर्स ने शुरू की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, 133 शहरों में हाथों हाथ मिलेगी कार
- 16 hrs ago
हुंडई की बिक्री से थर्राई टाटा… लेकिन इस कंपनी ने मार ली बाजी, देखें जनवरी 2023 की कार सेल्स
Don't Miss!
- Lifestyle
Chanakya Niti: चाणक्य नीति: इन मामलों में महिलाएं होती हैं मर्दों से बेहतर, चाहकर भी नहीं कर सकते इनका मुकाबला
- News
अमेरिका में भारतीयों की करवाई जाती है घुसपैठ, कार्टेल के काले धंधे का खुलासा, जानिए लगता है कितना रुपया?
- Movies
पठान डायरेक्टर Siddharth Anand ने Boycott Gang पर तोड़ी चुप्पी, दे डाली इतनी बड़ी सलाह!
- Technology
खरीदें बेस्ट स्मार्टफोन, सैमसंग ,iPhone, Pixel, iQOO के साथ कई ऑप्शन शामिल
- Finance
UP government scheme : मिलता है Free लैपटॉप, जानिए कैसे
- Education
HBSE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तिथियां बदली, देखें नई डेट शीट
- Travel
ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको मिलेंगी वीरता से लेकर प्रेम की निशानी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
मारुति की दो नई कारों की चल रही है छप्पर फाड़ बुकिंग, एक तो अभी लाॅन्च भी नहीं हुई…
मारुति सुजुकी ने हाल ही में नई ब्रेजा और ग्रैंड विटारा को भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने ब्रेजा को लॉन्च कर दिया है जबकि ग्रैंड विटारा को सितंबर में लॉन्च कर सकती है। नए मॉडल होने के बावजूद मारुति की इन दोनों कारों को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि मारुति ब्रेजा को 30 जून को लॉन्च किया गया था और केवल दो महीनों में ही इसे 1.06 लाख यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है।
Recommended Video
वहीं ग्रैंड विटारा को 55,000 यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। अगर दोनों एसयूवी की बुकिंग को एक साथ देखें तो यह 1.56 लाख यूनिट्स होती है जो अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है।

बिक्री को देखें तो, मारुति ब्रेजा ने अगस्त 2022 की बिक्री के सेगमेंट में टॉप में रहने वाली टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब फिर से हासिल कर लिया है। दोनों कारों की बुकिंग के आंकड़ों को देख कर ग्राहकों की रुची का पता चलता है। मारुति ग्रैंड विटारा कंपनी की पहली मध्यम आकार की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एसयूवी है। यह एसयूवी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन की वैश्विक साझेदारी के तहत विकसित की गई है।

साझेदारी के तहत, जहां मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को लॉन्च करेगी, वहीं टोयोटा 2022 टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyrider) को बाजार में उतारेगी। दोनों कारें मध्यम आकार की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एसयूवी हैं और बाजार में एक दूसरे के साथ मुकाबला करेंगी। हालांकि, ग्रैंड विटारा के विपरीत, अर्बन क्रूजर हायराइडर टोयोटा की पहली हाइब्रिड कार नहीं है। टोयोटा भारत में लंबे समय से हाइब्रिड कारें बेच रही है।

भारतीय बाजार तेजी से मिड-साइज कारों की तरफ बढ़ रहा है और ऐसे में अगर मारुति ने ग्रैंड विटारा को न लाती तो कंपनी कार बाजार के बड़े हिस्से से अपनी पकड़ को खो देती। हालांकि, अब ग्रैंड विटारा से मारुति को मिड-साइज एसयूव बाजार में फिर से अपनी हिस्सेदारी साबित करने का मौका मिला है।

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता के पास भारत में उपलब्ध हैचबैक की बड़ी रेंज के चलते 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी है। हालांकि, किया और टाटा मोटर्स जैसे उभरते हुए कार ब्रांड्स के सामने ब्रेजा ने अपनी हिस्सेदारी खो दी है। इस कमी को पूरा करने के लिए मारुति कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में विभिन्न एसयूवी मॉडलों को लॉन्च करने की रणनीति अपना रही है।

नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को हल्के और मजबूत दोनों प्रकार के हाइब्रिड वेरिएंट में पेश किया जाएगा। यह एसयूवी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कई नए फीचर्स और उपकरणों के साथ पेश की जाएगी। इतना ही नहीं, ग्रैंड विटारा एक बार लॉन्च होने के बाद भारत में सबसे अधिक ईंधन कुशल कार बन जाएगी, जो 28 किमी/लीटर का माइलेज ऑफर करेगी। बाजार में मौजूद अन्य मिड-साइज कारों को टक्कर देने के लिए कंपनी ग्रैंड विटारा की कीमत आक्रामक तरीके से रख सकती है।

मारुति सुजुकी ने अगस्त में कुल 1,65,173 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी की सबसे अधिक बिक्री हैचबैक सेगमेंट में देखी गई। कार निर्माता ने इस सेगमेंट में 71,557 यूनिट्स बेचीं जिनमें बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस, वैगनआर जैसी करें शामिल हैं।

भारत के कार बाजार में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़ने के बाद भी कंपनी की हैचबैक कारों की बिक्री अच्छी चल रही है। मारुति सुजुकी का मानना है कि भारत में ऐसे बहुत से ग्राहक हैं जो एसयूवी के जगह छोटी कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए कंपनी बाजार में छोटी कारों की पेशकश करना जारी रखेगी।