मारुति सुजुकी अल्टो के10: कौन से वैरिएंट में मिलते कौन से फीचर्स, जानें

मारुति सुजुकी अल्टो के10 को भारत में 3.99 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, इसे चार वैरिएंट - स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई व वीएक्सआई+ में उपलब्ध कराया गया है। मारुति सुजुकी अल्टो के10 के सभी वैरिएंट में अलग-अलग फीचर्स दिए गये है और ऐसे में कौन सी वैरिएंट उपयुक्त है, हम इसकी जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं।

मारुति सुजुकी अल्टो के10 - स्टैंडर्ड वैरिएंट

मारुति सुजुकी अल्टो के10 - स्टैंडर्ड वैरिएंट

कीमत: 3.99 लाख रुपये

  • ड्राइवर व को-ड्राईवर के लिए सन वाईजर
  • फ्रंट कंसोल यूटिलिटी स्पेस
  • डिजिटल स्पीडोमीटर
  • केबिन एयर फिल्टर
  • मारुति सुजुकी अल्टो के10: कौन से वैरिएंट में मिलते कौन से फीचर्स, जानें
    • रिमोट बैक डोर ओपनर
    • रिमोट फ्यूल लिड ओपनर
    • रियर डोर चाइल्ड लॉक
    • इंजन इम्मोबिलाईजार
    • हाई स्पीड अलर्ट
    • एबीएस के साथ ईबीडी
    • रिवर्स पार्किंग सेंसर
    • डुअल फ्रंट एयरबैग
    • सीट बेल्ट रिमाइंडर
    • फ्रंट सीट बेल्ट प्री-टेंशनर व फोर्स लिमिटर
    • मारुति सुजुकी अल्टो के10 - एलएक्सआई वैरिएंट

      मारुति सुजुकी अल्टो के10 - एलएक्सआई वैरिएंट

      • कीमत: 4.82 लाख रुपये
      • स्टैंडर्ड वैरिएंट के अतिरिक्त
      • हीटर के साथ एयर कंडीशनर
      • पॉवर स्टीयरिंग
      • बॉडी के रंग के बम्पर
      • मारुति सुजुकी अल्टो के10 - वीएक्सआई वैरिएंट

        मारुति सुजुकी अल्टो के10 - वीएक्सआई वैरिएंट

        • कीमत: 5.00 - 5.84 लाख रुपये
        • एलएक्सआई स्टैंडर्ड वैरिएंट के अतिरिक्त
        • स्मार्टप्ले डॉक
        • औक्स व यूएसबी पोर्ट
        • ब्लूटूथ
        • डिस्टेंस टू एम्प्टी
        • फ्यूल खपत
        • गियर शिफ्ट इंडिकेटर
        • लो फ्यूल वार्निंग
        • डोर अजार वार्निंग
        • मारुति सुजुकी अल्टो के10: कौन से वैरिएंट में मिलते कौन से फीचर्स, जानें
          • की ऑफ/हेडलैंप ऑन रिमाइंडर
          • फ्रंट पॉवर विंडो
          • इंटरली एडजस्टेबल ओआरवीएम
          • एक्सेसरीज सॉकेट
          • रूफ एंटीना
          • ब्लैक रंग की डोर हैंडल
          • फुल व्हील कवर
          • मारुति सुजुकी अल्टो के10 - वीएक्सआई+ वैरिएंट

            मारुति सुजुकी अल्टो के10 - वीएक्सआई+ वैरिएंट

            • कीमत: 5.34 - 5.84 लाख रुपये
            • वीएक्सआई वैरिएंट के अतिरिक्त
            • 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
            • एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले
            • 4-स्पीकर
            • स्टीयरिंग पर ऑडियो व वौइस् कंट्रोल
            • रिमोट की लेस एंट्री
            • इनसाइड डोर हैंडल पर सिल्वर एक्सेंट
            • स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एक्सेंट
            • साइड लोवर पर सिल्वर एक्सेंट
            • सेंटर गार्निश पर सिल्वर एक्सेंट
            • मारुति सुजुकी अल्टो के10: कौन से वैरिएंट में मिलते कौन से फीचर्स, जानें

              नई ऑल्टो के10 को 1.0-लीटर के10सी इंजन के साथ दिया गया है। यह इंजन 66 बीएचपी की पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन दिया जाएगा जिस वजह से इसकी माइलेज बेहतर हो जायेगी। नई ऑल्टो के10 में स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल के साथ एजीएस गियरबॉक्स दिया गया है।

              मारुति सुजुकी अल्टो के10: कौन से वैरिएंट में मिलते कौन से फीचर्स, जानें

              इसके टॉप 2 वैरिएंट को मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया गया है। इसका एएमटी वैरिएंट 24.9 किमी/लीटर व मैन्युअल वैरिएंट 24.39 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। अल्टो की लंबाई 3,530 मिमी, चौड़ाई 1,490 मिमी और ऊंचाई 1,520 मिमी होने वाली है, वहीं इसका व्हीलबेस 2,380 मिमी रखा गया है।

              ड्राइवस्पार्क के विचार

              ड्राइवस्पार्क के विचार

              वैसे तो अल्टो के10 को चार वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है लेकिन फीचर्स, सेफ्टी के लिहाज से सेकंड टॉप वीएक्सआई उपयुक्त वैरिएंट विकल्प है लेकिन अगर आप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट चाहते है तो टॉप वैरिएंट का चुनाव कर सकते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki alto k10 variant wise features safety price details
Story first published: Thursday, August 18, 2022, 15:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X