Just In
- 22 min ago
रेनॉल्ट ने लाॅन्च की बीएस-6 अपडेट कारें, कितना धुंआ निकाल रही रियल में टाइम जान पाएंगे
- 2 hrs ago
जॉन अब्राहम के पास है इन खतरनाक सुपर बाइक्स का गैराज, कलेक्शन देख रहीसी हो तो ऐसी
- 15 hrs ago
टाटा मोटर्स ने शुरू की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, 133 शहरों में हाथों हाथ मिलेगी कार
- 16 hrs ago
हुंडई की बिक्री से थर्राई टाटा… लेकिन इस कंपनी ने मार ली बाजी, देखें जनवरी 2023 की कार सेल्स
Don't Miss!
- Movies
Birthday Special : कृति सेनन का ब्रो है ‘फुकरे’ का चूचा वरुण शर्मा, जानती हैं एक्टर के सारे सीक्रेट
- News
Khelo India youth games: MP की बेटियों ने मारी बाजी, आर्टिस्टिक पेयर योगासन में जीता गोल्ड
- Lifestyle
Chanakya Niti: चाणक्य नीति: इन मामलों में महिलाएं होती हैं मर्दों से बेहतर, चाहकर भी नहीं कर सकते इनका मुकाबला
- Technology
खरीदें बेस्ट स्मार्टफोन, सैमसंग ,iPhone, Pixel, iQOO के साथ कई ऑप्शन शामिल
- Finance
UP government scheme : मिलता है Free लैपटॉप, जानिए कैसे
- Education
HBSE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तिथियां बदली, देखें नई डेट शीट
- Travel
ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको मिलेंगी वीरता से लेकर प्रेम की निशानी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
मारुति सुजुकी अल्टो के10 की बुकिंग आज से हुई शुरू, जानें क्या मिलेगा नया
मारुति सुजुकी अल्टो के10 की बुकिंग आज से शुरू कर दी गयी है, इसे 11,000 रुपये देकर कंपनी के एरीना डीलरशिप या ऑनलाइन तरीके से वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी अल्टो के10 का नया टीजर भी जारी किया गया है जिसमें इसके सामने हिस्से को देखा जा सकता है और यह बिल्कुल ही एक नई मॉडल लगती है।

मारुति सुजुकी अल्टो के10 वर्तमान मॉडल के साथ-साथ पुराने के10 मॉडल से भी अलग लगती है। बात करें इसके लुक की तो सामने हेक्सागोनल मेष के साथ ब्लैक ग्रिल दिया गया है, वहीं दोनों किनारों पर पतले व गोलाकार हेडलाइट मिलते है। बम्पर के निचले हिस्से में पतले एयर डैम दिया गया है। वहीं मध्य में सुजुकी के लोगो को रखा गया है। नए लाइन व क्रीज की वजह से यह बेहद आकर्षक लगता है।

इसके साथ ही अल्टो के व्हीलस देखनें को मिलते है जो कि स्टील व्हील्स होने वाले हैं। इसके एक रंग विकल्प का भी खुलासा टीजर के माध्यम से हो गया है। बतातें चले कि अल्टो वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। इसे 22 साल पहले भारत में लाया गया था और अब तक इसकी 43 लाख से अधिक यूनिट बेचीं जा चुकी है।

मारुति सुजुकी अब इसके तीसरे जनरेशन मॉडल को लाने जा रही है। कंपनी नए अल्टो के10 को भारतीय बाजार में 18 अगस्त को लॉन्च कर सकती है। इसके इंटीरियर में भी कई बदलाव किये जायेंगे और इसमें कई नए फीचर्स व उपकरण जोड़े जायेंगे। माना जा रहा है कि नई अल्टो के10 में बेहतर स्टीयरिंग व्हील, नया डैशबोर्ड व छोटा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है।

अल्टो के10 को कुल चार वैरिएंट के विकल्प में लाया जा सकता है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसकी लंबाई 85 मिमी अधिक व व्हीलबेस 20मिमी अधिक हो सकती है। नई ऑल्टो के10 को 1.0-लीटर के10सी इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन मौजूदा ऑल्टो में मिलने वाले 0.8-लीटर एफ8डी इंजन की जगह लेगा। इंजन के पॉवर के कुछ जानकारियां भी सामने आई हैं।

अल्टो के10 को कुल चार वैरिएंट के विकल्प में लाया जा सकता है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसकी लंबाई 85 मिमी अधिक व व्हीलबेस 20मिमी अधिक हो सकती है। नई ऑल्टो के10 को 1.0-लीटर के10सी इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन मौजूदा ऑल्टो में मिलने वाले 0.8-लीटर एफ8डी इंजन की जगह लेगा। इंजन के पॉवर के कुछ जानकारियां भी सामने आई हैं।

कंपनी अल्टो के सेफ्टी में भी बड़े अपडेट कर सकती है और अधिक एयरबैग दिए जा सकते है। मारुति ऑल्टो का वर्तमान मॉडल 2012 से बिक्री पर है और 2019 में इसे मिड-लाइफ अपडेट प्राप्त हुआ था। नई जनरेशन ऑल्टो पूरी तरह नए डिजाइन के साथ पेश होगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार
मारुति सुजुकी अल्टो के10 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और ऐसे में कंपनी ने आज से ग्राहकों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। नए डिजाईन व अधिक फीचर्स के साथ यह कार और भी नए ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है। अब देखना होगा इसकी कीमत कितनी रखी जाती है।