मारुति सुजुकी के 3.5 लाख कार डिलीवरी पेंडिंग, चार में से एक बुकिंग नई मॉडल के

मारुति सुजुकी को वर्तमान में 3.5 लाख यूनिट कार डिलीवरी करने है और इसमें नई ब्रेजा के 70,000 यूनिट व ग्रैंड विटारा के 20,000 यूनिट भी शामिल है। इनके अलावा और नए मॉडल व हायर ट्रिम कुल बुकिंग का 50% है। कंपनी के नए मॉडल्स को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है जिस वजह से नए मॉडल्स व सीएनजी वाहनों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

मारुति सुजुकी के 3.5 लाख कार डिलीवरी पेंडिंग, चार में से एक बुकिंग नई मॉडल के

इसके साथ ही कंपनी के अधिकारी ने कहा कि मारुति सुजुकी के स्ट्रांग हाइब्रिड को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसे में आगामी एसयूवी में स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक दिया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, इस तकनीक को मौजूदा मॉडल्स में भी लाया जाएगा। वर्तमान में सिर्फ ग्रैंड विटारा में यह तकनीक दी गयी है, इसे जीटा व अल्फा वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

मारुति सुजुकी के 3.5 लाख कार डिलीवरी पेंडिंग, चार में से एक बुकिंग नई मॉडल के

ग्रैंड विटारा के स्ट्रांग हाइब्रिड को 50% से अधिक बुकिंग मिली है। मारुति ग्रैंड विटारा को पेश किये जाने के साथ कंपनी ने अपने इंजन विकल्प के माइलेज का भी खुलासा कर दिया था और जानकारी दी थी कि स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ यह एसयूवी 27.97 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करने वाली है। कंपनी ने कहा कि किसी अन्य नई तकनीक की तरह, हमें खुशी है कि स्ट्रांग हाइब्रिड से मिलने वाले अधिक माइलेज के लाभ को देख पा रहे है।

मारुति सुजुकी के 3.5 लाख कार डिलीवरी पेंडिंग, चार में से एक बुकिंग नई मॉडल के

वहीं सीएनजी की बढ़ती कीमतों के बारें में कंपनी ने कहा कि यह युद्ध का नतीजा है लेकिन कंपनी की एस-सीएनजी तकनीक इसे अच्छे से निपट लेगी। वहीं कंपनी ने कहा कि डीजल में लगने वाले जीएसटी+सेस की वजह से डीजल वाहन महंगे है और स्ट्रांग हाइब्रिड एक बेहतर विकल्प है।

मारुति सुजुकी के 3.5 लाख कार डिलीवरी पेंडिंग, चार में से एक बुकिंग नई मॉडल के

कंपनी नई मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अपने हिस्सेदारी को बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी मिड-साइज एसयूवी में अपने हिस्सेदारी को 4% से बढ़ाने वाली है और अगले कुछ सालों में इस सेगमेंट में 10% वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस वजह से ग्रैंड विटारा को लाया जा रहा है और अब तक इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

मारुति सुजुकी के 3.5 लाख कार डिलीवरी पेंडिंग, चार में से एक बुकिंग नई मॉडल के

बात करें इसके स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन की तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसके साथ 0.76 kW लिथियम-आयन बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, इसके साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी ने अपनी स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक को इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नाम दिया है। यह 115.56 एचपी का पॉवर व 122 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

मारुति सुजुकी के 3.5 लाख कार डिलीवरी पेंडिंग, चार में से एक बुकिंग नई मॉडल के

इसके साथ ईवी, ईको, पॉवर व नार्मल ड्राइव मोड मिलते हैं। इसका दूसरा इंजन 1.5-लीटर के-सीरिज, पेट्रोल इंजन है जो स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। यह इंजन 103.06 एचपी का पॉवर व 136.8 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ यह एसयूवी 27.97 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करने वाली है।

मारुति सुजुकी के 3.5 लाख कार डिलीवरी पेंडिंग, चार में से एक बुकिंग नई मॉडल के

मारुति ग्रैंड विटारा को अब पेश कर दिया गया है और अब खबर है कि इसे सितंबर 2022 में लॉन्च किया जाना है। मारुति ग्रैंड विटारा की बुकिंग शुरू कर दी गयी है और इसे 11,000 रुपये देकर कंपनी के नेक्सा डीलरशिप व वेबसाइट पर देकर बुक कर सकते हैं. कंपनी की इस एसयूवी को 6 ट्रिम व 11 वैरिएंट में लाया जाना है और इसे ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाया जाना है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी के नए मॉडल्स को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसे में कंपनी के पास 3.5 लाख आर्डर पेंडिंग है। अब देखना होगा कंपनी इससे कितनी जल्दी कम कर सकती है और नये मॉडल का वेटिंग पीरियड कितना कम होता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki 3 5 lakh cars delivery pending details
Story first published: Saturday, July 30, 2022, 13:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X