मारुति ने 9,125 कारों का किया रिकॉल, सीट बेल्ट में आई खराबी; जानें कैसे कराएंगे ठीक

मारुति सुजुकी के मॉडल्स में खराबी देखने को मिली है। जिसकी वजह से कंपनी ने कुल 9,125 कारों को रिकॉल किया है।

इसमें कंपनी के पांच मॉडल्स को रिकॉल किया है। इन कारों में सेडान, एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट की कारें हैं। इनमें सियाज, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा जैसी कारें शामिल हैं। इन कारों में से कुछ को तो हाल में ही लॉन्च किया गया था।

मारुति सुजुकी

ऑटोमेकर ने कहा कि इन प्रभावित कारों का निर्माण इस साल 2 से 28 नवंबर के बीच किया गया था। कंपनी के मुताबिक आगे की सीट पर लगाई गई सीट बेल्ट में कुछ तकनीकी खामियां देखने को मिली हैं। जिसके बाद इन सभी कारों को वापस बुलाया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि सीट बेल्ट के हाइड एडजस्टर में किसी तरह की परेशानी देखने को मिली है।

ऑटोमेकर ने दावा किया कि प्रभावित कारों में इस तरह की खराबी के कारण सीट बेल्ट टूट सकती है। जिससे दुर्घटना हो सकती है। कंपनी ने ये भी बताया है कि खराबी को ठीक करने के लिए कंपनी के सभी सर्विस सेंटर पर जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से ग्राहकों के साथ भी संपर्क किया जा रहा है। जिन कारों में ये खामी मिलेगी उन कारों को फ्री में ठीक कर दिया जाएगा।

ऑटोमेकर की ओर से यह 2022 का पहला रिकॉल नहीं है, इसके पहले मारुति सुजुकी ने इस साल अक्टूबर में एक और रिकॉल जारी किया था। जिसमें कार निर्माता ने 9,925 कारों को वापस बुलाया था, जिनमें वैगनआर, सेलेरियो और इग्निस जैसे मॉडल शामिल थे।

इनमें खराब रियर ब्रेक असेंबली पिन की समस्या देखने को मिली थी रिकॉल प्रोग्राम में शामिल प्रभावित मॉडल इस साल 3 अगस्त से 1 सितंबर के बीच बनाए गए थे। इसके अलावा, इस साल अप्रैल में एक और रिकॉल में, वाहन निर्माता ने व्हील रिम साइज के गलत अंकन के कारण ईको एमपीवी की 19,731 यूनिट्स को वापस बुलाया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti recall 9125 units of ciaz brezza ertiga xl6 grand vitara
Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 18:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X