मारुति ग्रैंड विटारा का नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का आकार

मारुति ग्रैंड विटारा की बुकिंग शुरू किये जाने के बाद कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है जिसमें इसके आकार को देखा जा सकता है। मारुति ग्रैंड विटारा को 20 जुलाई को पेश किया जाना है और इसे दो ट्रिम में लाया जाना है।

Recommended Video

New Maruti Brezza Hindi Review | ऑटोमेटिक परफॉर्मेंस, एचयूडी, 360 डिग्री कैमरा, कम्फर्ट जानकरी

कंपनी ने इस एसयूवी को टोयोटा के साथ मिलकर इस एसयूवी को तैयार किया है और एक नए नाम ग्रैंड विटारा से लाया जाना है।

मारुति ग्रैंड विटारा का नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का आकार

मारुति ग्रैंड विटारा एक मिड-साइज एसयूवी होने वाली है और ऐसे में नए टीजर में इसके उठे हुए बोनट को देखा जा सकता है। इसके साथ ही ओआरवीएम देखनें को मिलता है जिसमें टर्न इंडिकेटर देखनें को मिलता है। इसके बाद दो डोर हैंडल को देखा जा सकता है और पीछे हिस्से में टेललाइट को देखा जा सकता है। अनुमान है कि इसमें आल एलईडी लाइट दिया जा सकता है।

मारुति ग्रैंड विटारा का नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का आकार

सामने से उठे हुए डिजाईन के बाद यह स्लोपिंग डिजाईन के साथ आता है और पीछे हिस्से को सपाट रखा गया है। हालांकि इसमें रूफ रेल दिया जाएगा या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती लेकिन टीजर में इसकी झलक नहीं मिलती है। इसके पहिये की हल्की झलक मिलती है लेकिन पूरी तरह से इसके डिजाईन का खुलासा नहीं हो पाया है।

मारुति ग्रैंड विटारा का नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का आकार

इसे एक अलग ही डिजाईन एक साथ लाया जाना है जो कि टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर से अलग होने वाली है। इसके साथ ही कंपनी इसमें कई आधुनिक फीचर्स व उपकरण, कनेक्टेड तकनीक, कई एयरबैग सहित नए सेफ्टी फीचर्स दिए जाने हैं। कंपनी इसे स्टैण्डर्ड व स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक के विकल्प में उपलब्ध कराने वाली है।

मारुति ग्रैंड विटारा का नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का आकार

मारुति ग्रैंड विटारा को नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा, ग्राहक कंपनी के नक्सा डीलरशिप या ऑनलाइन तरीके से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी इसे एस-क्रॉस की जगह पर ला रही है जिस जल्द ही बंद किया जाएगा। जहां टोयोटा की एसयूवी स्ट्रांग हाइब्रिड है, वहीं मारुति की ग्रैंड विटारा को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ लाया जाएगा।

मारुति ग्रैंड विटारा का नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का आकार

ग्रैंड विटारा का उत्पादन टोयोटा के बिदाड़ी स्थित प्लांट में किया जाएगा और उसके बाद यह डीलर्स को भेजी जायेगी। इसी प्लांट में आगामी प्रतिस्पर्धी टोयोटा हाईराइडर का भी उत्पादन किया जाएगा। हालांकि इसे पेश किये जाने के बाद सभी वैरिएंट व रंग विकल्प का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी इसे त्योहारी सीजन में लॉन्च करने वाली है।

मारुति ग्रैंड विटारा का नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का आकार

मारुति सुजुकी वर्तमान में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में सिर्फ 3% की हिस्सेदारी रखती है, मौजूदा एस-क्रॉस की औसत वार्षिक बिक्री 20,000 यूनिट थी। ऐसे में कंपनी अब इसे चलता कर रही है और इसकी जगह पर नए डिजाईन, फीचर्स, तकनीक व इंजन वाली एसयूवी लाने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में नई ब्रेजा को भी लाया है, इसमें भी बदलाव किये गये हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी की बड़ी एसयूवी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और कंपनी धीरे-धीरे इसका खुलासा कर रही है। मारुति की ग्रैंड विटारा एक पूरी तरह से नई मॉडल होने वाली है और लंबे समय बाद कंपनी एक नई मॉडल लाने जा रही है। अब देखना होगा इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti grand vitara new teaser dimension details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X