Just In
- 10 hrs ago
टोयोटा ने बढ़ा दी हईराइडर एसयूवी की कीमतें, बाजार में चल रही है भारी डिमांड
- 11 hrs ago
चालान का पेमेंट करने की मची होड़, वेबसाइट ही हो गई क्रैश; जानें मामला
- 1 day ago
टाटा की कारों को अपना बनाने का शानदार मौका, मिल रहा गजब का डिस्काउंट
- 1 day ago
मारुति ने जापानी राजदूत को गिफ्ट में दी ये लेटेस्ट कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 28 किलोमीटर
Don't Miss!
- News
सपा की संशोधित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा, लिस्ट में ब्राह्मण और ठाकुर समाज को भी जगह
- Finance
अजब-गजब : 18वें बर्थडे पर पहली बार खरीदा लॉटरी टिकट और जीत लिए 3 अरब रु
- Movies
कंगना का बड़ा आरोप- स्टार कपल कर रहा है मेरी जासूसी, कुछ हुआ तो इनकी नन्ही सी बेटी को...
- Technology
OnePlus Pad में होगा मैग्नेटिक कीबोर्ड,जाने कीमत और लॉन्च डेट
- Lifestyle
पीरियड्स और एनीमिया के लिए फायदेमंद है सुक्कू कॉफी, जानिए इसके अन्य हेल्थ बेनिफिट्स
- Education
विदेश में वारगेम में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिल पायलट बनीं अवनि चतुर्वेदी
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
बाजार में धूम मचा रही मारुति की ये प्रीमियम हैचबैक; अल्ट्रोज, ग्लैंजा, आई20…सभी को बिक्री में पछाड़ा
भारत में प्रीमियम हैचबैक कारों का अलग ही जलवा है। एक किफायती हैचबैक के मुकाबले प्रीमियम हैचबैक बेहतर डिजाइन और अधिक फीचर्स के साथ आती है। एक एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत पर आने वाली प्रीमियम हैचबैक आजकल ग्राहकों का स्टेटस सिंबल भी बन गई हैं। आइये जानते हैं अक्टूबर 2022 की बिक्री में कौन सी प्रीमियम हैचबैक ने कैसा परफॉर्म किया है।

भारतीय बाजार में केवल एक ही प्रीमियम हैचबैक है जो कई वर्षों से लगातार बिक्री में नंबर-1 बनी हुई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मारुति बलेनो की जिसने पिछले महीने अपने सेगमेंट में अन्य कारों को पछाड़ते हुए सबसे अधिक बिक्री हासिल की है। बीते महीने बलेनो की 17,149 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल अक्टूबर में इसकी 15,573 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। बलेनो की बिक्री में सालाना आधार पर 10% का ग्रोथ हुआ है।

हुंडई आई20 सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री हासिल करने वाली दूसरी प्रीमियम हैचबैक है। बीते अक्टूबर महीने में इसकी 7,814 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं अक्टूबर 2021 में यह 4,414 यूनिट्स बिकी थी। टाटा अल्ट्रोज भी अच्छी संख्या में बिक्री हासिल कर रही है और पिछले महीने 4,770 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह सबसे अधिक बिकने वाली तीसरी प्रीमियम हैचबैक बन गई।

हाल ही में नए अवतार में लॉन्च हुई टोयोटा ग्लैंजा भी अपना कमाल दिखा रही है। टोयोटा ग्लैंजा की पिछले महीने 3,767 यूनिट्स बिकीं। कंपनी ने सितंबर में 3,528 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस सूची में सबसे अधिक बिकने वाली आखिरी प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज रही। हालांकि, अन्य कारों के मुकाबले इसकी बिक्री काफी कम है। होंडा अक्टूबर 2022 में जैज की केवल 197 यूनिट्स बेचने में कामयाब हो पाई। सितंबर में इसकी बिक्री 618 यूनिट्स की थी।

मारुति बलेनो की बात करें तो नए अवतार में आने के बाद इसकी जबरदस्त डिमांड चल रही है। कंपनी ने नई बलेनो को रिफ्रेश लुक के साथ पहले से और अधिक स्टाइलिश बना दिया है जिस वजह से यह एक नजर में ही ग्राहकों को पसंद आ जा रही है। कंपनी ने नई बलेनो के इंजन में बदलाव नहीं किया है। इसमें 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो 90 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल व सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है।

मारुति बलेनो सीएनजी में भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 8.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। सीएनजी वेरिएंट को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध किया गया है। इंजन में आइडल-स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी मिलती है, जो पहले पेश की गई माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के जगह लाई गई है। सीएनजी में इसकी माइलेज 30.61 किमी/किलो सीएनजी है।

बात करें फीचर्स कि, तो इस प्रीमियम हैचबैक में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, आर्कमीस साउंड सिस्टम, रिवर्सिंग कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अतिरिक्त, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री भी उपलब्ध हैं।

सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, ISOFIX एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।