महिंद्रा एक्सयूवी700 में जल्द जोड़ा जाएगा ये नया फीचर, ग्राहकों को करना होगा बस ये काम

महिंद्रा अपनी नई एसयूवी एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) में जल्द ही एक नया फीचर जोड़ने वाली है। कंपनी एक्सयूवी 700 में 5 सितंबर से एप्पल कारप्ले का अपडेट देने वाली है।

Recommended Video

Mahindra Scorpio Classic Launched In HINDI | Price At Rs 11.99 Lakh | 2.2-Litre mHawk Engine

महिंद्रा ने बताया है कि ग्राहकों को एप्पल कारप्ले का अपडेट पाने के लिए अपनी एक्सयूवी 700 को नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप या सर्विस सेंटर पर ले जाना होगा, जहां एप्पल कारप्ले का सॉफ्टवेयर अपडेट कार में इनस्टॉल कर दिया जाएगा।

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में जल्द जोड़ा जाएगा ये नया फीचर, ग्राहकों को करना होगा बस ये काम

एप्पल कारप्ले का अपडेट मिलने के बाद ग्राहक नेविगेशन और मैप जैसे फीचर्स का उपयोग भी कर सकेंगे। इस अपडेट के साथ, एप्पल के वॉयस असिस्टेंट 'सीरी' का भी लेटेस्ट अपडेट इनस्टॉल हो जाएगा। एक्सयूवी 700 अपने सेगमेंट में सबसे अधिक फीचर्स से भरपूर एसयूवी है। यह एसयूवी पहले से ही अमेजन अलेक्सा और एंड्राइड ऑटो के साथ आ रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में जल्द जोड़ा जाएगा ये नया फीचर, ग्राहकों को करना होगा बस ये काम

बता दें, महिंद्रा ने अप्रैल, 2022 में एक्सयूवी 700 की कीमतों में इजाफा किया है। महिंद्रा एक्सयूवी 700 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 71,000 रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमतों में 78,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। नई प्राइस लिस्ट के अनुसार, महिंद्रा एक्सयूवी 700 बेस वेरिएंट पेट्रोल ट्रिम की कीमत अब 13.18 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में जल्द जोड़ा जाएगा ये नया फीचर, ग्राहकों को करना होगा बस ये काम

XUV700 अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी है जिसमें मर्सिडीज-बेंज से प्रेरित डुअल-डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। यह डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तरह काम करता है। इस एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग पैड, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में जल्द जोड़ा जाएगा ये नया फीचर, ग्राहकों को करना होगा बस ये काम

XUV700 के कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें ऑटो बूस्टर हेडलैंप, स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक डोर हैंडल, पैनारोमिक सनरूफ, पर्सनल अलर्ट, ड्राइवर ड्राॅजिनेस अलर्ट सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम शामिल है।

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में जल्द जोड़ा जाएगा ये नया फीचर, ग्राहकों को करना होगा बस ये काम

महिंद्रा XUV700 लेवल 1 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर से भी लैस है। यह सिस्टम क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्शन, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और लेन-लीप असिस्ट जैसी फीचर्स को नियंत्रित करता है।

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में जल्द जोड़ा जाएगा ये नया फीचर, ग्राहकों को करना होगा बस ये काम

इंजन और पॉवर की बात करें तो, XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन दोनों का विकल्प दिया गया है। इसमें 2.2-लीटर डीजल यूनिट दिया गया है जो 153 बीएचपी पॉवर और 360 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं 2.0-लीटर का एम स्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 188 बीएचपी की पॉवर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में ऑल व्हील ड्राइव या 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश की गई है।

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में जल्द जोड़ा जाएगा ये नया फीचर, ग्राहकों को करना होगा बस ये काम

एक्सयूवी 700 का मजबूती में भी प्रदर्शन बेहद शानदार है। महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700) ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग स्कोर किया है। इस रेटिंग के साथ अब महिंद्रा की नई एसयूवी देश में मौजूद कुछ सबसे सुरक्षित कारों की सूची में शामिल हो गई है। ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (GNCAP) ने हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी700 का सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट किया था जिसमें इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra xuv700 to get apple car play and siri assistant update details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X