दिवाली से पहले महिंद्रा थार व एक्सयूवी700 हुई महंगी, 2022 में तीसरी बार हुई वृद्धि

दिवाली से पहले महिंद्रा थार व एक्सयूवी700 की कीमत में वृद्धि कर दी गयी है। महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत में 20,000 रुपये से लेकर 37,000 रुपये तथा थार की कीमत में 6000 रुपये से लेकर 28,000 रुपये तक वृद्धि हुई है। महिंद्रा ने थार व एक्सयूवी700 की कीमत में वृद्धि का कोई कारण नहीं बताया है। 2022 में यह दोनों मॉडल की कीमत में तीसरी वृद्धि है।

दिवाली से पहले महिंद्रा थार व एक्सयूवी700 हुई महंगी, 2022 में तीसरी बार हुई वृद्धि

महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत वृद्धि की बात करें तो इसके पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 22,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक वृद्धि की गयी है, इस वजह से कीमत 13.45 लाख रुपये से लेकर 23.10 लाख रुपये हो गयी है। वहीं डीजल वैरिएंट की बात करें तो इसमें 20,000 रुपये से 37,000 रुपये तक की वृद्धि की गयी है, जिस वजह से कीमत 13.96 लाख रुपये से लेकर 24.95 लाख रुपये तक हो गयी है।

Mahindra XUV700 Price
Petrol New Price Old Price Difference
MX MT 5S ₹13.45 Lakh ₹13.18 Lakh ₹27,000
AX3 MT 5S ₹15.50 Lakh ₹15.28 Lakh ₹22,000
AX3 AT 5S ₹17.20 Lakh ₹16.84 Lakh ₹36,000
AX5 MT 5S ₹16.79 Lakh ₹16.55 Lakh ₹24,000
AX5 MT 7S ₹17.44 Lakh ₹17.19 Lakh ₹25,000
AX5 AT 5S ₹18.54 Lakh ₹18.30 Lakh ₹24,000
AX7 MT 7S ₹19.44 Lakh ₹19.21 Lakh ₹23,000
AX7 AT 7S ₹21.19 Lakh ₹20.95 Lakh ₹24,000
AX7 AT 7S L ₹23.10 Lakh ₹22.75 Lakh ₹35,000
Diesel New Price Old Price Difference
MX MT 5S ₹13.96 Lakh ₹13.70 Lakh ₹26,000
AX3 MT 5S ₹16.00 Lakh ₹15.80 Lakh ₹20,000
AX3 MT 7S ₹16.80 Lakh ₹16.53 Lakh ₹27,000
AX3 AT 5S ₹17.91 Lakh ₹17.58 Lakh ₹33,000
AX5 MT 5S ₹17.44 Lakh ₹17.20 Lakh ₹24,000
AX5 MT 7S ₹18.09 Lakh ₹17.84 Lakh ₹25,000
AX5 AT 5S ₹19.24 Lakh ₹18.92 Lakh ₹32,000
AX5 AT 7S ₹19.84 Lakh ₹19.56 Lakh ₹28,000
AX7 MT 7S ₹20.14 Lakh ₹19.86 Lakh ₹28,000
AX7 MT 7S L ₹22.00 Lakh ₹21.66 Lakh ₹34,000
AX7 AT 7S ₹21.84 Lakh ₹21.58 Lakh ₹26,000
AX7 AT 7S AWD ₹23.24 Lakh ₹22.98 Lakh ₹26,000
AX7 AT 7S L ₹23.70 Lakh ₹23.41 Lakh ₹29,000
AX7 AT 7S L AWD ₹24.95 Lakh ₹24.58 Lakh ₹37,000
दिवाली से पहले महिंद्रा थार व एक्सयूवी700 हुई महंगी, 2022 में तीसरी बार हुई वृद्धि

कंपनी ने हाल ही में एक्सयूवी700 के एएक्स5 व एएक्स7 वैरिएंट की कीमत में 6000 रुपये की कटौती की थी। एक्सयूवी700 के पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प के एएक्स5 व एएक्स7 ट्रिम की कीमत में कमी की गयी थी, अन्य वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। एक्सयूवी700 कुल चार ट्रिम - एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 व एएक्स7 में उपलब्ध है।

दिवाली से पहले महिंद्रा थार व एक्सयूवी700 हुई महंगी, 2022 में तीसरी बार हुई वृद्धि

इस एसयूवी को दो इंजन विकल्प - 2.0-लीटर पेट्रोल व 2.2-लीटर डीजल में उपलब्ध कराया गया है तथा इनमें 6-स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।नए अपडेट की बात करें तो हाल ही में कंपनी ने सितंबर महीने में एक्सयूवी700 में एप्पल कारप्ले भी जोड़ा है, इसे ग्राहक डीलरशिप में जाकर अपडेट करवा सकते है।

थार कीमत वृद्धि

थार कीमत वृद्धि

थार के कीमत वृद्धि की बात करें तो इसके पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 6,000 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक वृद्धि की गयी है, इस वजह से कीमत 13.59 लाख रुपये से लेकर 15.82 लाख रुपये हो गयी है। वहीं डीजल वैरिएंट की बात करें तो इसमें 26,000 रुपये से 28,000 रुपये तक की वृद्धि की गयी है, जिस वजह से कीमत 14.16 लाख रुपये से लेकर 16.29 लाख रुपये तक हो गयी है।

दिवाली से पहले महिंद्रा थार व एक्सयूवी700 हुई महंगी, 2022 में तीसरी बार हुई वृद्धि

हाल ही में थार को नए लोगो के अपडेट के साथ लाया गया है। महिंद्रा थार के सामने हिस्से के साथ व्हील कैप्स व स्टीयरिंग व्हील पर आपको नया लोगो देखनें को मिलेगा।यह महिंद्रा एसयूवी की नई पहचान के रूप में लायी गयी है तथा लगभग सभी मॉडल्स को नए लोगो के साथ अपडेट कर दिया गया है।कंपनी के ट्विन पीक लोगो को एक्सयूवी700 में पहली बार लाया गया था।

दिवाली से पहले महिंद्रा थार व एक्सयूवी700 हुई महंगी, 2022 में तीसरी बार हुई वृद्धि

हाल ही में थार को नए लोगो के अपडेट के साथ लाया गया है। महिंद्रा थार के सामने हिस्से के साथ व्हील कैप्स व स्टीयरिंग व्हील पर आपको नया लोगो देखनें को मिलेगा।यह महिंद्रा एसयूवी की नई पहचान के रूप में लायी गयी है तथा लगभग सभी मॉडल्स को नए लोगो के साथ अपडेट कर दिया गया है।कंपनी के ट्विन पीक लोगो को एक्सयूवी700 में पहली बार लाया गया था।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा के वाहनों को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और इसके साथ ही कंपनी कीमत में वृद्धि भी किये जा रही है। हालांकि अभी तक इससे बिक्री बहुत प्रभावित नहीं हुई है क्योकि कंपनी के पास पर्याप्त पेंडिंग बुकिंग है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra xuv700 thar price hike september 2022 details
Story first published: Saturday, September 17, 2022, 15:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X