महिंद्रा एक्सयूवी700 खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कीमत में आई इतने की कमी

महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपनी की सबसे लोकप्रिय मॉडल में से एक है और इसकी बिक्री भी शानदार चल रही है। इस एसयूवी के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन आप एक्सयूवी700 खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी की बात है। हाल ही में कंपनी ने एक्सयूवी700 की कीमत 6000 रुपये तक कम की है, यह अभी से लागू हो चुकी है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कीमत में आई इतने की कमी

एक्सयूवी700 के पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प के एएक्स5 व एएक्स7 ट्रिम की कीमत में कमी की गयी है, अन्य वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक्सयूवी700 के पेट्रोल मॉडल में एएक्स5 मैन्युअल 5सीटर, एएक्स5 मैन्युअल 7सीटर, एएक्स7 मैन्युअल, एएक्स5 ऑटोमेटिक 5सीटर व एएक्स7 ऑटोमेटिक वैरिएंट में कमी की गयी है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कीमत में आई इतने की कमी

वहीं डीजल मॉडल में एएक्स5 मैन्युअल 5सीटर, एएक्स5 मैन्युअल 7सीटर, एएक्स7 मैन्युअल 7सीटर, एएक्स5 ऑटोमेटिक 5सीटर, एएक्स5 ऑटोमेटिक 7सीटर, एएक्स7 ऑटोमेटिक व एएक्स5 ऑटोमेटिक आल व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत में कमी की गयी है। एक्सयूवी700 मैन्युअल वर्तमान में 13,18,162 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कीमत में आई इतने की कमी

एक्सयूवी700 को कुल चार ट्रिम - एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 व एएक्स7 में उपलब्ध है। इस एसयूवी को दो इंजन विकल्प - 2.0-लीटर पेट्रोल व 2.2-लीटर डीजल में उपलब्ध कराया गया है तथा इनमें 6-स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। नए अपडेट की बात करें तो हाल ही में कंपनी ने एक्सयूवी700 में एप्पल कारप्ले भी जोड़ा है।

अन्य अपडेट

अन्य अपडेट

जुलाई के अंत में एक्सयूवी700 में एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5, एएक्स7 व एएक्स7 एल में बदलाव किये गये थे। कंपनी ने कुछ जरुरी फीचर्स इन वैरिएंट से हटा दिए थे। महिंद्रा एक्सयूवी700 के एमएक्स वैरिएंट की बात करें तो इसमें से रियर पार्किंग सेंसर, हाईट से एडजस्ट की जा कसने वाली ड्राईवर सीट, रियर स्पोइलर व फॉलो मी होम हेडलाइट हटाई गयी थी। वहीं इसके एएक्स3 ट्रिम से रियर वाइपर व डिफोगर व डोर्स व बूट-लिड के लिए सलेक्टिव अनलॉक फीचर्स हटाया गया था।

महिंद्रा एक्सयूवी700 खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कीमत में आई इतने की कमी

इसके एएक्स5 व एएक्स7 से एलईडी सिक्वेंशीयल टर्न इंडिकेटर हटा दिया गया था। इसके एएक्स7 एल मैन्युअल वैरिएंट से एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल हटा दिया गया था और सामान्य क्रूज कंट्रोल दिया गया था। इसके एएक्स7 एल ऑटो वैरिएंट में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल व स्टार्ट स्टॉप फंक्शन व एएक्स7 एल वैरिएंट में एलईडी सिक्वेंशीयल टर्न इंडिकेटर दिया गया था। इसके अलावा फीचर्स में और कोई बदलाव नहीं किये गये हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी700 खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कीमत में आई इतने की कमी

एक्सयूवी700 को 1.5 लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी है जिस वजह से इसका वेटिंग पीरियड भी लंबा हो गया है। इसके बेस एमएक्स वैरिएंट के पेट्रोल के लिए 3 महीने व डीजल के लिए 10 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है। यह इसके टॉप वैरिएंट के लिए एएक्स7 व एएक्स7 एल के लिए 16 महीनों तक जाती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा एक्सयूवी700 की बिक्री शानदार चल रही है लेकिन इस त्योहारी सीजन में अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने इसके सबसे अधिक बिकने वाले वैरिएंटस की कीमत में थोड़ी कटौती की है। अब इसका कितना लाभ कंपनी को मिलेगा यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra xuv700 price cut upto rs 6000 ax5 ax7 variant details
Story first published: Tuesday, September 13, 2022, 11:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X