Just In
- 47 min ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 1 hr ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 4 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 5 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
'रेड वुल्फ' ने पब को दिया जन्म, पहली बार पैरेंट बने 'ब्रेबो और डिएगो' के साथ चिड़ियाघर में जश्न
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Mahindra XUV700 की बुकिंग 1 लाख आंकड़ें के पार, ग्राहकों को करना होगा लंबा इंतजार
Mahindra XUV700 की बुकिंग 1 लाख के पार हो गयी है, कंपनी ने दिवाली के समय 70,000 बुकिंग प्राप्त हो गयी थी। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग 7 अक्टूबर को शुरू कर दी गयी थी और इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। पहले दिन इसे 25,000 बुकिंग मिली थी और और उसके अगले दिन 25,000 बुकिंग मिल गयी थी। ऐसे में सिर्फ दो दिन में 50,000 बुकिंग प्राप्त कर ली थी।

इसके बाद कंपनी ने एक अल्गोरिथम के तहत डिलीवरी के टाइमलाइन ग्राहकों को दिया था। पहले पेट्रोल मॉडल्स की डिलीवरी शुरू की गयी थी और उसके बाद डीजल वैरिएंट की डिलीवरी शुरू की गयी थी। अब कंपनी ने बताया कि जनवरी तक 14,000 यूनिट डिलीवर की जा चुकी है और इस एसयूवी की बढ़ती मांग को पूरा करने पर काम कर रही है।

Mahindra XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 2.2-लीटर डीजल यूनिट दिया गया है जो 153 बीएचपी पॉवर और 360 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। वहीं 2.0-लीटर का एम स्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 188 बीएचपी की पॉवर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार मैन्युअल और ऑटोमेंटिक गियरबॉक्स व ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ लाया आता है।

हाल ही में इसकी क्रैश टेस्ट रिपोर्ट सामने आई है, इसमें महिंद्रा एक्सयूवी700 ने 5 स्टार सेफ्टी प्राप्त किया है। महिंद्रा एक्सयूवी700 के जिस यूनिट का क्रैश टेस्ट किया वह एंट्री लेवल वेरिएंट थी, जिसमें दो एयरबैग, एबीएस ब्रेक और आईएसओफिक्स एंकरेज मिलते हैं। टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि महिंद्रा एक्सयूवी700 में साइड बॉडी एयरबैग, साइड हेड कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और सभी सीटिंग पोजीशन में थ्री पॉइंट बेल्ट जैसे फीचर्स को स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल कर और भी बेहतर बनाया जा सकता है।

कंपनी इस कार को कुल चार वैरिएंट में बेच रही है, जिसमें MX, AX3, AX5 और AX7 वैरिएंट शामिल है। इसके साथ ही एक्सेसरीज पैक भी उपलब्ध कराए गये हैं ताकि इसे और भी बेहतर बनाया जा सके। कंपनी औसतन 3500 यूनिट की डिलीवर कर रही है, इसमें चिप की कमी बड़ा कारण है जिस वजह से Mahindra XUV700 में कुछ फीचर्स की कमी की जा सकती है, हालांकि यह आधिकारिक तौर पर नहीं हटाने जायेंगे।

हाल ही में Mahindra XUV700 की कीमत में वृद्धि कर दी गयी है, कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में 46,000 रुपये से लेकर 81,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है। एक्सयूवी700 के पेट्रोल वर्जन की कीमत में 75,000 रुपये तक व एक्सयूवी700 डीजल की कीमत में 81,000 रुपये की वृद्धि हुई है जिस वजह से इस एसयूवी के टॉप वैरिएंट की कीमत 23.80 लाख रुपये हो गयी है।

इसकी कीमत में 8 अक्टूबर को 40,000 से 50,000 रुपये तक वृद्धि की गयी थी, अब इस एसयूवी की कीमत में वृद्धि की गयी है। अब Mahindra XUV700 की शुरूआती कीमत 12.95 लाख रुपये हो गयी है और टॉप वैरिएंट की कीमत 23.80 लाख रुपये हो गयी है। कंपनी के सिर्फ 50,000 बुकिंग को कीमत वृद्धि से सुरक्षा मिलने वाली है, बाकि सब को जब डिलीवरी मिलेगी तब वह कीमत चुकानी होगी।

हाल ही में Mahindra XUV700 के एक नए वैरिएंट को टेस्ट करते देखा गया है, सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसके डिजाईन को वैसा ही रखा गया है, अनुमान है कि कंपनी इसके 6 सीटर वैरिएंट को लाने वाली है और यह वहीं वैरिएंट हो सकती है। सामने आई तस्वीरों से देखा जा सकता है कि इसमें डिजाईन के साथ फीचर्स को भी वैसा ही रखा गया है, इसमें अलॉय व्हील देखनें को मिलते हैं। इसके साथ ही लाइटिंग, रूफ रेल जैसे चीजों को भी वैसा ही रखा गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
महिंद्रा एक्सयूवी700 को लंबे वेटिंग पीरियड के बावजूद भी इस एसयूवी को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. ग्राहकों अब भी इस एसयूवी को पसंद कर रहे हैं जिस कारण से इस एसयूवी ने एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है.