महिंद्रा एक्सयूवी700 7-सीटर बनाम टाटा हैरियर: जाने कौन सी एसयूवी आपके लिए है बेहतर

महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपनी की एक शानदार एसयूवी है जो कि 6 व 7-सीटर विकल्प में उपलब्ध है, वहीं इसे टाटा मोटर्स की हैरियर भी एक लोकप्रिय एसयूवी है जो ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ रखती है। आज हम आपके लिए महिंद्रा एक्सयूवी700 7-सीटर की टाटा हैरियर से तुलना लेकर आये हैं। दोनों एसयूवी में कीमत, इंजन, आकार मामलें में कौन सी बेस्ट है? आइये जानें

कीमत

कीमत

महिंद्रा एक्सयूवी700 7-सीटर का पेट्रोल वैरिएंट 17,43,900 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है जो 23,09,901 रुपये तक जाती है। वहीं इसका डीजल वैरिएंट 18,08,900 रुपये से शुरू होता है जो कि टॉप वैरिएंट के लिए 21,99,900 रुपये तक जाता है। डीजल में यह सिर्फ तीन वैरिएंट में उपलब्ध है, वहीं हैरियर सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है और कुल 8 वैरिएंट में उपलब्ध है। टाटा हैरियर की कीमत 14,69,900 रुपये से शुरू होकर 20,60,900 रुपये तक जाती है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 7-सीटर बनाम टाटा हैरियर: जाने कौन सी एसयूवी आपके लिए है बेहतर

वहीं एक्सयूवी700 7-सीटर का डीजल ऑटो 19,83,900 रुपये से शुरू होकर 24,94,901 रुपये तक जाती है, इसमें कुल 5 वैरिएंट का विकल्प दिया गया है। वहीं हैरियर का डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट 17,39,900 रुपये से शुरू होकर 21,90,900 रुपये तक जाती है। हैरियर डीजल ऑटोमेटिक को कुल 6 वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

इंजन

इंजन

महिंद्रा एक्सयूवी700 7-सीटर को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 200 बीएचपी का पॉवर व 380 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं इस एसयूवी में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 185 बीएचपी का पॉवर व 420 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 7-सीटर बनाम टाटा हैरियर: जाने कौन सी एसयूवी आपके लिए है बेहतर

वहीं टाटा हैरियर को सिर्फ डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसका मैन्युअल व ऑटोमेटिक क्रमशः 16.35 किमी/लीटर व 14.63 किमी/लीटर का माइलेज [रदान करता है।

आकार

आकार

महिंद्रा एक्सयूवी700 7-सीटर की लंबाई 4695 मिमी, चौड़ाई 1890 मिमी, ऊंचाई 1755 मिमी व व्हीलबेस 2750 मिमी रखा गया है। इसमें 60-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और पहिये के आकार की बात करें तो इसके बेस में 235/65 R17 व टॉप में 235/60 R18 टायर दिए गये हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी700 7-सीटर बनाम टाटा हैरियर: जाने कौन सी एसयूवी आपके लिए है बेहतर

टाटा हैरियर की बात करें तो लंबाई 4598 मिमी, चौड़ाई 1894 मिमी, ऊंचाई 1706 मिमी व व्हीलबेस 2741 मिमी रखा गया है। इसमें 50-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और पहिये के आकार की बात करें तो इसके बेस में 235/70 R17 व टॉप में 235/60 R18 टायर दिए गये हैं। इस एसयूवी में 205 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस व 425-लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

कीमत के लिहाज से टाटा हैरियर बाजी मार जाती है लेकिन यह 5-सीटर एसयूवी है, उस हिसाब से कीमत सही है। वहीं इंजन व आकार के मामलें में एक्सयूवी700 की 7-सीटर आगे है। ऐसे में अगर बजट में है तो हैरियर बेहतर विकल्प है लेकिन बजट थोड़ी बढ़ा सकते है तो एक्सयूवी700 बेहतर विकल्प है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra xuv700 7 seater vs tata harrier comparison price engine details
Story first published: Monday, October 17, 2022, 14:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X