महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक भारत में सितंबर में होगी लॉन्च, उससे पहले जानें फीचर्स, रेंज आदि के बारें में

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक को भारत में सितंबर में लॉन्च हो सकती है। कंपनी की यह भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है और इसकी बिक्री अगले साल के शुरुआत में शुरू की जा सकती है। महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कांसेप्ट को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था और अब अंततः इसे प्रोडक्शन वर्जन में लाया जा रहा है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक भारत में सितंबर में होगी लॉन्च, उससे पहले जानें फीचर्स, रेंज आदि के बारें में

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक को बीते कुछ महीने से भारतीय सड़क पर खूब टेस्ट किया जा रहा है और इसके प्रोडक्शन वर्जन की कई तस्वीरें सामने आ चुकी है। ऐसे में अब कंपनी जल्द ही बाजार में पेश करने वाली है और बिक्री के योजनाओं का खुलासा भी कर सकती है। कंपनी आने वाले वर्षों में कई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने वाली है और यह उनमें से पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक भारत में सितंबर में होगी लॉन्च, उससे पहले जानें फीचर्स, रेंज आदि के बारें में

माना जा रहा था कि कंपनी इसके प्रोडक्शन वर्जन का खुलासा 15 अगस्त को करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अब खबर है कि इसे चेन्नई में सितंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस बात को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। कंपनी की रिसर्च वैली चेन्नई में स्थित है, ऐसे में कंपनी नए वाहनों का खुलासा वहीं करती है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक भारत में सितंबर में होगी लॉन्च, उससे पहले जानें फीचर्स, रेंज आदि के बारें में

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक का उत्पादन इस साल के अंत तक शुरू किया जाएगा और इसकी डिलीवरी अगले साल के शुरुआत में की जा सकती है। माना जा रहा है कि 5 जनवरी से 10 जनवरी, 2023 तक होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में महिंद्रा की एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत की घोषणा की जा सकती है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक भारत में सितंबर में होगी लॉन्च, उससे पहले जानें फीचर्स, रेंज आदि के बारें में

इसे Mahindra Electric Scalable and Modular Architecture (MESMA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक 350V पावरट्रेन से लैस थी और एक अधिक शक्तिशाली 380V संस्करण के बाद में लाइन-अप में शामिल होने की उम्मीद है। यह भी जानकारी सामने आई थी कि प्रोडक्शन वर्जन पर दो बैटरी पैक की पेशकश की जाएगी, जिसमें लोवर वर्जन की कीमत टाटा नेक्सन ईवी के बराबर होगी।

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक भारत में सितंबर में होगी लॉन्च, उससे पहले जानें फीचर्स, रेंज आदि के बारें में

वर्तमान में, महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज में ई-वेरिटो कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सेडान बेच रही है। हालांकि, यह ईवी सरकारी एजेंसियों और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए उपलब्ध है, यह निजी व्यक्तिगत खरीदारों के लिए उपलब्ध नहीं की गई है। अब कंपनी सीधे एक बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी से शुरुआत करने जा रही है और एक्सयूवी400 का नंबर पहला होगा।

नई इलेक्ट्रिक एसयूवी

नई इलेक्ट्रिक एसयूवी

इसके अलावा कंपनी और भी कई नए इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने वाली है जिसमें से 4 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया गया है। इसमें एक्सयूवी.ई8, एक्सयूवी.ई9, बीई.05, बीई.07 शामिल है जिन्हें क्रमशः दिसंबर 2024, अप्रैल 2025, अक्टूबर 2025, अक्टूबर 2026 में लाया जाएगा।

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक भारत में सितंबर में होगी लॉन्च, उससे पहले जानें फीचर्स, रेंज आदि के बारें में

कंपनी के सभी वाहनों को INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, इसके साथ ही कंपनी इन वाहनों के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग का लक्ष्य लेकर चल रही है। इन सभी वाहनों की बैटरी क्षमता 60 - 80 kWh के बीच होने वाली है। वहीं यह वाहन 175 kW फ़ास्ट चार्जिंग के साथ सिर्फ 30 मिनट के भीतर ही 0 से 80% चार्ज हो जायेंगे।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा भले ही देश में इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने में पीछे रह गयी हो लेकिन कंपनी अब पूरी तैयारी के साथ आ रही है. कंपनी सबसे पहले एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक को लाने जा रही है, ऐसे में यह मॉडल ही कंपनी की इलेक्ट्रिक मॉडल्स की दिशा व दशा तय करने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra xuv400 electric suv to be launched in september 2022 details
Story first published: Tuesday, August 16, 2022, 10:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X