Just In
- 1 hr ago
जॉन अब्राहम के पास है इन खतरनाक सुपर बाइक्स का गैराज, कलेक्शन देख रहीसी हो तो ऐसी
- 14 hrs ago
टाटा मोटर्स ने शुरू की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, 133 शहरों में हाथों हाथ मिलेगी कार
- 15 hrs ago
हुंडई की बिक्री से थर्राई टाटा… लेकिन इस कंपनी ने मार ली बाजी, देखें जनवरी 2023 की कार सेल्स
- 17 hrs ago
ओकाया ईवी की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर हुआ जारी, इस दिन हो रही लॉन्च पर कीमत आई सामने; जानें
Don't Miss!
- Technology
खरीदें बेस्ट स्मार्टफोन, सैमसंग ,iPhone, Pixel, iQOO के साथ कई ऑप्शन शामिल
- News
औरत की जगह प्रेग्नेंट हो गया पुरुष, इसी मार्च में पहले बच्चे को जन्म देने वाला है कपल, PHOTOS
- Finance
UP government scheme : मिलता है Free लैपटॉप, जानिए कैसे
- Movies
Kangana Ranaut ने शादी से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के लिए किया ऐसा पोस्ट!
- Lifestyle
ट्विन बेबी का राइमिंग नाम का फैशन हो गया है पुराना, इस तरह बच्चों के नाम करें सलेक्ट
- Education
HBSE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तिथियां बदली, देखें नई डेट शीट
- Travel
ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको मिलेंगी वीरता से लेकर प्रेम की निशानी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Mahindra Thar का टू-व्हील ड्राइव वर्जन हुआ कन्फर्म, कीमत में मिलेगी Creta और Seltos को टक्कर
महिंद्रा थार (Mahindra Thar) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑफ-रोडर एसयूवी है। ऑफ-रोडर होने के चलते कंपनी इसे फोर-व्हील ड्राइव (4WD) वर्जन में पेश करती है। हालाँकि, अब कंपनी जल्द ही इसे टू-व्हील ड्राइव (2WD) वर्जन में भी पेश करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, महिंद्रा थार का टू-व्हील ड्राइव वर्जन किफायती होगा और रियर व्हील ड्राइव होगा।
अपडेट होगा इंजन
जानकारी यह भी है कि टू-व्हील ड्राइव वर्जन को 1.5 लीटर डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है। कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल एक्सयूवी 300 (XUV 300) में कर रही है। हालाँकि, थार में इस इंजन को AdBlue फ्लूइड के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 116 बीएचपी की पॉवर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

टू-व्हील ड्राइव वर्जन में पॉवर 15 बीएचपी कम होगा लेकिन टॉर्क आउटपुट में बदलाव नहीं होगा। बता दें कि थार टू-व्हील ड्राइव वर्जन फोर-व्हील ड्राइव के मुकाबले वजन में हल्की होगी लेकिन परफॉर्मेंस में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा।
सूत्रों के अनुसार, महिंद्रा थार के टू-व्हील ड्राइव वर्जन को बेस वेरिएंट में उपलब्ध करेगी जिनकी कीमत काफी सस्ती होगी। टू-व्हील ड्राइव होने के वजह से महिंद्रा थार अन्य किफायती एसयूवी को टक्कर देगी। इसके अलावा इस वर्जन को खरीदने पर ग्राहक टैक्स में मिलने वाले रियायतों का भी लाभ उठा सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक, थार का टू-व्हील ड्राइव वर्जन डीलरशिप में पहुँचने लगा है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इसके लॉन्च ला ऐलान जल्द ही कर सकती है।
नए फीचर्स से होगी लैस
फीचर्स के मामले में थार टू-व्हील ड्राइव मौजूदा फोर-व्हील ड्राइव के समान ही रहेगी। हालांकि, टू-व्हील ड्राइव में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और लॉक/अनलॉक बटन दिया जाएगा जो सेंटर कंसोल पर होगा। इसके अलावा सभी फीचर्स के फोर-व्हील ड्राइव के समान रहने की उम्मीद है।
महिंद्रा थार में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, अलॉय व्हील्स, हार्ड/सॉफ्ट रूफटॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ISOFIX माउंट्स के साथ फॉरवर्ड-फेसिंग रियर सीट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
फीचर्स से भरपूर होने के साथ महिंद्रा थार एक सेफ एसयूवी भी है। इसे ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। महिंद्रा थार की कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होकर 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी इसे 5-डोर वर्जन (Mahindra Thar 5 Door) में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।