Just In
- 45 min ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 1 hr ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 4 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 5 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
'रेड वुल्फ' ने पब को दिया जन्म, पहली बार पैरेंट बने 'ब्रेबो और डिएगो' के साथ चिड़ियाघर में जश्न
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
नई महिंद्रा स्काॅर्पियो का नया टीजर हुआ जारी, फ्रंट ग्रिल और साइड प्रोफाइल की दिखी झलक
प्रमुख भारतीय कार निर्माता महिंद्रा अपनी नई स्कॉर्पियो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कुछ दिनों पहले नई स्कॉर्पियो का टीजर जारी करने के बाद कंपनी ने अब एक नया टीजर जारी किया है जिसमें आगामी स्कॉर्पियो का फ्रंट और साइड लुक की झलक दिखाई गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके डिजाइन का पूरी तरह खुलासा न करते हुए सस्पेंस बनाए रखा है।

मिल सकता है 2.2 लीटर डीजल इंजन
महिंद्रा ने इस टीजर में नई स्कॉर्पियो को एसयूवी का 'बिग डैडी बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो को 2.2-लीटर डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है। यह इंजन 130 बीएचपी की पॉवर जनरेट करेगा और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि यह 2.0-लीटर एम-स्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश की जाएगी जो 150 बीएचपी की पॉवर और 320 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

मिल सकता है 2.2 लीटर डीजल इंजन
महिंद्रा ने इस टीजर में नई स्कॉर्पियो को एसयूवी का 'बिग डैडी बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो को 2.2-लीटर डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है। यह इंजन 130 बीएचपी की पॉवर जनरेट करेगा और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि यह 2.0-लीटर एम-स्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश की जाएगी जो 150 बीएचपी की पॉवर और 320 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार की जा रही है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि नई स्कॉर्पियो फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) हो सकती है। इस हिसाब से यह महिंद्रा की पहली एसयूवी होगी जिसे फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया है।

आपको बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो डी-सेगमेंट की एसयूवी है। इसे सबसे पहले 2002 में लॉन्च किया गया था और यह 20 सालों से भारतीय बाजार में बेची जा रही सबसे लंबी चलने वाली मॉडल है। इस दौरान कंपनी ने स्कॉर्पियो के डिजाइन और फीचर्स में कई बदलाव किये हैं।

डिजाइन में बड़ा बदलाव
टीजर में नई स्कॉर्पियो के एलईडी ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी फॉग लैंप्स को आंशिक रूप से दिखाया गया है। हालांकि, नई स्कॉर्पियो के टेस्ट मॉडल में क्रोम ग्रिल और नए लोगो के साथ-साथ साइड-स्टेप्स, रूफ रेल, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और रियर स्पॉइलर जैसी कई जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं।

शानदार फीचर्स से है लैस
नई स्कॉर्पियो इंटीरियर की कुछ जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं। इसका इंटीरियर पिछली पीढ़ी के मॉडल से बिलकुल अलग है। यह अब एक बड़े लैंडस्केप-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। सेंटर कंसोल पर डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स के कंट्रोल्स दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी एक बड़ा अपडेट दिया गया है। अब इसमें रंगीन एमआईडी के साथ फिजिकल डायल-बेस्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

स्कॉर्पियो में नई महिंद्रा थार की तरह टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), सीट बेल्ट रिमाइंडर और फ्रंट टायर एंगल वार्निंग भी दिया गया है। साथ ही, इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग देने की उम्मीद भी की जा सकती है। इसमें महिंद्रा थार के जैसा रूफ-माउंटेड स्पीकर और एक्सयूवी700 के जैसा बड़ा सनरूफ दिया जा सकता है।

इन कारों से होगा मुकाबला
भारत में एसयूवी सेगमेंट की किंग कही जाने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो, लॉन्च होने के बाद किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर, निसान किक्स, टाटा हैरियर, फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी मॉडलों को टक्कर देगी। नई स्कॉर्पियो को महिंद्रा के इनडिजाइन स्टूडियो (मुंबई) और महिंद्रा रिसर्च वैली (चेन्नई) में तैयार किया गया है।