महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बनाम टाटा सफारी बनाम एमजी हेक्टर प्लस: जानें कौन सी मॉडल है बेहतर?

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को भारतीय बाजार में 27 जून को लॉन्च किया जाना है लेकिन उसके पहले हम आपके लिए इसके मुख्य प्रतिस्पर्धी टाटा सफारी व एमजी हेक्टर प्लस से तुलना लेकर आये हैं. दोनों ही एक बड़ी एसयूवी है और ढेर सारे फीचर्स, उपकरण व दमदार इंजन के साथ आती है। कंपनी जहां स्कॉर्पियो एन को एक नए अवतार में लेकर आने वाली है ऐसे में आइये जानते हैं प्रतिस्पर्धियों के सामने कहां टिकने वाली है।

आकार

आकार

महिंद्रा स्कार्पियो एन

  • लंबाई: 4662 मिमी
  • चौड़ाई: 1917 मिमी
  • ऊंचाई: 1870 मिमी
  • व्हीलबेस: 1750 मिमी
  • टाटा सफारी

    टाटा सफारी

    लंबाई: 4661 मिमी

    चौड़ाई: 1894 मिमी

    ऊंचाई: 1786 मिमी

    व्हीलबेस: 2741 मिमी

    एमजी हेक्टर प्लस

    एमजी हेक्टर प्लस

    लंबाई: 4720 मिमी

    चौड़ाई: 1835 मिमी

    ऊंचाई: 1760 मिमी

    व्हीलबेस: 2750 मिमी

    इंजन

    इंजन

    महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन

    इंजन: 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल/2.2-लीटर डीजल

    गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक

    टाटा सफारी

    टाटा सफारी

    इंजन: 2.0 लीटर डीजल

    पॉवर: 170 बीएचपी

    टार्क: 350 न्यूटन मीटर

    गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक

    एमजी हेक्टर प्लस

    एमजी हेक्टर प्लस

    इंजन: 1.5-लीटर पेट्रोल/2.0-लीटर डीजल

    पॉवर: 143 बीएचपी/170 बीएचपी

    टार्क: 250 न्यूटन मीटर/350 न्यूटन मीटर

    गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैन्युअल, सीवीटी/6-स्पीड मैन्युअल

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को भारतीय बाजार में 27 जून को लॉन्च किया जाना है लेकिन उसके पहले हम आपके लिए इसके मुख्य प्रतिस्पर्धी टाटा सफारी व एमजी हेक्टर प्लस से तुलना लेकर आये हैं. दोनों ही एक बड़ी एसयूवी है और ढेर सारे फीचर्स, उपकरण व दमदार इंजन के साथ आती है। कंपनी जहां स्कॉर्पियो एन को एक नए अवतार में लेकर आने वाली है ऐसे में आइये जानते हैं प्रतिस्पर्धियों के सामने कहां टिकने वाली है।

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को 4 व्हील ड्राइव के विकल्प में लाने वाली है और इसके वैरिएंट का नाम सामने आ गया है। कंपनी इसे महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 4एक्सप्लोर नाम से लाने वाली है। कंपनी इस वैरिएंट में पेट्रोल व डीजल दोनों में लाने वाली है। ऐसे में लॉन्च होने के बाद हम इसके ऑफ-रोड वैरिएंट सहित कीमत, फीचर्स आदि की भी तुलना लायेंगे।

    ड्राइवस्पार्क के विचार

    ड्राइवस्पार्क के विचार

    इस प्रतिस्पर्धा में एमजी हेक्टर प्लस सबसे लंबी मॉडल है, वहीं आगामी स्कॉर्पियो एन सबसे चौड़ी व ऊंची कार होने वाली है। वहीं ध्यान देने वाली बात है कि स्कॉर्पियो एन सहित सभी मॉडल 6 व 7-सीटर विकल्प में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra scorpio n vs tata safari vs mg hector plus comparison details
Story first published: Friday, June 17, 2022, 11:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X