Just In
- 6 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 6 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 7 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 7 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
अलौकिक कृष्णवटः कान्हा ने छुपाया था माखन, भगवान के स्पर्श से आज भी कटोरी-चम्मच बनकर उगते हैं पत्ते
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Mahindra Scorpio-N के किस वेरिएंट में हैं कौन से फीचर्स, यहां जानें
महिंद्रा ने आखिरकार भारत में नई स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) को लॉन्च कर दिया है। नई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी भारत में 11.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है, जबकि इसके टॉप ट्रिम की कीमत 19.49 लाख रुपये तक जाती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार लागू हैं। कंपनी 5 जुलाई से 30 शहरों में नई स्कॉर्पियो की टेस्ट राइड शुरू करने वाली है। वहीं, इसकी बुकिंग 30 जुलाई से शुरू की जाएगी। कार निर्माता ने खुलासा किया है कि बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी और डिलीवरी की तारीख वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी।

महिंद्रा ने कहा है कि आज घोषित कीमतें केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए हैं। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को पांच ट्रिम - Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में पेश किया गया है। आइये जानते हैं स्कॉर्पियो-एन में वेरिएंट के अनुसार क्या फीचर्स मिल रहे हैं -

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z2
Z2 वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग (केवल पेट्रोल), दूसरी पंक्ति के एसी वेंट, सिग्नेचर डुअल बैरल हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी टेललैंप्स और वाट्स लिंकेज के साथ पेंटा लिंक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z4
Z4 ट्रिम 175 बीएचपी पॉवर देने वाले डीजल इंजन के साथ आता है जिसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और वैकल्पिक 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम भी मिलता है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दूसरी पंक्ति में एसी, क्रूज कंट्रोल, फुल फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग (केवल डीजल), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z6
नई स्कॉर्पियो-एन के Z6 ट्रिम में 175 बीएचपी डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसकी फीचर्स में एंटी-पिंच के साथ इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा के साथ एड्रेनोएक्स, नेविगेशन के साथ 20.32 सेमी इंफोटेनमेंट, 17.78 सेमी ड्राइवर इनफार्मेशन डिस्प्ले, व्हाट3वर्ड्स (डब्ल्यू 3 डब्ल्यू) एलेक्सा सक्षम ईएससी, ड्राइवर मोड, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z8
Z8 ट्रिम में नई कॉफी ब्लैक लेदरेट इंटीरियर, पुश बटन स्टार्ट, पैसिव कीलेस एंट्री, पावर फोल्ड ORVM, 4Xplor - इंटेलिजेंट टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, साइड और कर्टन एयरबैग, रियर एसी के साथ डुअल जोन FATC, डबल बैरल एलईडी हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा एलईडी डीआरएल, एलईडी कॉर्नरिंग लाइट, रियर कैमरा और आर 17 और आर 18 अलॉय व्हील्स का विकल्प भी दिया गया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z8 L
रेंज-टॉपिंग Z8 L ट्रिम विशेष रूप से पावर्ड सीट, 12 स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम, कैप्टन सीट्स ऑप्शन, फ्रंट कैमरा, ड्राइवर ड्राय डिटेक्शन, फ्रंट पार्क असिस्ट सेंसर और वायरलेस चार्जिंग (4WDAT) के साथ पेश किया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
स्कॉर्पियो-एन कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसमें छह एयरबैग्स के साथ, एबीएस, ईएससी, ड्राइवर ड्राउजिनेश डिटेक्शन, हिल होल्ड डिटेक्शन के साथ कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। फिलहाल, स्कॉर्पियो-एन का क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है। उम्मीद है कि नई स्कॉर्पियो क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग लाने में कामयाब रहेगी।