Just In
- 34 min ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 53 min ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
- 2 hrs ago
मारुति अल्टो के10 बनाम रेनॉल्ट क्विड: कौन सी है बेस्ट?
- 2 hrs ago
साउथ के अभिनेता फहाद फासिल ने खरीदी लेम्बोर्गिनी उरुस, सड़क पर चलाते वीडियो वायरल
Don't Miss!
- Finance
बुरी खबर : UPI पेमेंट पर लग सकता है चार्ज, RBI कर सकता है फैसला
- News
धनश्री वर्मा ने 'चहल' सरनेम हटाने के बाद की पहली पोस्ट, लिखा- एक राजकुमारी अपने दर्द को...
- Movies
अनुपम खेर ने कार्तिक आर्यन के साथ शेयर की सेल्फी - लिखा इस साल के केवल दो ही सुपरस्टार
- Technology
Voltas का आजादी महोत्सव ऑफर: अब पुराने AC के बदले घर लाएं नया Split AC
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Education
JEE Advanced Admit Card 2022 Download Link जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Lifestyle
ब्राइडल ईयररिंग्स: अपने बेस्ट डे के लिए वेडिंग ड्रेस के साथ चुने ये स्टाइलिस्ट और ट्रेडिशनल झुमके
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
महिंद्रा स्कार्पियो-एन का इंतजार अब हुआ खत्म, आज से ले सकते है देश भर में टेस्ट ड्राइव
महिंद्रा स्कार्पियो-एन की टेस्ट ड्राइव देश के 30 प्रमुख शहरों में शुरू कर दी गयी है, इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को इसे अपाने कार्ट में डालने का मौका दिया है। महिंद्रा स्कार्पियो-एन की बुकिंग 30 जुलाई को शुरू की जानी है उससे पहले ग्राहक इसे अपना बना सकते हैं, कंपनी ने इसे 11.99 लाख रुपये की कीमत पर लाया है। इसकी डिलीवरी त्योहारी सीजन में शुरू की जायेगी।

महिंद्रा स्कार्पियो-एन को लाये जाने से खूब चर्चा में है ऐसे में जो ग्राहक इसे खरीदने में दिलचस्पी रखते है उनके लिए कंपनी ने कार्ट में इसे जोड़ने का विकल्प दिया है। यह एक तरह से प्री रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है और बुकिंग शुरू होने पर ऐसे ग्राहकों तरजीह दी जायेगी। कंपनी जब भी इसकी बुकिंग शुरू करेगी तो कार्ट में जोड़े गये ग्राहकों को पहले मौका देगी।

टेस्ट ड्राइव शुरू
महिंद्रा स्कार्पियो-एन की टेस्ट ड्राइव अब 30 शहरों में शुरू कर दी गयी है और 15 जुलाई तक देश भर में शुरू कर दी जायेगी। वर्तमान में दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता जैसे शहर के ग्राहक इसकी टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। इसके लिए आप सीधे डीलरशिप जा सकते है या फिर पहले से ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है और किस वैरिएंट, इंजन व गियरबॉक्स को टेस्ट करना चाहते है इसकी जानकारी दे सकते हैं।

महिंद्रा स्कार्पियो-एन को 27 जून को लाया गया था और इसकी टेस्ट ड्राइव आज से शुरू की गयी है। इसके बाद 30 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू की जायेगी, वहीं ग्राहक 15 अगस्त तक इस एसयूवी के वैरिएंट के चुनाव में बदलाव कर सकते हैं। इसके कुछ हफ्त्तों बाद डिलीवरी की जानकारी दी जायेगी और उसके बाद त्योहारी सीजन में इसकी डिलीवरी शुरू की जायेगी।

महिंद्रा स्कार्पियो-एन को 27 जून को लाया गया था और इसकी टेस्ट ड्राइव आज से शुरू की गयी है। इसके बाद 30 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू की जायेगी, वहीं ग्राहक 15 अगस्त तक इस एसयूवी के वैरिएंट के चुनाव में बदलाव कर सकते हैं। इसके कुछ हफ्त्तों बाद डिलीवरी की जानकारी दी जायेगी और उसके बाद त्योहारी सीजन में इसकी डिलीवरी शुरू की जायेगी।

बतातें चले कि अभी जिस कीमत की घोषणा की गयी है वह पहले 25,000 बुकिंग के लिए वैध है। इसके बाद कीमत में कितनी वृद्धि की जायेगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। कंपनी ने स्कॉर्पियो-एन को 5 वैरिएंट में लाया है जिसमें जेड2, जेड4, जेड6, जेड8 व जेड8 एल शामिल है। इसके साथ ही इस एसयूवी को दो इंजन विकल्प, दो गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

कंपनी ने इसमें 2 व्हील ड्राइव के साथ साथ 4 व्हील ड्राइव का भी विकल्प दिया है जिसे 4एक्सलोर नाम दिया गया है। बतातें चले कि इसमें 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन का मिलता है जो 200 बीएचपी की पॉवर व 270 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दो स्टेट विकल्प में मिलता है। इसका लोवर वर्जन 132 बीएचपी का पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

वहीं इसका हायर वर्जन 175 बीएचपी व 370 न्यूटन मीटर टार्क के साथ आता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जाएगा। इसके साथ ही 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा, यह पेट्रोल व डीजल इंजन दोनों में मिलता है। इसमें 6-सीट व 7-सीट दोनों का विकल्प दिया जाएगा। 6-सीटर में कैप्टन सीट व 7-सीटर में बेंच विकल्प दिया जायेगा।

ड्राइवस्पार्क के विचार
महिंद्रा स्कार्पियो-एन को लाये जाने के बाद से ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसे में बुकिंग के आंकड़ें शानदार हो सकते हैं. वैसे तो बुकिंग 30 जुलाई से शुरू की जायेगी लेकिन कई डीलरशिप पर पहले से इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। अब कंपनी को इसके वेटिंग पीरियड को सीमित रखने पर ध्यान देना होगा।