महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी आज से शुरू, जानिए सबसे पहले किन ग्राहकों को मिलेगी

नवरात्रि के मौके पर महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसके लॉन्च के दौरान ही कहा था कि वह स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू करेगी। स्कॉर्पियो एन ने 30 मिनट में 1 लाख बुकिंग के साथ नया रिकॉर्ड भी बना चुकी है। कंपनी ने इस साल दिसंबर तक स्कॉर्पियो एन की 20,000 यूनिट को डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी आज से शुरू, जानिए सबसे पहले किन ग्राहकों को मिलेगी

कंपनी सबसे पहले उन ग्राहकों को डिलीवरी देगी, जिन्होंने इसका टॉप वैरिेएंट- जेड8L बुक किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी इसी का प्रोडक्शन तेजी से कर रही है। महिंद्रा ने पहले ही बता दिया था कि वह जेड8L के प्रोडक्शन को प्राथमिकता देगी।

कितनी है कीमत

कितनी है कीमत

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को चेन्नई की महिंद्रा की रिसर्च वैली में तैयार किया गया है। नई स्कॉर्पियो का डिजाइन महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो में तैयार हुआ है।

पांच वैरिएंट में उपलब्ध है स्कॉर्पियो-एन

पांच वैरिएंट में उपलब्ध है स्कॉर्पियो-एन

कंपनी ने स्कॉर्पियो एन एसयूवी के इस नए वर्जन को 27 जून को बाजार में लॉन्च किया था। इसे पांच वैरिएंट जेड2, जेड4, जेड6, जेड8, जेड8एल में पेश किया गया था। स्कॉर्पियो-एन को डीजल और पेट्रोल इंजनों में उतारा गया है। यह दोनों इंजनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलती है। वहीं, फोर व्हील ड्राइव फीचर सिर्फ जेड4, जेड8, जेड8L के डीजल इंजन वाले विकल्प मिलता है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी आज से शुरू, जानिए सबसे पहले किन ग्राहकों को मिलेगी

इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में इंस्ट्रूमेंट कंसोल पूरी तरह से डिजिटल दिया गया है। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। एसयूवी में सी-शेप्ड डे-टाइम रनिंग एलईडी और फ्रंट बंपर पर एलईडी फॉग लैंप, डायनामिक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई स्कॉर्पियो एन में 6 एयरबैग मिलते हैं साथ ही वॉयस कमांड और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी आज से शुरू, जानिए सबसे पहले किन ग्राहकों को मिलेगी

स्कॉर्पियो-एन में पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प उपलब्ध है। इसका 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी की पॉवर के साथ 270 एनएम का टार्क प्रदान करता है। वहीं 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दो स्टेट विकल्प में मिलता है। इसका लोवर वर्जन 132 बीएचपी का पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टार्क देता करता है। वहीं इसका हायर वर्जन 175 बीएचपी व 370 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प दिया गया है।

कितने महीने है स्कॉर्पियो एन की वेटिंग पीरियड

कितने महीने है स्कॉर्पियो एन की वेटिंग पीरियड

स्कॉर्पियो एन जेड2 का वेटिंग पीरियड पेट्रोल और डीजल, दोनों वैरिएंट के लिए करीब 22 महीने का है। वहीं स्कॉर्पियो-एन जेड4 का वेटिंग पीरियड भी दो साल से थोड़ा कम है। जबकि स्कॉर्पियो जेड6 और जेड8 पर दो साल का वेटिंग पीरियड है। जेड6 में सनरूफ, ड्राइव मोड और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स मिल जाते हैं

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी आज से शुरू, जानिए सबसे पहले किन ग्राहकों को मिलेगी

जबकि जेड8 में लेदर इंटीरियर, पावर्ड मिरर और कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। स्कॉर्पियो एन जेड8एल पर सबसे कम करीब 18 महीने का वेटिंग पीरियड है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा के इस स्कॉर्पियो का ग्राहक काफी समय से इंतजार था जो कि अब खत्म हो गया है। हालांकि इसके वेटिंग पीरियड बढ़ने से कई लोगों को यह एसयूवी देरी से मिलेगी। यह कंपनी की तीसरी मॉडल है जिसका इतना लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसे जल्द से जल्द कम करने के लिए कंपनी को प्रोडक्शन बेहतर करना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra scorpio n deliveries begin these customers to get first details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X